Adventure activities in Jharkhand for 2025 Sadni fall

Published by indiadekha.com on

sadni falls jharkhand | also call sadni ghagh सदनी जलप्रपात

झारखंड में जलप्रपात की कमी नहीं है अगर आप Adventure activities in Jharkhand for 2025 Sadni fall के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं सदनी जलप्रपात झारखंड के गुमला जिला से 90  किलोमीटर की दूरी पर चैनपुर प्रखंड में पड़ता है लोग इसे बहुत कम जानते हैं और इसके बारे में जानकारी आपको गूगल में बहुत कम पढ़ने को मिलती है आज आपको इस आर्टिकल में झारखंड की राजधानी से 184  किलोमीटर की दूरी पर स्थित sadni जलप्रपात के बारे मे बताएंगे झारखंड का यह एक पर्यटन स्थल हैAdventure activities in Jharkhand for 2025 Sadni falls

लेकिन अभी तक यह हिडन प्लेस के रूप में है लोग इससे कम जानते हैं जिस वजह से इस जगह अभी उजागर नहीं हुआ है आने वाले समय में इस वॉटरफॉल की जब आर्टिकल्स वीडियो पब्लिश किए जाएंगे लिखे जाएंगे तब यह वॉटरफॉल्स प्रसिद्ध हो जाएगा गुमला जिले से 90 किलोमीटर का दूरी पर स्थित शंख नदी पर यह जलप्रपात है जिसकी ऊंचाई 200 फीट है

Sadni waterfall सदनी फॉल Adventure activities in Jharkhand for 2025 Sadni falls

गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड में मौजूद Sadni waterfall जो राजाडेरