Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

कोयंबटूर यात्रा गाइड Coimbatore travel guide

Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 
Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore

तमिलनाडु का एक आकर्षित पर्यटन शहर जो जाना जाता है Coimbatore tourist places ,Coimbatore tourism जिसमे आज आपलोग को places to visit in Coimbatore के बारे में बताएँगे कोयंबटूर  एक पर्यटन स्थल है एक बेहत आकर्षक जगह है जो पर्यटक को अपनी और आकर्षित करती है यहाँ पर कई ऐसे बेहत रोमांचिक जगह और प्राचीन मंदिर स्थित है जैसे पेरुर मंदिर ,बाटनिकल गार्डन,उटी,और नीलगिरी बेहत देखने योग्य जगह है | इसके साथ ही यहाँ की संस्कृति एवं त्योहारों का अपना ही मजा है यहाँ पर आने का सबसे अच्छा समय अक्तूबर से मार्च तक तक का होता है आप अपने परिवार के साथ इस जगह एक बेहतरीन यात्रा का अनुभव कर सकते हैं |

 

कोयंबटूर में घूमने के लिए  05  जगह  (Best places to visit in Coimbatore)

Coimbatore तमिलनाडु का सबसे प्यारा जगह है जहाँ पर्यटक बार बार आना पसंद करते हैं दक्षिण भारत की सबसे लोकप्रिय एवं इसे दक्षिण भारत का मानचेस्टर भी कहा जाता है | चलिए कुछ ऐसे बेहतरीन जगह के बारे में जानते हैं जिसे Best places to visit in Coimbatore  प्रमुख आकर्षण भी कहा सकता है

Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

  1. मारुडामलाई मंदिर: जिसे यहाँ के लोग भगवान मुरुगन को पूजते हैं |
  2. पेरूर पाटीस्वरा मंदिर: ऐतिहासिक एवं अपने प्राचीन बास्तु कला के प्रसिद्ध  है |
  3. ब्लैक थंडर वाटर पार्क: परिवार के साथ आप इस पार्क में घंटो समय बिता सकते हैं यह पार्क नीलगिरी पहाड़ो के तलहटी पर बनाया गया है |
  4. अनामलाई टाइगर रिजर्व: जंगल प्रेमी के लिए यह अनामलाई टाइगर रिजर्व जगली जानवर एवं जंगल को करीब से जानने के लिए बेहत खास है |
  5. कोवई कुत्रालम जलप्रपात: कोयम्बतूर शहर से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी में स्थित एक खुबसूरत जलप्रपात है |

Things to do in Coimbatore |Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore

यदि आप तमिलनाडु की यात्रा में है और आपने Coimbatore में stay किये हैं तो चलिए जानते हैं की Coimbatore में Things to do in Coimbatore क्या दिलचस्प गतिविधियाँ कर सकते हैं

Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

  • प्रकृति की सैर जब आप Coimbatore की यात्रा में हैं सबसे पहले आप वहां की पर्यटन के बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे ऐसे में आप सबसे पहले प्रकृति की शैर के बारे में सोचे और मनौत्सुक रहें |
  • प्राचीन मंदिर ,एवं प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करें उसके बारे जाने
  • यहाँ की संस्कृति धरोहर एवं खान पान के बारे में समझने का प्रयास करें अपने यादगार तस्वीरे केन्द्रित करें |

कोयंबटूर में घूमने की जगह Coimbatore sightseeing | Specific Attractions

  1. Perur Pateeswarar Temple यह मंदिर यहाँ की बास्तु कला की सबसे प्राचीन और एक गजब की कला कारी देखेने लायक है जो काफी जटिल एवं आकर्षित है |
  2. Dhyanalinga Coimbatore
  3. Nilgiri Mountains नीले पहाड़ के रूप में जाना जाता है इसलिए इसे नीलगिरी पर्वत भी कहा जाता है और यह दक्षिण भारत का पर्वत श्रिंखला का सबसे प्रसिद्ध पर्वत श्रंखला है जो तमिलनाडु राज्य में फैला हुआ है | यह हरे भरे पहाड़ो एव, चाय के बागानों से भरा पड़ा है | UNESCO में विश्व धरोहर के रूप जाना जाता है
  4. Kottai Easwaran Temple यह मंदिर स्थानीय लोगों का एक प्रमुख मंदिर है और इसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है और धार्मिक दृष्टीकोन से अति महत्वपूर्ण है जो दक्षिण भारतीय कला कृति का एक भव्य नमूना है

कोयंबटूर से आसपास के स्थानों के लिए यात्रा

  • Coimbatore sightseeing के बाद यदि आप इसके आस पास जगह के बारे में जानना और घूमना चाहते हैं तो कई ऐसे जगह हैं जहाँ आप जा सकते हैं जिनमे से प्रसिद्ध  उधगमंडलम (ऊटी), कूनूर, आदि इस इलाके के प्रमुख हिल स्टेशन व् पर्यटन स्थल है आप टैक्सी या ओला बुक करके सीधे आ सकते हैं | इसके साथ साथ कोयंबटूर के बारे में जानने के लिए https://www.tamilnadutourism.tn.gov.in पर्यटन से जुडी जानकारी ले सकते हैं |

कैसे पहुचे सकते हैं How to reach Coimbatore

कोयंबटूर (Coimbatore) तक पहुँचने के कई तरीके हैं, यदि आप Coimbatore की यात्रा में आ रहे हैं तो और आपको किस माधयम से आना आसान होगा तो चलिए आपको आगे बताते हैं 

1. हवाई मार्ग (Air Travel)

  • आप के पास बजट है और आप घंटो में पहुचंना चाहते हैं तो आप हवाई मार्ग चुन सकते है आप सीधे Coimbatore International Airport आ सकते हैं यहाँ आने के लिए कई घेरेलु उड़ाने जैसे दिल्औली मुंबई चेन्रनई जैसे शहरो से सीधे  हवाई सुविधा उपलब्ध है उसके बाद  आप अपना डेस्टिनेशन तक जा सकते हैं 

2. रेल मार्ग (Train Travel)

  • तमिलनाडु की कोयंबटूर रेलवे स्टेशन  एक प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है और यहाँ आप सीधे रेल के माध्यम से आ सकते है कई प्रमुख शहर जैसे मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई से सीधी ट्रेन आती है |

3. सड़क मार्ग (Road Travel)

  • बस: के माध्यम से आप सीधे  कोयंबटूर तक आ सकते रोड नेटवर्क बहुत अछा है और रोड की यात्रा से आपको जगह की भी जानकारी जयादा होती है आप एक Advanture के साथ आ  कोयंबटूर पहुँच सकते हैं |

 

Darjeeling Ghumne Ka Kharch दार्जिलिंग घुमने का खर्च

Darjeeling Ghumne Ka Kharch दार्जिलिंग घुमने का खर्च

पश्चिम बंगाल की सबसे खुबसूरत एवं प्रसिद्ध जगह दार्जिलिंग, हिल स्टेशन, पर चर्चा करेंगे। आज आपको Darjeeling Ghumne Ka Kharch  दार्जिलिंग  घुमने का खर्च,दार्जिलिंग कैसे जा सकते हैं इस लेख में बताएँगे | दार्जिलिंग में रहने के लिए क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी  दार्जिलिंग में खाने-पीने की क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी | दार्जिलिंग में घूमने के लिए कहाँ, कहाँ और कैसे जा सकते हैं  कब आना सबसे अच्छा होगा? साथ ही, हम आपको बताएंगे कि आप कितने दिन की यात्रा कर सकते हैं। और इस पूरी यात्रा को पूरा करने में आपका क्या खर्च होगा Darjiling के नजदीक में places to see near me tourist place के बारे  हम आपको इन सभी बातों को एक-एक करके बताएंगे

दोस्तों, ये बहुत प्रसिद्ध और सुंदर स्थान है। जहाँ हर साल लाखों पर्यटक आते हैं यहाँ पर प्राकृतिक और साहसिक प्रेमी आते हैं, और कई जोड़े अपने हनीमून को यादगार बनाने के लिए आते हैं। यहाँ की जलवायु इस स्थान की खूबसूरती को चार चाँद लगाती है। दोस्तों, हम आपको कई घूमने लायक स्थान बताएंगे। यहाँ टॉय ट्रेन advanture का अनुभव करने के बाद आप यहाँ फिर से आना चाहेंगे। यहाँ की सुंदर वादियाँ हर पर्यटक को फिर से आने के लिए मजबूर करती हैं।

Darjeeling Ghumne Ka Kharch दार्जिलिंग घुमने का खर्च 

darjeeling kaise jaye | दार्जिलिंग कैसे जाए

चलिए पहले हम दार्जिलिंग तक कैसे पहुंच सकते हैं।  इसके बारे में जानते हैं आप बस, ट्रेन या विमान से दार्जिलिंग Darjiling  जा सकते हैं। आपको कोलकाता से दार्जिलिंग ,न्यू जलपाईगुड़ी, बागडोग्रा, गैंगटॉक से  जाने के लिए बस मिलता है। दार्जिलिंग सिलीगुड़ी बस स्टैंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। साथ ही नजदीकी बस स्टेशन इन सभी स्थानों से जुड़ा हुआ है। आप चाहें तो यहाँ से जानकारी ले सकते  हैं,

यहाँ से व्यक्तिगत बस टिकट ₹150 से ₹200 तक हैं। यही एकमात्र साधन है जो आपको सिंडिकेट से दार्जिलिंग तक 3 से 3.5 घंटे में ले जाता है। यदि आप ट्रेन से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं तो न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन सबसे व्यस्त है। आप इसकी कनेक्टिविटी को भारत के कई छोटे शहरों से भी देख सकते हैं।

darjeeling tourist places in hindi दार्जिलिंग कैसे जाये By Train

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन आपके शहर से आसानी से पहुँच सकता है। यदि न्यू जलपाईगुड़ी तक ट्रेन नहीं मिलती तो आप अपने शहर से सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन तक जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन पर उतरकर वहाँ से दार्जिलिंग तक टैक्सी बुक करके शेयरिंग टैक्सी या बस एस से पहुँच सकते हैं। दार्जिलिंग नव जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से लगभग 70 किलोमीटर दूर है। न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए टैक्सी बुकिंग ₹3500 से ₹4000 तक है। साथ ही, शेयरिंग टैक्सी टिकट पर व्यक्ति को ₹400 मिलता है। और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से बस से जाना होगा।

इससे आप सीधे दार्जिलिंग Darjiling  जाएंगे। जो आपसे ₹150 से ₹200 के व्यक्तिगत टिकट चार्ज लेंगे और टॉय ट्रेन,toy train darjeeling  न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से दार्जिलिंग तक पहुँचने का एक अच्छा तरीका है। आपको न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग के लिए टॉय ट्रेन मिलता है, जो छह से सात घंटे चलता है। लेकिन ये आपको दार्जिलिंग के रास्ते में पड़ने वाले प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद देते हैं।

साथ ही, आप टॉय ट्रेन  toy train darjeeling का एक यादगार अनुभव भी ले सकते हैं। लेकिन आपको आईआरसीटीसी ऐप द्वारा इस टॉय ट्रेन की टिकट बुक करनी होगी। यदि आप विमान से दार्जिलिंग जाना चाहते हैं, तो बागडोग्रा एयरपोर्ट दार्जिलिंग का सबसे दक्षिणी एयरपोर्ट है, जो लगभग 70 किलोमीटर दूर है। बागडोग्रा एअरपोर्ट को भारत के कई शहरों से सीधा हवाई सफर मिलता है। जब आप बागडोग्रा एयरपोर्ट पहुंचते हैं, आप वहाँ से टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर शेयरिंग टैक्सी से दार्जिलिंग जा सकते हैं। दार्जिलिंग में टैक्सी बुकिंग ₹4000 से शुरू होती है। शेयरिंग टैक्सी की कीमत ₹400 से ₹450 तक है, लेकिन व्यक्तिगत अदर्वाइज़

यही कारण है कि आपको बागडोग्रा से लगभग 15 किलोमीटर दूर जाना होगा। वहाँ से बस से दार्जिलिंग जा सकते हैं।

दार्जिलिंग में ठहरने की जगह  और घुमने का खर्च 9000  से 10000 प्रति व्यक्ति

दार्जिलिंग पहुंचने के बाद,  आप कहाँ ठहर सकते हैं और कितने पैसे में रह सकते हैं। दोस्तों, आप कई जगहों पर होटल देख सकते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहूँगा कि गाँधी रोड या मॉल रोड के आसपास ही होटल है, इसलिए आपको सभी जगहों पर घूमने में कोई परेशानी नहीं होगी। गाँधी रोड या मॉल रोड के आसपास ₹800 से ₹8000 तक के विभिन्न होटल हैं। इन होटेल्स आपके बजट के अनुरूप हैं?

आपका मील भी हॉस्टल्स में ऐड रहता है। यदि आप दार्जिलिंग में खाने पीने की सुविधाओं की बात करें तो आपको अपने होटल के आसपास ही रेस्ट्रॉन्ट, होटल या ढाबे मिल जाएंगे, जहां आप अपने खाने की व्यवस्था कर सकते हैं। यहाँ वेज, नॉन वेज, साउथ इंडियन और उत्तरी भारतीय हर तरह का खाना यानी उपलब्ध है। ₹150 से ₹200 तक यहाँ पर एक साधारण वेज थाली की कोच मिलता है। दोस्तों, कृपया बताओ कि आप दार्जिलिंग में कहाँ और कैसे पर्यटन कर सकते हैं? पहले आपको मालूम होना चाहिए कि दार्जिलिंग यात्रा के लिए आपको कितने दिन की अग्रिम बुकिंग करनी चाहिए। दोस्तों, दार्जिलिंग के सभी प्रसिद्ध स्थानों जा सकते हैं

दार्जिलिंग रेलवे की हिस्टरी को यहाँ पर पढ़ सकते हैं। और फिर आप Bit Indian Army गोरखा सोल्जर्स को डेडिकेटेड है उसे देखने जा सकते हैं । ₹30 पर एक व्यक्ति की एंट्री टिकट मिलती है। दार्जिलिंग के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थानों में से एक है। दार्जिलिंग से आने वाले अधिकांश पर्यटक यहाँ आते हैं। उसकी मनमोहक सुंदरता हर पर्यटक को आकर्षित करती है। उसके साथ टॉय ट्रेन से पहाड़ो को कवर करना भी एक अच्छा अनुभव है।

ट्रेन जॉय राइड आपको प्लेस की जगहों पर भी घूमाता है, जो दार्जिलिंग से शुरू होकर बर्दाश्त स्टेशन तक जाती है। 15 से 16 किलोमीटर की दूरी पर आपकी ट्रेन 2 घंटे में इन सेविंग प्लेसिस की जगहों पर पहुंचती है। यहाँ राइट के लिए टॉय ट्रेन दो तरह से चलता है: एक स्टीम और दूसरा  डीजल इंजन वाले स्टीम इंजन के लिए व्यक्तिगत टिकट ₹1500 है। और व्यक्तिगत टिकट ₹1000 पर रहते हैं

बाद में आप सिर्फ डे वन में ड्रॉप गार्डन जा सकते हैं। दार्जिलिंग से दस किलोमीटर की दूरी पर रॉक गार्डन है। पहाड़ों को काटकर बनाया गया ये सुंदर स्थान है। यहाँ पर आपको वॉटरफॉल और पहाड़ियों में घिरे हुए पेड़ों का नजारा देखने को मिलेगा, जहां आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। साथ ही, यहाँ आप फ्लॉवर्स को एक पाटिदार स्थान पर देखेंगे। रॉक गार्डन में व्यक्तिगत एथलेटिक्स ₹20 पर होती है। रास्ते में आपको एक बहुत सुंदर चाय बगान मिलता है। शाम को आप मॉल रोड पर जा सकते हैं। आप मॉल रोड पर वॉकिंग कर सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं।

दार्जिलिंग में घूमने की जगह

मॉल रोड की सुंदरता देखने लायक है। यहाँ बहुत से लोग शॉपिंग और वॉकिन करते हैं। और आराम से अपनी शाम बिताओ। तब तुम मुझे मोडलिंग टाइगर हिल ले जा सकते हो। दार्जिलिंग से 13 किलोमीटर दूर टाइगर इन है। समुद्र तल से लगभग 2590 मीटर की उचाई पर है इसके नाम से भी काफी प्रसिद्ध है। सनराइस का सबसे अच्छा रिव्यु देखने के लिए आपको यहाँ पर अर्ली मॉर्निंग पर जाना होगा। सारा यहाँ से कंचनजंगा का छोटा भी देखने को मिलता है। यहाँ से पर्यटन के सर्वश्रेष्ठ कार्यों को भी देखने के लिए है जिसके लिए लोग दुनिया भर से आते हैं

साथ ही, हनीमून कपल्स के लिए ये जगह उत्तम है। इसके बाद आप जा सकते हैं लामा हटाई पार्क आपके हनीमून परिवार या प्रेमी के साथ जाना चाहिए। यह एक छोटे से सुंदर गांव में हैं। ये दार्जिलिंग से 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जहाँ पर आपको नैचरल टिका का एक अलग नजारा मिलेगा। पार्क में व्यक्तिगत एंट्री टिकट ₹30 से ₹40 है। ये पहाड़ी के किनारे पर है, जहाँ से आप आसपास के वातावरण को भी देख सकते हैं। यहाँ एक सुंदर पाइन का पेड़ है। ट्रैक का रास्ता के लिए प्रसिद्ध हैं, और इस जू में हर साल लगभग 3,000 लोग बंगाल टाइगर और लाल पांडा को देखने आते हैं।

यहाँ आप और भी कई जानवरों को देख सकते हैं। ये ज़ू इंडिया में सबसे ऊंचा है। टाइपिंग के मामले में, यह सुबह 8:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहता है। तीसरे दिन भी ये क्लोज़ रहते हैं और टिकट 20 पर Person रहने के बाद आप दार्जिलिंग संगीत सुन सकते हैं दार्जिलिंग जू से यह दो किलोमीटर दूर है। जो दार्जिलिंग से नेपाल बॉर्डर के पास है। जहा पर  आप शॉपिंग कर  सकते हैं। नेपाल भी घूम सकते हैं।

अगर आप समय निकाल सकते हैं, नेपाल बॉर्डर के आसपास घूम सकते हैं। यहाँ घूमने के बाद आप या तो अपने होटल के लिए वापस लौट सकते हैं या अपने शहर के लिए वापस लौट सकते हैं, आप इन सभी स्थानों पर घूमने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं। अगर आप तीन या चार दिन हो गए हैं, तो टैक्सी बुक कर लीजिए। आप इन सभी स्थानों पर घूमने के लिए एक ही टैक्सी चालक से बात करना सबसे अच्छा होगा।

इसे भी पढ़े -किस मशहूर शहर को लोग मायापुरी के नाम से जानते हैं? Mayapuri Mandir मायापुर कृष्णा मंदिर

दार्जिलिंग की सबसे प्रसिद्ध स्थान टाइगर हील

टाइगर हिल समुद्रतल से 2,573 मीटर की ऊँचाई पर है और दार्जिलिंग के केंद्र से लगभग 11 किलोमीटर दूर है। यह स्थान दार्जिलिंग और पूरे हिमालय क्षेत्र के सुंदर दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है।

दार्जिलिंग में घुमने का खर्च Darjeeling me  Ghumne Ka Kharch 

₹9000 से ₹10,000 तक की बुकिंग लागत होती है। इन सभी जगहों पर इस टैक्सी से घूम सकते हैं। अगर आप टॉय ट्रेन  toy train darjeeling से देवन घूमना चाहते हैं, तो आप इन टैक्सी को बाकी दो दिनों के लिए बुक कर सकते हैं। आपके होटल के पास एक टैक्सी लगी रहती है  वहाँ से टैक्सी बुक कर सकते हो।

best time visit in darjeeling दार्जिलिंग घुमने का समय

जी दोस्तों दार्जिलिंग घुमने के लिए सबसे अच्छा  समय क्या होगा यहाँ आने का सबसे अच्छा समय दोस्तों, आप वर्ष के किसी भी दिन यहाँ आ सकते हैं, लेकिन अगर आप बारिश में हैं तो देखने के लिए नहीं मिलता और यह पहाड़ी क्षेत्र है, इसलिए घूमना मुश्किल हो सकता है। बारिश के मौसम के अलावा, आप सर्दी के मौसम में यहाँ रह सकते हैं। वे गर्मियों में आ सकते हैं। यहाँ बहुत अच्छा मौसम है। यहाँ आप बहुत मज़ा लेंगे।

 

Rose Island Getalsud Dam Ranchi तेजी से वायरल हो रहा यह torist place

getalsud dam ranchi

Rose Island Ranchi Jharkhand इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा यह torist place

Rose Island Getalsud Dam Ranchi

जी हां दोस्तों इन दोनों रांची के ओरमांझी से सटे Rose Island रोज आयरलैंड जो की काफी चर्चित है जो Getalsud डैम में स्थित है लोगों में काफी उत्साह है इसे देखने के लिए तो लोग यहां पर वीकेंड छुट्टी हो या फिर प्रतिदिन यहां पर इस प्लेस को visit करने जा रहे हैं जिसे रोज आईलैंड कहा जाता है इसके बिरसा मुंडा बायोलॉजिकल पार्क है जो को नेरेस्ट और मांझी में स्थित है आज इस लेख मैं आपको बताएंगे कि किस तरह आप रोज आइलैंड आ सकते हैं और यह किस लोकेशन पर है इसको आप विजिट करके एक अच्छा खासा अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे। 

Rose Island 🏝️ जाने के रास्ते (Getalsud डैम View Point)

Rose Island Getalsud Dam Ranchiअगर आप रांची आए हो रांची के बाद आना चाहते तो रांची से आपको old हजारीबाग रास्ता रांची पटना मार्ग NH -20 पकड़ना होगा जिसके माध्यम से ओरमांझी पार्क से कुछ ही दूरी पर block चौक से right होते NH 320 रास्ता से जाना होगा । और कुछ ही दूरी पर इंटेक चौक से right घुसना होगा थोड़े से गांव के बाद आपको एक साल के वन जंगल मिलेगा जिसको पार करके आप सीधे rose Island प्लेस रोज आयरलैंड तक पहुंच सकते हैं चारों तरफ सफर तो पेड़ और बीच में पक्की रास्ता सीधे आप Getalsud डैम View Point के तरफ जा सकते हैं

 

Getalsud Dam के बारे में जानकारी

स्वर्ण रेखा नदी पर स्थित Getalsud dam झारखंड का सबसे बड़ा कृत्रिम डैम है और यह रांची से लगभग 20 किलोमीटर का दूरी पर उत्तर की ओर स्थित है इसी टाइम के एक छोर पर बिरसा मुंडा बायोलॉजिकल पार्क स्थित है इस डैम की लंबाई की बात करें तो लगभग 277वर्ग मिल है डैम का निर्माण 1971 में किया गया था और इसमें 07 फाटक है इसी dam से जो पानी निकलता है वह hundru fall निर्माण करते हुए जमशेदपुर से बहते हुए बंगाल के रास्ते समुद्र में जाकर मिलता है

कुछ लोग क्यों इसे Rukka dam भी कहते हैं

क्योंकि स्वर्णरेखा नदी में स्थित होने के कारण Rukka dam से साथ में सटा हुआ है और पश्चिम की ओर इसे Rukka डैम कहा जाता है और पूर्व की ओर से Getalsud Dam भी कहा जाता

Rose Island Getalsud Dam Ranchi Jharkhand Rose है

इसे भी पढ़ें स्वर्णरेखा नदी कहां से निकलता है

कैसे पहुंचे 

  • यदि आप झारखंड के हैं तो सबसे पहले आपको राजधानी रांची आना होगा उसके बाद वहां से आपको ऑटो रिक्शा बस या फिर पर्सनल बाइक के माध्यम से सीधे आप रोज आइलैंड तक पहुंच सकते हैं
  • यदि आप झारखंड के बाहर से हैं तो आपको ट्रेन हवाई मार्ग और बस से आ सकते हैं
  • हवाई जहाज _झारखंड के बाहर से आ रहे हैं तो आपको रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरना होगा उसका वहां से आपको बोला टैक्सी या और भी साधन करके आप इस जगह तक पहुंच सकते हैं
  • ट्रेन से आने पर_ट्रेन से आने पर आपको रांची के रांची रेलवे स्टेशन में उतरना होगा वहां से आप ऑटो रिक्शा पर टैक्सी ओला कैसे माध्यम से आप हजारीबाग के रास्ते और औरमांझी पहुंच सकते हैं और इस खूबसूरत सा प्लेस को एंजॉय कर सकते हैं

 

 

 

Temple of the Vedic Planetarium (TOVP) – ISKCON Mayapur Chandrodaya Mandir

मायापुर कृष्णा मंदिर

भारतीय  मंदिरों की बात करें तो भारत में अनेकों प्रसिद्ध मंदिर है लेकिन पश्चिम बंगाल में एक प्रसिद्ध मंदिर Mayapur temple जो कि एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मंदिर के नाम से जाना जाता है जिसे

Temple of the Vedic Planetarium (TOVP) – ISKCON Mayapur Chandrodaya Mandir বৈদিক তারামণ্ডল মন্দির – ইসকন মায়াপুর চন্দ্রোদয় মন্দির मंदिर मायापुर के नाम से जानते हैं

आज इस मंदिर के बारे में आपको हम इस लेख के माध्यम से बताने वाले आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की नदिया जिले में स्थित मायापुर नगर की जो की मायापुरी  नवदीप के में स्थित है  लोगो का सवाल रहता है की मायापुरी क्यों प्रसिद्ध है बता दे की वैष्णो संप्रदाय की देहाती महत्वपूर्ण जगह माना जाता है कहा यह भी जाता है कि भगवान श्री महा चैतन्य प्रभु का जन्म किसी स्थान पर हुआ था और यहां पर राधे कृष्णा का भव्य मूर्ति का निर्माण किया गया है इस मंदिर पर श्रद्धालु देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं

Mayapur temple

कोलकाता से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर पश्चिम स्थित या विशालकाय मंदिर कृष्ण अनुराधा के लिए विख्यात है कृष्णा नगर में स्थित इस मंदिर को एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर भी कहा जाता है मायापुर नवदीप गंगा नदी के किनारे में स्थित है परंतु यह मुर्शिदाबाद से बहते हुए जलंगी नदी आती है जिसे जलंगी नदी कहते हैं इसलिए इस नदी को जलंगी नदी भी कहा जाता है मांयापुर कृष्ण मंदिर में जाने के लिए आपको जलंगी नदी पार करनी होती है या यदि आप सीधे मंदिर के पास जाना चाहते

तो आपको थोड़ा घूम के जाना पड़ेगा उसके लिए थोड़ी सी आपको डिस्टेंस ज्यादा पड़ेगी यदि आप जालंधर नदी को पार करके जाते हैं तो वहां से आपको नौका पार करनी पड़ेगी इसके लिए किराया आपको देनी होती है ₹10 टिकट के साथ आप जलंगी नदी पार कर मायापुर मंदिर दर्शन के लिए जा सकते हैं

मंदिर प्रांगण में घुसते ही आपको एक बहुत बड़ा सा गेट दिखाई देगा साथ ही नव निर्मित मायापुर श्री कृष्ण टेंपल आपको वहां पर दिखा देता है वैसे मायापुर श्री कृष्ण मंदिर जो है वह आपको जो नवनिर्मित मंदिर है उसके पीछे में मंदिर दिखाई देता है परंतु जो मंदिर बन रहा है वह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होगा

कृष्णानगर नवदीप मायापुरी  इस्कॉन mayapur iskon temple मंदिर क्यों प्रसिद्ध है पुरानी कथाओं का मानक भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्म 1486 हुआ था इसी जगह हुवा था जिसे एक पावन स्थल माना जाता है , श्री कृष्णा और राधा का अवतार भी माना जाता है इसलिए इस जगह पर श्री कृष्णा राधे की भव्य प्रतिमा मनाया गया है ।

Iskon मंदिर में देखने लायक दर्शनीय

मायापुर श्री चैतन्य मठ श्री चैतन्य मठ के नाम से प्रसिद्ध चेतन देव की मौसी और चाची का घर देख सकते हैं 

श्रीवास आंगन मायापुरी

कहा जाता है कि श्री चैतन्य देव की एक वाद्य यंत्र को दो भाई जिनका नाम  जगाई और  मधाए ने तोड़ दिए थे उनका टूटा हुआ खोल का एक हिस्सा अभी भी इस जगह संरक्षित करके रखा गया hai

मायापुर इस्कॉन चंद्रोदय मंदिर

भगवान श्री कृष्ण के जीवन की कहानी को दर्शाया गया जिसमें आपको कृष्ण राधा की मूर्ति स्थापित दिखाई देती है साथ ही इस जगह देश-विदेश से भक्तों का जमवाड़ा लगा रहता उसके साथ साथ इस जगह पर श्री भागवत गीता , लाइब्रेरी, तरह-तरह के धर्म से जुड़े  वैणव संप्रदाय संबंधित पहचान चिह्न आपको यहां पर खरीदने का मौका मिल सकता है

Iskon temple क्या है चलिए जानते हैं  इस्कॉन का अर्थ होता है इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ कृष्णा कॉन्शस्नेश यह एक संस्था के रूप में काम करती है जो की दुनिया भर में भगवान कृष्ण की उपासना और भागवत गीता के संदेश को दुनिया में पढ़ने के काम करती है भारत में लगभग 400 से अधिक इसके संस्थान केंद्र हैं

इस्कॉन संस्था के संस्थापक की बात करें तो प्रभुपाद जी महाराज जो आयुर्वेदिक दवाई बनाने का काम किया करते थे इन्हीं के सौजन्य के देखरेख में इस संस्था का निर्माण किया गया और आज देश-विदेश में श्री कृष्णा राधे भगवत गीता का प्रचार प्रसाद हो रहा है और अधिक जानकारी के लिए  https://hi.wikipedia.org/ की वेबसाइट पर जा सकते हैं

कैसे पहुंचे मायापुर मंदिर

जी हां श्री चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल मंदिर में आने के लिए आपको ट्रेन बस और हवाई जहाज का मदद ले सकते हैं यदि आप वेस्ट बंगाल के बाहर से आ रहे हैं तो आपको ट्रेन से आने पर आपको हावड़ा उतरना होगा उसके बाद वहां से आपको सीधे लोकल ट्रेन पड़कर कृष्णा नगर पहुंचना होगा । अयोध्या बस से आते हैं तो बस से आप सीधे कृष्णा नगर आए और कृष्णा नगर से सीधे आप मायापुर मंदिर टेंपो रिक्शा या छोटी बस करके आ सकते हैं

यदि आप विदेश से आते हैं तो आपको इंटरनेशनल हवाई अड्डा नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा कोलकाता में उतरना होगा वहां  से फिर टैक्सी या टूरिज्म बस के माध्यम से सीधे आप इस मंदिर तक आ सकते हैं

 

 

ooty tourist places list with images ऊटी में घुमने की जगह

Ooty दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल के सीमा में स्थित एक हिल स्टेशन है जहां आपको प्राकृतिक की एक खूबसूरत नजरा देखने को मिलेगा आज इस लेख में ooty tourist places list with images | ooty tourist places map के साथ इसके विस्तार पूर्वक जानकारी के बारे में जानेंगे| तो पढ़िए हमारे articles को

About ooty | Ooty tourist places photo

ऊटी ooty को पुराना नाम या मूल नाम उधगमंडलम भी कहा जाता है यह नीलगिरी पर्वत श्रृंखला के सबसे बेहतरीन palce है ऊटी में कैसे हिल स्टेशन hill station ooty   है जहां पर घुमावदार मोड़ ऊंची सड़के पहाड़ चाय की दुकान जैसे आने को यहां पर पर्यटन के क्षेत्र हैं जहां पर लोग ट्रैवल करने के लिए आते हैं जावा बूटी को ट्रैवल करने के लिए आते हैं तो घुमावदार रास्ते और पहाड़ी की वजह से आपको घंटे पर लगाते हैं

और ऐसे में आप कई जंगली जानवर को भी आप देख सकते हैं जो की आर पार के इस साइड से उसे साइड या छोटे-छोटे पूर्ण तालाब में पानी पीते आपको दिख जाते हैं जब आप घुमावदार पहाड़ी को पार कर ऊटी के पर्वत श्रृंखला पर पहुंचते हैं तो वहां एक ऊटी का झील भी है जिसे अवलांच झील भी कहते हैं जहां पर पर्यटक का आना सबसे खास रहता है यह कृत्रिम है जिसे इंसानों ने बनाया है

और इस झील पर अब वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं पहाड़ों के बीचों-बीच एवं प्राकृतिक सुंदर इसका बेहतरीन सुंदर नजारा देखने को यहां पर मिलेगा, ऊटी शहर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झील के आस पास आप पहाड़ों पर rafting tracking camping जैसे अनुभव का आनंद ले सकते हैं

ऊटी में घूमने लायक जगह ooty tourist palce list

जब बात आती है तमिलनाडु में घूमने की तो सबसे पहले ऊटी के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने को मन करता है आपको बता दे की ऊटी और कन्नूर तमिलनाडु को सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है इसीलिए ऊटी को हिल स्टेशन भी कहा जाता है और ऊटी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है चलिए इस लेख में जानते हैं ऊटी के बेहतरीन प्लेस के नाम places to visit in Ooty  के बारे में

  1. कुन्नूर के चाय बागान
    नीलगिरी जिले में बरसात ऊटी और कन्नूर अपने खूबसूरत प्राकृतिक सुंदर के लिए जानी जाती है जो कि पूरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है कन्नूर में अपना एक अलग ही मजा है क्योंकि वहां पर चाय बागान वहां के मंत्र मुंह करने वाले दृश्य देखकर आप खेल उठाएंगे और वहां से आपको आने का मन नहीं करेगा कुन्नूर के चाय बागान में जब देखने के लिए जाते हैं तो आपको पहाड़ी बने खेत जिसे देखकर आप जरूर एक सेल्फी तो जरूर लेंगे उसके बाद जब आप चाय बागान की ओर बढ़ते हैं तो चाय बागानों की सुंदरता वहां की ट्रेडिशनल ड्रेस को पहनकर साथ ही उस प्राकृतिक सौंदर्य का एक अनुभव करके आपको मन खिल उठेगा
  2. पाइन फॉरेस्ट
    जब भी आप किसी भी स्टेशन पर जाते हैं तो आपको एक पेड़ जरूर नजर आता होगा और पेड़ का नाम है चीड़ का पेड़ पहाड़ों पर बसे खूबसूरत से हसीन वादियों में यह चीड़ का पेड़ उसे वीडियो का और चार चांद लगा देता है वैसे मैं आप इस जगह पर आते हैं तो आपको पहाड़ी के में एक सजावट की तरह क्या के पेड़ आपको एक अलग experience देता है बीच जब आप चीड़ के पेड़ के जंगलों को पार करते हैं तो आपको एक बांध नजर आता है जिसका नाम कामराज सागर बांध है जो विशेष कर विभिन्न चिड़ियों की प्रजाति के लिए प्रसिद्ध है
  3. डोडाबेटा पीक चोटी

    Credit image by travel2ooty

नीलगिरी पहाड़ी से सटे ऊटी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस                चोटी को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां पर आते हैं इसकी ऊंचाई लगभग                2623  मीटर है और उसके अनुभव ने दृश्य को लोग देखकर मंत्र मुक्त हो जाते हैं           इस पहाड़ी की चोटी के शीर्ष से आप नीलगिरी पहाड़ी की मनोरम दृश्य देख                    सकते हैं

      4.प्यकारा जलप्रपात
ऊटी के प्याकरा जलप्रपात लगभग 20 किलोमीटर का दूरी पर स्थित नीलगिरी पहाड़ी  से सेट एक बेहतरीन पिकनिक स्थल है जहां पर लोग नए साल में भारी                   संख्या में इस जगह पिकनिक के लिए जाते हैं आप इस वॉटरफॉल पर स्पीड बोर्ड की सवारी का भी मजा ले सकते हैं साथ ही यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपको                 अपनी ओर आकर्षित करती है वाटरफॉल के नजदीक में रेस्टोरेंट भी है वोट हाउस भी है जहां पर आप रख कर स्नेक्स पार्टी वगैरा कर सकते हैं

Credit image by ooty tourism

5.ऊटी स्टोन हाउस
सन 1822 ईस्वी में जोकि जॉन सुलीवन के द्वारा बनवाया गया था जिसे ऊटी का स्टोन हाउस कहा जाता है ऊटी शहर के बीचो-बीच इस बंगले को यहां के                       स्थानीय लोग इसे काल बांग्ला भी कहते हैं

         6.MRC गोल्फ क्लब
यदि आप हिल स्टेशन ऊटी में गोल्फ का मजा लेना चाहते हैं और अपनी यात्रा को रोमांचित बनाना चाहते हैं तो ऊटी में MRC गोल्फ क्लब में आपका स्वागत है                जहां पर आप गोल्फ खेल सकते हैं जी हां 195 एकड़ के हरे भरे जमीन में फैला या गोल्फ का मैदान चारों ओर हरियाली और पेड़ पौधे नजर और इस बीच आप                 गोल्फ का आनंद ले सकते हैं

इसे भी पढ़े –ranchi me ghumne ki jagah | odr restaurant रांची में घूमने की जगह

Khandadhar Waterfalls | खंडाधार जलप्रपात – सुंदरगढ़ यात्रा गाइड

Mountain train station

7.नीलगिरी पर्वत रेलवे लाइन mountains trails ooty

खूबसूरत वादियों में रेलवे लाइन का सफर करना एक अपने आप में रोमांच से भरा experience होता है नीलगिरी की पर्वतीय क्षेत्र में रेलवे लाइन में 1908 ईस्वी में अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया यह एक विश्व धरोहर है जो की ऊटी से लगभग 45 किलोमीटर का दूरी पर स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट से 7200 फीट ऊंची टॉय ट्रेन चलाई जाती है और यह एक काफी एडवेंचर पूर्वक अनुभव होता है जहां पर्यटक इस अलग से रोमांचकारी अनुभव के लिए आते हैं

  8.मुरुगन मंदिर ऊटी Hindu Murgan Temple in Hindi
तमिलनाडु के भव्य मंदिर में से एक मुरुगन स्वामी का मंदिर भगवान मुरगन स्वामी को समर्पित है जो की ऊटी शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है वैसे तो दक्षिण भारत वास्तुकला , नक्कासी एवम एवं प्राचीन मंदिरों के लिए जानी जाती है उसी में से तमिलनाडु की ऊटी में स्थित मुरुगन मंदिर प्रसिद्ध है यहां की नृत्य कावड़ी attam यहां के आकर्षण का केंद्र है

Ooty tourist place hotels

  • Hotal Lakeview  hotal lakeview 3 star होटल हैं जहाँ आपको पूरा घाटी का नजारा देखने को मिलता है इस होटल से पास में लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर टॉय ट्रेन tourist place देखने को मिल जायेगा
  • Oxygen Resorts  ooty – coonoor road पर स्थित यह 3 स्टार होटल  और यहाँ से डोडा बेटा  की चोटी लगभग 7 किलोमीटर है जो नील गिरी पर्वत सृंखला में स्थित है
  • Sterling Ooty -Fern Hill
  • Deccan Park Resort –
  • दक्षिण भारत की हिल स्टेशन
    Ooty tourist spot

Which is the best place to visit Ooty or Kodaikanal | Tourist attractiveness in india

बेहतरीन वातावरण प्रकृति के सबसे नजदीक होने के साथ साथ ऊटी और कोडाईकनाल के बारे में आपको आज बताते हैं सबसे पहले बात करते हैं ऊटी तो ऊटी को हम हिल स्टेशन के नाम से जानते है वही आप कोडाईकनाल को हिल स्टेशन का राजकुमारी कह सकते हैं Ooty काफी  प्रसिद्ध होने के वजह से यहाँ पर्यटक विदेशो से भी इस जगह आते रहते हैं  और यह बिजी स्टेशन  इस वजह से यदि आप सुकून भरा जगह में समय व्यतीत करना चाहते हैं तो कोडाईकनाल best option हो सकता है | What is the nearest airport to Ooty

ooty google map
ooty google map

 

निष्कर्ष :- इस लेख में आप ooty tourist place map के बारे में जाने और इसके बेहतरीन पर्यटन स्थल के बारे आशा करता हूँ की blogs पोस्ट अछा लगा होगा

FQA

ऊटी घूमने के लिए कितना बजट व कौनसा समय सबसे अच्छा रहेगा?

अक्टूबर से मार्च तक ooty घूम सकते हैं और बजट अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं

ऊटी और कोडाईकनाल  में कोन सा पहाड़ ऊँचा है ? Which is highest mountain, Ooty or Kodaikanal?

कोडाईकनाल और ऊटी में सबसे ऊँचा ऊटी के पहाड़  22 40 मीटर है

 

 

 

 

unique places to visit in kerala | best places to go in december 2024

unique places to visit in kerala

केरल टूरिस्ट प्लेस हिंदी में Kerala Tourist Place in Hindi

भारत के दक्षिण में स्थित केरल भारत का एक राज्य हैं जहाँ  पर्यटन के अपार संभावनाये  हैं वैसे में यदि आप places to visit in Kerala with family , best places to go in december और  unique places to visit in Kerala केरल में घुमने की सोच रहें हैं तो आज हम इस लेख में केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में बताएँगे जिसमे आप अपने परिवार के साथ top places to visit in Kerala with family के बारे में जानेंगे |

वैसे तो भारत में घूमने के लोग अक्सर योजना बनाते हैं परंतु सही जानकारी न होने की वजह से लोग पसंदीदा स्थल नही जा पाते हैं आप  भी कई ऐसे जगहों में  जाना चाहते हैं परंतु आप को भी  उस जगह के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से आप भी नहीं जा पाते हैं यदि बात करें केरल की तो लोग गूगल से सवाल करते हैं कि केरल की राजधानी कहां है तो आपको बता दे कि केरल  की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिसे त्रिवेंद्रम भी कहा जाता है है

unique places to visit in Kerala केरल टूरिस्ट स्पॉट

केरल दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत जगह और पर्यटन स्थल में से एक है जहाँ पर खूबसूरत समुद्री बीच , वॉटरफॉल्स, प्राचीन मंदिर ,हिल स्टेशन, चाय बागान ,धार्मिक स्थल ऐतिहासिक जगह भरी  पड़ी है जहाँ आप अपने परिवार के साथ केरल में घूमने का एक अलग रोमांचित एक्सपीरियंस ले सकते हैं केरल जहाँ पर कॉफी, चाय, काजू ,काली मिर्च खाद्य चीजो की खेती बहुत अधिक होती है

वैसे में आप अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत की यात्रा का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए केरल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जहाँ पर बहुत अधिक एड्वेंचर सुकून एतिहासिक दर्शन एवं मूर्ति कला की बेहतरीन नक्कासी देख पाएंगे आप अपने परिवार को आनंदित कर सकते हैं ये तो कहा जाता है भारत के दक्षिण में मौसम हमेशा गर्म ही रहता है इस वजह से मानसून के दिनों में केरल घूमने के लिए आप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप टूरिज्म गाइड की मदद लेते हैं तो आपको केरल के बेहतरीन जगह पर आपको टूर कराते हैं केरल में से कई जगहें हैं

जैसे मुन्नार वायनाड ,कोवलम बीच ,अलपी, थेक्कड़ी, कोच्चि,नेल्लीयमपैथी,बेकल कोझिकोड जैसे प्रमुख यहाँ के पर्यटन स्थल में से एक है जहाँ पर्यटक बहुत अधिक संख्या में इस जगह पर आते जाते रहते है

 

best places to go in december 2024 केरल में घूमने की प्रसिद्ध जगह कौन-कौन सी हैं

यदि आप केरल में घुमने की योजना बना चुके हैं तो आपको आज केरल में घुमने की जगह बेहतरीन tourist place  of Kerala   एवं  केरल के 07  प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताते  हैं

कुमारकोम बीच

1.कुमारकोम बीच

यदि आप समुद्र के बीच में एक शांत वातावरण में बैठकर घंटो बिताना चाहते हैं और एक अनुभव महसूस करना चाहते हैं तो केरल के कुमारकोम बीच पर आपका स्वागत है यहां पर कई स्थान है जहां आप अपने एकांत समय को कुछ लम्हे व्यतीत कर सकते हैं यहां पर कई एक्टिविटीज है जहां पर आप अपने दिनचर्या के तनाव भरी जिंदगी को फ्रेशनेस कर सकते हैं कुमारकाम बीच में आपको तैराकी वाटर पोलो वॉलीबॉल इस कॉलिंग जैसे अन्य गतिविधियां शामिल है जो यहां पर आपको मिल जाएंगे साथ ही समुद्र के किनारे कई ऐसे छोटे-छोटे रिजॉर्ट हैं मसाज पार्लर है छोटे-छोटे कैसे दुकान हैं जहां आप अपने बेहतरीन टाइम पास कर सकते हैं

त्रिशूर

2.त्रिशूर

केरल की त्रिशूर शहर भगवान शिव  के तीन मंदिरों वाला शहर जिसे त्रिशूर के नाम से जाना जाता है इस जगह पर धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों का एक विशेष महत्व है यह एक धार्मिक शहर है और यहां पर कई प्राचीन मंदिर भी हैं त्रिशूर केरल के शास्त्री प्रदर्शन कला धार्मिक और प्रसिद्ध त्योहार के लिए भी प्रसिद्ध है इस जगह पर प्राचीन काल सभ्यता को देखने के लिए लोग विदेश से भी यहां पर आते हैं कहा यह भी जाता है कि त्रिशूल को आधिकारिक तौर पर सांस्कृतिक राजधानी भी कहते हैं त्रिशूर के आसपास कैसे पर्यटन स्थल है

मुन्नार

3.मुन्नार

तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी व सबसे बड़े शहर होने के साथ साथ तिरुवनंतपुरम अपने आकर्षक समुद्र तट को ले जाने जाती है केरल की सबसे बड़ी हिंदू मंदिर भी इसी जगह स्थित है और इस मंदिर में भगवान श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति स्थापित है तिरुवनंतपुरम अपने बेहतरीन पर्यटन स्थलों के लिए भी जानी जाती है जिसमे वेल्ल्यानी झील त्रिवेन्द्रम का सबसे बड़ा झील है जहाँ पर्यटक दूर दूर से आते हैं  इस शहर में एक बड़े संग्रहालय भी मौजूद है जहाँ केरल राज्य के विभिन जगहों और युगों के संगीत वाद्यात्र रखे गये हैं जो प्रेरणा के श्रोत हैं | यहाँ की खुबसूरत बीच लोगो को केरल आने को मजबूर कर देती हैं

कोवलम बीच केरला

4.कोवलम बीच केरला

नारियल के पेड़ से घिरा हुआ यह कोवलम बीच केरल की  राजधानी तिरुवनंतपुरम से 16 किलोमीटर दूर स्थित एक खूबसूरत सा समुद्र का बीच है जो बेहद आकर्षक का केंद्र है लोग इस बीच पर जाना पसंद करते हैं और भर भर के लोग इस जगह पर जाते हैं इस बीच पर कई एक्टिविटीज आपको देखने को मिलते हैं जिसमें आप इसका फायदा उठा सकते हैं यदि आप मसाज के सौकिंग है तो यहां पर आपको मसाज मालिश धूप सेकने की चेयर में बैठने के लिए छोटे-मोटे रिजॉर्ट जैसे कई आकर्षण के केंद्र है जहां लोग आकर इंजॉय करते हैं लोग अक्सर वीकेंड छुट्टी में ऐसे स्थान पर आते हैं और अपना बहुमूल्य समय अपने आप को देते हैं

कोझीकोड केरल

5.कोझीकोड केरल

कोझिकोड पर्यटक स्थल केरल के सबसे बेहतरीन जगह में से एक मानी जाती है इस जगह पर आपको काली मिर्च रबर कॉफी काजू उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होते हैं आप इसे इसका केंद्र भी कर सकते हैं कोझीकोड में बेहतरीन समुंद्र की बीच है जहाँ पर लोग अपनी दैनिक दिन चर्या की तनाव पूर्ण जीवन को इस जगह जाकर एक शुकून महसूस कर एक काफी समय दिन बिताते हैं आप वहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का भी नजारा बहुत अच्छा देख सकते हैं कहा ये भी जाता है कि बास्कोडिगामा ने सबसे पहले इसी कोझिकोड कोर्ट के बंदरगाह बीच पर उतरा था और भारत की खोज की थी इसलिए इस जगह का अपना एक महत्त्व है

इसे भी पढ़े -इन 05 मंदिरों में कोई भी पुरुष नही जा सकता है || 05 Prohibited from visiting temples

भारत की सबसे बेहतरीन tourist place में केरल का स्थान अवल है केरल में सबसे ज्यादा पर्यटक मुन्नार शहर में आते हैं आपने अगर google किया होगा तो आपको पता होगा की दक्षिण भारत की सबसे बड़ा चाय बगान भी मुन्नार में स्थित है साथ ही मुन्नार में कई ऐसे adventure एक्टिविटी जैसे वाइल्ड life स्पोटिंग ट्रेकिंग,हाईकिंग,भी इस जगह मौजूद हैं जहाँ पर्यटक काफी अधिक मजे करते हैं

मुख्यत: ये जगह कपल के लिए best option हो सकता है क्योकिं यहाँ पर गगन छूता पहाड़ और टॉप हिल जगह यहाँ की प्राकृतिक अनुभूति आपको अपने जीवन की एक नई अहसास,रोमांचित  कर सकती है  इसलिए इस जगह पर शादी शुदा नए जोड़ी लोग काफी आते हैं  यहाँ ठहरने के कई रिसोर्ट भी हैं जहाँ आप रुक सकते हैं इसके साथ यदि और अधिक जानकारी चाहते हैं तो Kerla टूरिज्म वेबसाइट    https://www.keralatourism.org कर सकते हैं

FAQ-

how many districts in kerala

14 district

what is the language of kerala

malyalam

 

dhanbad tourist places spot || dhanbad tourist places list धनबाद में घूमने की जगह

dhanbad tourist places spot

Dhanbad-भारत का  कोयले की नगर से प्रसिद्ध धनबाद शहर झारखंड के एक जिला है जो पहाड़ी एवं जंगलों से घिरा हुआ एक शहर है जहां चारों तरफों को कोयला ही कोयला नजर आता है वैसे आप अगर धनबाद शहर में आए हैं तो dhanbad tourist places spot || धनबाद में घूमने की जगह के बारे में जरूर सोचे होंगे वैसे मैं आज इस लेख में dhanbad tourist places in hindi  के बारे में आपको बताएंगे

इस जगह में जलप्रपात, झील ,झरने धार्मिक स्थल ,जैसी बहुत से ऐसे पर्यटन के जगह है जहां आप बहुमूल्य समय व्यतीत कर सकते हैं यदि धनबाद के बारे में बात करें तो धनबाद बराकर नदी के किनारे स्थित है और इस जगह पर कोयले की भंडार बहुत अधिक है और जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है एवं इस अगर देखा जाए तो भारत का कोयले की NAGRI भी कहा जा सकता है

धनबाद टूरिस्ट प्लेस इन हिंदी, (dhanbad tourist places in hindi )धनबाद में घूमने की जगह

राजधानी रांची से 161 किलोमीटर का दूरी पर स्थित धनबाद झारखंड का एक जिला है और यह चारों तरफ कोयला से बिखरा पड़ा है कहा जाता है कि आज भी धनबाद शहर कोयले की धरती आग में तप रहा है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि धनबाद के किसी एक माइन एरिया पर बहुत से पहले आग लगी है जो आज भी धुआं के रूप में उठती रहती है वैसे मैं आपको बता दे की कई ऐसे Attractive Tourist Spot, Dhanbad में मौजूद हैं

जहां आपघूम सकते हैं यहां की सांस्कृतिक सामाजिक एवं पर्यटक स्थल को बारीकी से समझ सकते हैं धनबाद शहर में प्रत्येक वर्ष लाखों पर्यटक इस जगह आते हैं वैसे तो देखा जाए तो धनबाद शहर में ऐसे  प्राचीन मंदिर कई संस्थान और अनेकों पर्यटन स्थल है जहां पर लोग हर साल लाखों की तादाद में इस जगह आते हैं और अपना मन अपने पर्यटन स्थल की ओर लगते हैं वैसे में जब शहर से दूर कभी पिकनिक का ख्याल आता है तो वैसे में  dhanbad tourist places for picnic जैसे जगहों के बारे में आप ज़रूर सोचते होंगे तो चलिए आपको कुछ बेहतरीन धनबाद टूरिस्ट प्लेस dhanbad tourist places list with photos  के साथ बताते हैं |

Dhanbad in which State | Dhanbad tour in Hindi

देश की कोयले की राजधानी धनबाद जो कि झारखंड का 24 व जिला है और झारखंड के आबादी के दृष्टिकोण से यह दूसरे स्थान पर रखता  है लोग गूगल से सवाल करते हैं कि धनबाद इन विच स्टेट तो आपको बता दे की धनबाद झारखंड का एक जिला है जहां पर कोयला भारी मात्रा में पाया जाता है और यह  भारत का कोयला  का भंडार है

कोयले की बहूतता अधिक होने के साथ-साथ धनबाद में कई ऐसे औद्योगिक शैक्षणिक संस्थान है जहां पर छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश के विभिन्न माइनिंग, आईआई टी सेक्टर में जाकर अच्छा कामकाज करते हैं कोयले की नगरी होने के साथ-साथ धनबाद में कई ऐसे पर्यटक स्थल मौजूद है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है हर साल लाखों लोग धनबाद शहर के आसपास घूमने आते हैं

यहां के प्रसिद्ध कोयले की खान,प्राचीन मंदिर, जंगल के मनोरम दृश्य में जलप्रपात और औद्योगिक शैक्षणिक संस्थान को देखते हैं । लोग हमेशा गूगल से सवाल करते हैं कि धनबाद में फेमस क्या है, धनबाद में कौन सा पार्क है, धनबाद का पुराना नाम क्या है, धनबाद में घूमने का सबसे अच्छी जगह कौन सी है, इस तरह के सवाल का आज हम इस लेख में आपको जवाब देंगे और आपको बताएंगे कि धनबाद झारखंड का धनी राज्य है

जो कि कोयले से भरा पड़ा है इसलिए इस कोयले की नगरी भी कहा जाता है सबसे पहले हम बताते हैं कि धनबाद फेमस क्यों है भारत का सबसे बड़ा कोयले का भंडार झारखंड में है और यह धनबाद शहर में पड़ता है और धनबाद में कई ऐसे घूमने के बेहतरीन जगह है पार्क है जैसे बिरसा मुंडा पार्क धनबाद जहां लोग वीकेंड छुट्टी में जाते हैं समय व्यतीत करते हैं अपने परिवार के साथ और खूब सारा मनोरंजन करते हैं कहा यह भी जाता है कि धनबाद का प्राचीन और पुराना नाम धनबाइद जिसे धान के उत्पादन के स्वरूप माना जाता है

धनबाद की बेस्ट टूरिस्ट प्लेस tourist places near dhanbad

1.मैथन डैम धनबाद

जब आप धनबाद में घूमने आए हैं तो धनबाद में घूमने की जगह में सबसे पहले मैथन डैम जो की दामोदर घाटी परियोजना के तहत बराबर नदी में बनाया गया है यह लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मां कल्यानेश्वरी मंदिर है ज्योति प्राचीन मंदिर भी  है जो शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है

2.पंचेत डैम धनबाद

धनबाद शहर मुख्यालय से सीमावर्ती क्षेत्र पर सटे  पश्चिम बंगाल की के पास में  दामोदर घाटी परियोजना के संदर्भ में बनाया गया लगभग 7 किलोमीटर की लंबी इस बांध जो की दामोदर घाटी परियोजना के सबसे लंबा बंध कहा जाता है यह डैम पर्यटकों को नए वर्ष एवं वीकेंड छुट्टी में अपनी और आकर्षित करती है और लोग भर भर कर आते जाते हैं

3.लिलोरी मंदिर धनबाद

धनबाद शहर से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिलोरी  मंदिर धनबाद शहर का सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर मान्यता यह है कि लोग अपनी मन्नत पुरे करने  के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है एवं लोग इस प्राचीन मंदिर पर अपनी मन्नत पूरा करने के लिए अक्सर चढ़ावा चढ़ाने के लिए जाते हैं कहा जाता है कि लगभग 900 वर्ष पहले कतरासगढ़ के राजा के द्वारा कतरास  के जंगल पर इस मंदिर का निर्माण कराया गया था जो  नदी के कतरी नदी किनारे स्थित है

4.भटिंडा फॉल

धनबाद शहर से 14 किलोमीटर का दूरी पर स्थित एक छोटा सा फॉल  जिसका नाम भटिंडा फॉल है जंगलों के बीच से गुजरते हुए यह फल में लोग पिकनिक के लिए शहर के अन्य हिसों से  पिकनिक बनाने आते हैं  एवं नए साल में इस जगह पर खूब सारे भीड़ होती है

5.तोपचांची झील धनबाद

धनबाद की NH-2  पर स्थित गोल्डन चतुर्भुज में यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है जो धनबाद जिले के तोपचांची झील के नाम से जानी जाती है और लगभग 214 एकड़ के विशिष्ट भूभाग पर फैला हुआ है और यह पारसनाथ पहाड़ी के पास में स्थित है जो लगभग धनबाद रेलवे स्टेशन से 37 किलोमीटर दूर स्थित है और यह मैन-मेड झील जिसे इंसानों के द्वारा बनाया गया है इसके आसपास हरे भरे पेड़ पौधे और यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है जहां पर लोग वीकेंड छुट्टी अक्सर बिताया करते हैं तो वैसे मैं आप इस तोपचांची झील पर बेहतरीन समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं

6.बिरसा मुंडा पार्क धनबाद

शहर के बीच स्थित बिरसा मुंडा पार्क लोगों के मनोरंजन एवं समय व्यतीत करने  के लिए एक बेहतरीन पार्क है जहां पर लोग छुट्टी या वीकेंड पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए जाते हैं यह शहर की बीच में आकर्षण का केंद्र और लोग अक्सर इस जगह पर समय बिताने के लिए जाते हैं संडे के दिन में अपने परिवार के साथ इस पर पर जाते हैं एवं हरे भरे पेड़ पौधे फूल पौधे को देखने के साथ-साथ अपने आप आनंद में होते हैं इस पार्क  में बिरसा मुंडा का स्टेचू भी बनाया गया है जहाँ  लोग जाकर सेल्फी लेते हैं

इसे भी पढ़ सकते हैं -ranchi me ghumne ki jagah | odr restaurant रांची में घूमने की जगह

धनबाद में घूमने का सबसे अच्छा समय (best time travel of dhanbad)

किसी भी टूरिस्ट प्लेस या पर्यटन स्थल में घूमने का सबसे अच्छा समय जो होता है वह अक्टूबर से मार्च के बीच में क्योंकि यह उसे समय का सबसे अच्छा समय माना जाता है यदि आप धनबाद में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अक्टूबर से मार्च का समय बहुत ही अच्छा रहेगा

धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल

वैसे तो धनबाद में आने को पर्यटन स्थल है लेकिन धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल की मौजूद है जिसे आप विजिट कर सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं तो चलिए कुछ लिस्ट देखते हैं कि धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल कौन-कौन से हैं

  1. जांबा डिंबा पार्क
  2. हरि मंदिर हीरापुर
  3. कोल माइंस
  4. साईं मंदिर सिंदरी
  5. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईएसएम

घुमने के साथ टेस्ट कीजिये यहाँ  का सबसे फेमस डिश या भोजन

झारखंड के पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे धनबाद शहर की प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो यहां पर निम्नलिखित व्यंजन आपको मिल जाते हैं लेकिन यहां के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक लिट्टी चोखा आलू चोखा दस का पिता खाजा बर्फी रसगुल्ला आने को व्यंजन धनबाद में आपको देखने को मिल जाते हैं

संछेप – इस लेख में आप धनबाद में घुमने लायक शीर्ष स्थान के बारे में जाने साथ ही dhanbad tourist places spot  धनबाद अन्य पर्यटन स्थल के बारे में आपको बताने का प्रयास किया गया आशा करता हूँ की ये blog पोस्ट आपको अछा लगा होगा हमारा प्रयास लोगों तक पर्यटन स्थल की जानकारी देना है जिससे की आपका जानकारी बढ़ सके |

धनबाद से bokaro steel city kitna दूर है

धनबाद शहर के पास में ही बोकारो स्टील सिटी के नाम से प्रसिद्ध झारखंड का स्टील नगर बोकारो जहां पर स्टील का पावर प्लांट है जहां पर स्टील का निर्माण किया जाता है जो की धनबाद से लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो NH18 के रास्ते आपको जाना पड़ता है

धनबाद आने के परिवहन के साधन

यदि आप धनबाद आने की सोच हैं या सो रहे हैं तो आप बस ट्रेन बाइक व्यक्तिगत गाड़ी से सीधे धनबाद पहुंच सकते हैं उसके लिए कई रास्ते हैं जिनसे आप धनबाद तक आसानी से पहुंच सकते हैं यदि बात करते हैं हम झारखंड की राजधानी रांची से तो आप ट्रेन बस और बाइक से आप आसानी से धनबाद तक पहुंच सकते हैं

संछेप :-धनबाद शहर में घूमने के पर्यटन के बारे में इस लेख में आपको बताने की कोशिश किया जिसमें अपने धनबाद के टूरिस्ट प्लेस के बारे में जाना धनबाद झारखंड का एक जिला है और इसे कल नगरी भी कहा जाता है इस लेख के माध्यम से आपको धनबाद के best tourist place धनबाद के घूमने लायक प्रमुख स्थान के बारे में बताने की कोशिश किया गया आशा करता हूं कि इस लेख से आपको धनबाद के बारे में कुछ सीखने को मिला होगा

इस तरह आप यदि धनबाद पर्यटन से जुडी अन्य जानकारी चाहते हैं तो धनबाद पर्यटन से जिले के आधिकरिक वेबसाइट https://dhanbad.nic.in/ को देख सकते हैं |

 

FAQ-

Places to visit in Dhanbad for Couples

couple के लिए भटिंडा  फॉल जो लगभग धनबाद से 14 किलोमीटर की दुरी में स्थित है कपल के लिए अछा जगह हो सकता है |

धनबाद कोन राज्य में है dhanbad in which state?

धनबाद Jharkhand राज्य में है |

where is dhanbad

Jharkhand

 

 

ranchi me ghumne ki jagah | Things to do in ranchi रांची में घूमने की जगह

ranchi me ghumne ki jagah | रांची में घूमने की जगह

 झारखंड की राजधानी रांची झारखंड की स्मार्ट सिटी के नाम से जानी जाती है और राजधानी रांची के आसपास Ranchi me ghumne ki jagah | रांची में घूमने की जगह बहुत सारे हैं रांची एक दर्शनीय स्थल है और यहां पर कई सारे दर्शनीय धाम मंदिर,पर्यटन स्थल भरे पड़े हैं

इस स्थान पर आपको खूबसूरत झरने जलप्रपात ऐतिहासिक मंदिर जैसे अनेक जगह आपको देखने को मिलते हैं मौजूदा हालात में रांची एक मॉडल सिटी है और यहां पर आप भारत के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का भी घर इसी सिटी पर है यदि आप झारखंड के हैं आप अपने  परिवार दोस्त के साथ रांची के tourist places in ranchi waterfall आ सकते हैं उसके साथ साथ झारखंड

या आसपास स्टेट से belong  करते हैं तो आपको रांची में घूमने के कई अन्य जगह मिल जाएंगे जिसमें आप घूम सकते हैं यदि आप घूमने का कभी प्लान करते हैं तो आप रांची के आसपास के इलाके में घूम सकते हैं आज की इस लेख में आपको हम झारखंड की राजधानी रांची के आसपास घूमने की जगह के बारे में आपको बतलाएंगे जिसमे हमने निम्न लिखित  पॉइंट कवर किये हैं |

ranchi ghumne ki jagah | best places to visit in august रांची में घूमने की जगह

जब बात आती है रांची में घुमने की तो आप साल भर इस जगह कभी भी घूम सकते हैं | चलिए जानते हैं कुछ प्रसिद्ध जगह के बारे में

1.रांची में स्थित टाइगर हिल
यदि आप शांत वातावरण और एक ऊंची चोटी में बैठकर शहर का view देखना चाहते हैं तो आप रांची में स्थित महान कवि टैगोर के नाम से पड़ा टाइगर हिल पर जाकर इस मनमोहक दृश्य को देख सकते हैं कहा जाता है कि जब रविंद्र नाथ टैगोर अपने आध्यात्मिक और अपने  काव्य लिखते थे

तो इसी हिल पर जाकर अपना समय व्यतीत करते थे और वह अपने अच्छे-अच्छे किताबें इसी टाइगर हिल पर बैठकर लिखते थे इसी वजह से इस जगह का नाम टैगोर हिल रखा गया टाइगर हिल के आसपास के छोटे-बड़े टेकरी नामक पहाड़ी जहां से इस शहर का सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है

लोग इस जगह प्रतिदिन आया करते हैं और इस एकांत शांत टाइगर हिल पर बैठकर घंटा समय व्यतीत करते हैं इस जगह आपको हरी-भरी हरियाली देखने को मिलती है और शहर से दूर होने की वजह से या एक शांत माहौल और एकांत व्यक्तित्व करती है इसी के पास में ही एक प्रसिद्ध रामकृष्ण आश्रम और दिव्यांग कृषि व्यावसायिक केंद्र पर स्थित है

2.रांची के ओरमांझी पार्क बिरसा ज़ोलोजिकल  पार्क
यदि आप परिवार के साथ ranchi ghumne ka place या   घूमने का योजना बनाते हैं यह घूमते हैं और जब रांची आते हैं तो आप रांची की ओर मांझी पार्क में आप घूम सकते हैं जी हां इस पार्क में आपको दिन-भिन्न प्रकार का जंगली जानवर देखने को मिलते हैं और यह रांची हजारीबाग वाले रास्ते पर और मांझी में स्थित है इस पार्क में आपको हिरण शेर चीता भालू हाथी जैसे अन्य जीव जंतु देखने को मिलते हैं

3.रांची सिटी का रॉक गार्डन 

रांची के रातू रोड से कांके जाने वाले रास्ते के बाएं तरफ एक खूबसूरत सा पार्क है जिसका नाम है रॉक गार्डन कांके डैम पर स्थित यह रॉक गार्डन शहर की खूबसूरती को और अधिक बढ़ती है चारों तरफ चट्टानों से गिरा हुआ यह रॉक गार्डन का व्यू देखने लायक बनता है इसरो गार्डन में जब आप आते हैं तो आपको कई सारे इवेंट देखने को मिलते हैं जिसमें आप अपने परिवार बच्चों के साथ इस जगह को काफी एंजॉय कर सकते हैं

4.ODR restaurant Ranchi

राजधानी रांची के कांके में  रॉक गार्डन के ऊपर पहाड़ी पर यह ग्लास ब्रिज restaurant बना है जो की एक रेस्टोरेंट है और रेस्टोरेंट को ग्लास ब्रिज जैसा फिल  देने को कोशिश  किया है जिसमें ग्लास का ब्रिज का निर्माण किया गया है और एक बेहतरीन रेस्टोरेंट है जहां पर लोगों की  इन दिनों काफी अधिक क्राउड देखने को मिल रहा है और यह रांची का पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जिस पर इस तरह का एक्टिविटीज करने की कोशिश की है

जिसमें शीशे का ब्रिज बनाया गया है जिससे आप कांके के डैम के पास सनसेट का नजारा बहुत ही बेहतरीन देख सकते हैं इस रेस्टोरेंट में ट्रांसपेरेंट ग्लास का उपयोग किया गया है जिससे कि ऐसा लगे कि यह एक ग्लास ब्रिज है इस रेस्टोरेंट का नाम ODR restaurant Ranchi रखा गया है यदि आप रांची में घूमने की जगह की सोच रहे हैं तो शाम के समय इस रेस्टोरेंट को आप visit कर सकते हैं

अपने परिवार के साथ एक अलग तरह का एक्सपीरियंस का fill करेंगे, तो इस तरह से इस रेस्टोरेंट में अलग प्रकार की एक्टिविटी दिखाने की कोशिश की गई है और लोगों को काफी पसंद आ रही है लोग भर भर के इस जगह पर आ रहे हैं और काफी एंजॉय कर रहे हैं तो आप भी अपने परिवार के साथ इस जगह लिए और इंजॉय कर सकते हैं

रांची में घूमने की जगह  Things to do in ranchi और  खूबसूरत मॉल

वैसे तो रांची एक मॉडल सिटी है और इस मॉडल सिटी पर कई बेहतरीन मॉल बनाए गए हैं जिनमें से Nucleus mall ,Central mall, Mall of Ranchi,
जेडी हाई स्ट्रीट मॉल स्पीड सिटी मॉल जैसी मॉल रांची में आप अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं

  • Nucleus mall न्यूक्लियस मॉल में बहुत सारे collection स्टोर हैं और यह रांची ranchi city के सर्कुलर रोड पर स्थित है जिसमें आप घूम सकते हैं रेस्टोरेंट है कपड़े की दुकान है वॉच की दुकान है ब्रांडेड कब दुकान है जिसमें आप घंटा व्यतीत  कर सकते हैं साथ ही अपने बच्चों परिवार के लिए कई सारे सामान भी ले सकते हैं यदि आप सिनेमा देखने का शौक रखते हैं तो PVR सिनेमा भी आपको इस माल पर देखने को मिल जाता है
  • Central mall ranchi रांची के में रोड पर स्थित रांची सेंट्रल मॉल जिसमें कई सारे स्टोर कई सारे दुकान ब्रांडेड दुकान ब्रांडेड समान आपको इस माल पर देखने को मिलते हैं रांची की इस माल पर आप घंटा समय व्यतीत कर सकते हैं

रांची में घूमने वाला जगह और झरनों का शहर रांची | ranchi tourist places name list

यदि आप नेचर लवर्स हैं या प्राकृतिक को करीब से जाकर देखना पसंद है तो आप रांची के शहरों में आपका स्वागत है जी हां दोस्तों रांची को झरनों का शहर भी कहा जाता है वैसे में ranchi me ghumne ki jagah | रांची में घूमने की जगह  के बारे में बात करें तो  यहां पर कई अधिक झरने मौजूद हैं जो आने वाले सैलानियों को अपने और आकर्षित करते हैं यदि आप रांची आए हैं और रांची में घूमने की जगह के बारे में सोच रहे हैं

तो आज आपको हम रांची के आसपास घूमने ranchi tourist places near me वाले प्राकृतिक सुंदर झरना जलप्रपात वॉटरफॉल्स जैसे Hundru fall ,जॉन्हा फॉल्स, रीमिक्स फॉल्स, पंचघाघ वॉटरफॉल्स जैसे जलप्रपात यहां पर आपको अपनी और आकर्षित मनमोहित कर देती है इसके साथ-साथ और भी प्राकृतिक को करीब से जानने के लिए आप राजधानी रांची के पतरातु घाटी, धुर्वा डैम, रांची के बड़ा तालाब जैसे अन्य आकर्षण में जा सकते हैं

  • Hundru Fall– राजधानी रांची से 34 किलोमीटर का दूरी पर स्थित हुंडरू जलप्रपात भारत का 34 व सबसे बड़ा जलप्रपात है और यह 322 फीट की ऊंचाई से इसकी धारा नीचे गिरती है राजधानी के आसपास घूमने की जगह में से यह बेहतरीन जगह है और यहां पर आप छुट्टियां व्यतीत कर सकते हैं
  • Jonha fall -Ranchi के पास में स्थित रांची पुलिया रोड पर रांची से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित और यह पठारी क्षेत्र में है अगल-बगल बहुत सारे पहाड़ हैं
  • Remix falls रांची खूंटी चाइबासा मार्ग पर जय वॉटरफॉल दशम फॉल झरने पर स्थित है या दशम पुल से आगे जाकर एक शांत तुम कम जोखिम भारत जलप्रपात का निर्माण करता है
  • पंच घाघ जलप्रपात -जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है पांच भाग खाने का मतलब है पांच चरणों का संगम है इस स्थान पर इसलिए इस जगह को पंच घाट के नाम से जानते हैं स्थानीय लोगों एवं रांची के आसपास लोगों का यह एक बेहतरीन प्लेस है  जिस पर लोग साप्ताहिक छुट्टी में अक्सर अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए जगह पर आते हैं पंच घाट के तलहटी पर लोग स्नान करने के लिए जाते हैं क्योंकि वह तलती पर बहुत अच्छा जगह है और नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां भी बनाई गई है
  • Patratu valley Ranchi – रांची से लगभग 45 किलोमीटर की दुरी पर स्थित पतरातू घाटी अपने सुन्दरता के लिए जाना जाता है यहाँ की घुमाव दार घाटी लोगो को अपने और हर दिन आकर्षित करती है साथ ही पतरातू डैम ,पतरातू रिसोर्ट और पतरातू डैम में आप बोटिंग का भी मजा ले सकते हैं |

Things to do in ranchi | hidden places to visit in ranchi

रांची में घूमने के बाद अब बारी आती है रांची में रुकने की तो जब आप रांची के आसपास घूमने के बाद जब रात रुकने की  तो आपको सबसे पहले नजर जाता है एक अच्छे होटल की तो आपको रांची में सबसे बेस्ट होटल का नाम बताएंगे जहां पर आप रुक सकते हैं और वहां से बस स्टैंड रेलवे स्टैंड और हवाई अड्डा की दूरी का भी जिक्र करेंगे
सबसे पहले बात करते हैं ठहरने के लिए उत्तम होटल की जो की आपके बजट के अनुसार आप खुद डिसाइड कर सकते हैं

  1. Hotal Green horizon ranchi
  2. Hotel Element ranchi
  3. Hotel Churuwala Inn
  4. होटल कैपिटल हिल
  5. द रॉयल रिट्रीट Ranchi
  6. चाणक्य बीएनआर होटल रांची

इसे भी जरुर पढ़े –hundru waterfall || हुंडरू का अर्थ क्या है | हुन्डरु जलप्रपात रांची

संक्षेप इस blogs में लिखे गए लेख आपको ranchi me ghumne ki jagah , ranchi tourist spot में घूमने की जगह के बारे में बताया गया है जिसमें आप रांची के बेहतरीन प्लेस को आप जाकर विजिट कर सकते हैं घूम सकते हैं अपने परिवार के साथ वीकेंड छुट्टी मना सकते हैं यदि आप झारखंड  पर्यटन  बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो झारखंड पर्यटन के अधिकारिक वेबसाइट https://tourism.jharkhand.gov.in/ को visit कर जानकारी ले सकते हैं

आशा करता हूं कि इस लेख में आपको रांची में घूमने के जगह के बारे में पता चल गया होगा साथ ही लोगों के द्वारा गूगल से पूछे जाने वाले सवाल का उतर हमने देने का प्रयास किया है जिसे आप  FAQ सेक्शन में पढ़  सकते हैं  धन्यवाद

FAQ

रांची में कौन सा प्रसिद्ध है

रांची में से कई स्थान है जो रांची को अपने खूबसूरती और अपने आकर्षण के लिए बेहतरीन बनती है वैसे में रांची प्रसिद्ध है अपने झरनों के शहर के लिए जिसमें आपको होंड्रफ हॉल जोन्हा फुल पंचगांव रीमिक्स फुल दशम फॉल साथ ही ओरमांझी पार्क फ्लावर पार्क, धुर्वा डैम कांके डैम जैसे अनेकों ऐसे स्थल है जिसके लिए रांची प्रसिद्ध है
झारखंड में कौन सा चीज फेमस है
झारखंड अपने पारंपरिक आदिवासी संस्कृत कलर के लिए प्रसिद्ध है और और साथ ही यहां खूबसूरत झरनों एवं टूरिस्ट प्लेस के लिए प्रसिद्ध है
रांची का प्रसिद्ध मंदिर कौन सा है
रांची का सबसे प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर जो की ध्रुव में स्थित है रांची के सबसे प्रसिद्ध मंदिर में से एक है

रांची में घूमने के लिए क्या है
रांची में घूमने के लिए फ्लावर पार्क वाटर पार्क रॉक गार्डन और मांझी धुर्वा डैम,चांडिल डैम,अन्य
रांची में कौन-कौन से पार्क हैं
रांची में आपको फ्लावर पार्क, रॉक गार्डन पार्क और मांझी पार्क जैसे बेहतरीन प्रसिद्ध पार्क देखने को मिलते हैं
रांची में फ्लावर पार्क कहां है
रांची से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तुपुदाना से 8 किलोमीटर पर झारखंड का नहीं बल्कि एशिया का तीसरा सबसे बड़ा फ्लावर पार्क वाइल्ड वादी flowers पार्क स्थित है
रांची में वाटर पार्क कहां है
रांची के तुपुदाना से 8 किलोमीटर दक्षिण में रांची की खूबसूरत वाटर पार्क स्थित है
रांची झील कहां है
सर के बीचो-बीच रांची का सबसे बड़ा तालाब बड़ा तालाब के नाम से जानते हैं

 

jharkhand tourism places: tour in jharkhand

jharkhand tourism places: tour in jharkhand

झारखंड में जलप्रपात की कमी नहीं है अगर आप jharkhand  tourism places: tour in jharkhand के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं सदनी जलप्रपात झारखंड के गुमला जिला से 90  किलोमीटर की दूरी पर चैनपुर प्रखंड में पड़ता है लोग इसे बहुत कम जानते हैं और इसके बारे में जानकारी आपको गूगल में बहुत कम पढ़ने को मिलती है आज आपको इस आर्टिकल में झारखंड की राजधानी से 184  किलोमीटर की दूरी पर स्थित sadni जलप्रपात के बारे मे बताएंगे झारखंड का यह एक पर्यटन स्थल है जिसे हिडेन jharkhand tourist spot कह सकते हैं |

लेकिन अभी तक यह हिडन प्लेस के रूप में है लोग इससे कम जानते हैं जिस वजह से इस जगह अभी उजागर नहीं हुआ है आने वाले समय में इस वॉटरफॉल की जब आर्टिकल्स वीडियो पब्लिश किए जाएंगे लिखे जाएंगे तब यह वॉटरफॉल्स प्रसिद्ध हो जाएगा गुमला जिले से 90 किलोमीटर का दूरी पर स्थित शंख नदी पर यह जलप्रपात है जिसकी ऊंचाई 200 फीट है

Sadni waterfall सदनी फॉल jharkhand tourism places: tour in jharkhand

गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में मौजूद Sadni waterfall जो राजाडेरा गांव में पड़ता है जिसकी ऊंचाई 200 फिट है और यह शंख नदी पर मौजूद है घने जंगलों के बीच से होते हुए सजनी फॉल्स के पानी नागोई डैम पर आकर इकट्ठा होती है जंगलों के बीचों बीच में होने के कारण यहां पर रास्ता नहीं है यदि आप वहां जाते हैं तो आपको कच्ची रास्ता मिलता है जो काफी ऑफ रोडिंग है, जब आप sadni fall की तरफ आते हैं

तो आपको एक नाला पार करना होता है जहां पर पुल नहीं है लेकिन वहां पर पानी बहता रहता है जिस वजह से वहां पर जाना बड़ा मुश्किल होता है लोग गूगल से सवाल करते हैं Sadni falls on which rivers तो इसका सही उत्तर है शंख नदी जहां sadni falls height 60 मीटर की ऊंचाई और 200 फीट से गिरने के कारण sadni ghagh झारखंड का एक जलप्रपात का निर्माण करती है और बहुत ही आकर्षक और जंगल के बीचों-बीच होने के कारण यह एक हिडन प्लेस है जिसे लोग काम जानते हैं इस वॉटरफॉल का पानी चैनपुर के Naogain Dam पर store होती है

jharkhand tourism places: sadni falls jharkhand आस पास घुमने की जगह

जब आप सदनी जल प्रपात घुमने आते हैं तो साथ ही उसके आस पास बहुत पर्यटन स्थल मौजद है जिसे भी आप घुमने जा सकते हैं तो चलिए आगे और बिस्तार से आस पास इलाके के बारे में बतलाते हैं

  • Naogain Dam –जी हाँ दोस्तों सदनी falls का पानी ही नोगैन डैम में जमा होता है और एक बिशाल डैम का निर्माण करता है लगभग  05 किलोमीटर के  AREA में फैला नोगैन डैम चारो और पहाड़ी से घिरा हुआ है जो एक अलग ही रोमांच का मौका देती है इसमें आप बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं साथ प्रकृति का आनंद ले सकते  हैं |
  • KIRO WATERFALL -चैनपुर से 55 किलोमीटर की दुरी में स्थित KIROWATERFALLS एक बरसाती falls है जिसे आप बरसात के दिनों में देख सकते हैं

 

कैसे आ सकते हैं  Sadni Waterfalls kaise aa sakte hain

यदि आप सजनी वॉटरफॉल्स आना चाहते हैं तो नजदीकी शहर जोगी जिला मुख्यालय गुमला से आपको 90 किलोमीटर के आसपास दूरी पड़ेगी गुमला से दो रास्ते हैं एक आप नेतरहाट रोड के रास्ते आ सकते हैं दूसरा आप चैनपुर के रास्ते होकर आ सकते हैं आपको पता होना भी चाहिए कि आप केवल इस जगह बाइक से ही आ सकते हैं उसमें भी iआपको कुछ देर पर बाइक को छोड़कर इस वॉटरफॉल तक पैदल आना पड़ता है

क्योंकि जिस जगह यह जलप्रपात है उसे जगह आने के साधन नहीं है आपको ऑफ रोडिंग पैदल चलना पड़ेगा यदि बाइक किसी तरह आता भी है तो बहुत कठिनाई और मुश्किल भरी रास्ता है इस वजह से बाइक को एक सब जगह आप छोड़ सकते हैं अब बात करते हैं कि कौन रास्ते से आपको सुविधा होगी

इसे भी जरूर पढ़े -hundru waterfall || हुंडरू का अर्थ क्या है | हुन्डरु जलप्रपात रांची

गुमला चैनपुर जैरागी के रास्ते

जब आप गुमला चैनपुर बैरागी के रास्ते इस जलप्रपात पर आते हैं तो आपको 90 किलोमीटर की दूरी पड़ेगी आप बाइक बस या व्यक्तिगत गाड़ी से सीधे आप जैरागी तक या उसके अंदर गांव तक आ सकते हैं परंतु उसके बाद आपको वहां से पैदल जाना होगा

गुमला घाघरा नेतरहाट के रास्ते

जब आप गुमला घाघरा नेतरहाट केरास्ते से होकर आते हैं तो आपको सजनी वॉटरफॉल की दूरी लगभग 97 किलोमीटर पड़ेगी इस रास्ते में आपको नेतरहाट के बाद जब आप सजनी जलप्रपात की ओर बढ़ते हैं तो आपको बॉक्साइट पाठ के एरिया देखने को मिलते हैं उसे एरिया पर घुसकर ही आप इस जलप्रपात तक पहुंच सकते हैं तो एक तरह से आपको यदि एक नया कंटेंट एडवेंचर देखने को चाहिए तो आप इस रास्ते से होकर आ सकते हैं आपके रास्ते में कई बॉक्साइट की मीनिंग खदान भी देखने को मिल सकती है
Sadni वॉटरफॉल Naogain Dam का निर्माण करती है
शंख नदी में बहने के कारण सजनी जलप्रपात की सारा पानी Naogain dam इकट्ठा होता है ।

FAQ
नेतरहाट से sadni falls की दूरी कितनी है

Sadni waterfalls की दूरी नेतरहाट से 35 किलोमीटर दक्षिण में है

Sadni falls height कितनी है

Sadni falls की height 200 फीट और ऊंचाई 60 मीटर है

संछेप वर्णन – इस लेख में आप सदनी जलप्रपात के बारे में जाने जो गुमला जिला में पड़ता है जो जंगलो के बीच में हैं रास्ता  पूरा ऑफ रोडिंग है यदि आप ऐसे स्थान पर घुमने आते भी हैं तो लोकल guide की मदद जरुर लें ताकि आप उस स्थान जगह के बारे में  जान सके कोई परेशानी से बच सके |

khandadhar waterfall | खंडाधार जलप्रपात – सुंदरगढ़ यात्रा गाइड

Khandadhar Waterfalls | खंडाधार जलप्रपात - सुंदरगढ़ यात्रा गाइड

khandadhar waterfall खंडाधार जलप्रपात – सुंदरगढ़ यात्रा गाइड उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के नंदपानी बोनाईगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत खंडधार जलप्रपात khandadhar waterfall in which district एक लोकप्रिय एवं आकर्षण पिकनिक स्थल है जो बारोमासी बहने वाली एक जलप्रपात है जो लगभग 244 मीटर की ऊंचाई से गिरता है और यह भारत का 12 सबसे ऊंचा जलप्रपात है, यहां पर आसपास के इलाका पाठ का क्षेत्र है और यहां पर लोह अयस्क मैंगनीज जैसे खदान है

जिससे अयस्क निकाला जाता है और इसका निर्यात कर और लोहा और मैग्नीशियम तैयार किया जाता है झरना या जलप्रपात उड़ीसा के अन्य आकर्षण में से एक है और सुंदरगढ़ जिला मुख्यालय से इसकी दूरी महज 56 किलोमीटर के आसपास से जो कुचिंडा बोनाईगढ़ रोड पर स्थित है घने जंगलों और आसपास के झाड़ीदार पेड़ पौधे  और चमकदार झरने के कारण इस जलप्रपात की सुंदरता और अधिक देखने लायक हो जाती है इसे देखने के लिए लोग दूरदराज से आते हैं

और यह 12 मासिक वॉटरफॉल को visit करते हैं, खंडार जलप्रपात Khandadhar Waterfalls  में आने के लिए आपको व्यक्तिगत गाड़ी बाइक या बस का उपयोग कर सकते हैं परंतु यदि आप रेल से आते हैं तो आपको राउरकेला स्टेशन पर उतरना होगा और वहां से फिर आपको बस या व्यक्तिगत गाड़ी से आना होगा राउरकेला का दूरी लगभग 104 किलोमीटर के आसपास है जो सुंदरगढ़ से पड़ता है

खंडधार जलप्रपात Khandadhar Waterfalls  आने का सबसे अच्छा समय जी हां दोस्तों इस जलप्रपात में आने का सबसे अच्छा समय बरसात के बाद का माना जाता है अक्टूबर से लेकर फरवरी तक आप इस जलप्रपात में आ सकते हैं एवं मनमोहन प्राकृतिक दृश्य का आनंद उठा सकते हैं इस जगह आप ट्रैकिंग ऑफ रोडिंग तुम चढ़ाई उतराई का मजा ले सकते हैं क्योंकि जवाब इस जलप्रपात पर आते हैं तो 2 किलोमीटर तक आपको पैदल आना पड़ता है उसके बाद ही इस मनमोहन दृश्य का दीदार सकते हैं ।

पर्यटन विभाग की ओर से की गई है व्यवस्था

लगभग सभी पर्यटन क्षेत्र के आसपास आजकल टूरिस्ट को ठहरने उनके गाड़ी को पार्किंग करने एवं छोटे-मोटे दुकानदार एवं सुरक्षा शौचालय जैसे सुविधाओं का निर्माण विभाग के द्वारा कराया गया है साथिया स्थानीय लोग के द्वारा भी छोटे-मोटे दुकान स्टॉल लगाया जाता है जिनमें से आर्डर पर खाना बनाया जाता है और पर्यटकों के लिए सुविधाएं दी जाती है साथ ही उनसे बनाने का खर्च लिया जाता है

कोरापानी नाला से बहता है यह खंडधार जलप्रपात khandadhar waterfall on which river

घने जंगलों को बीचो-बीच होते हुए खंडधार जलप्रपात जो जंगलों के बीच से कोरापानी नाला नामक बारहमासी नदी होते हुए खंडधार जलप्रपात का निर्माण करता है जो 244 मीटर ऊंचाई से गिरता है जब आप इस जलप्रपात पर आते हैं तो आपको रास्ते में ही कोरापानी नाला बहते हुए दिखाई देता है उस नाला को पार करते हुए आप इस जलप्रपात तक पहुंचते हैं खंडाधार जलप्रपात नाम क्यों पड़ा लगभग 500 फीट ऊंचाई से खड़े गिरने की वजह से उसे जगह का नाम खंडाधार रखा गया

कैसे पहुंचे खंडाधार जलप्रपात Khandadhar Waterfall

  • यदि आप हवाई जहाज के रास्ते आना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा बिरसा मुंडा हवाई अड्डा रांची में उतरना होगा उसके बाद वहां से आप बस व्यक्तिगत गाड़ी रिजर्व कर आप सीधे राउरकेला के रास्ते सुंदरगढ़ होते हुए खंडहर जलप्रपात तक आ सकते हैं
  • यदि रेल के द्वारा इस जगह पर आना चाहते हैं तो आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन राउरकेला रेलवे स्टेशन में उतरना होगा वहां से आपको बस या व्यक्तिगत गाड़ी से सुंदरगढ़ होते हुए इस स्थान तक आप आसानी से आ सकते हैं
  • यदि आप खुद के व्यक्तिगत गाड़ी बस बाइक की मदद से इस जगह पर आते हैं तो आपको सीधे इस स्थान तक पहुंच सकते हैं परंतु वाटरफॉल पहुंचने के 2 किलोमीटर तक आपको पैदल चलना होगा क्योंकि रास्ते में बहुत ही ऑफ रोडिंग है और वहां पर गाड़ी नहीं आ सकती है

इसे भी पढ़े –हिरनी जलप्रपात jharkahnd 

इतिहास के अनुसार pouri भैया नामक आदिवासी जाति के लोगों नेKhandadhar के आसपास के स्थान का पता लगाया था लेकिन अब खनन कार्य के चलते इस झरने की सुंदरता में काफी अधिक बदलाव उतार-चढ़ाव देखने को मिल रही है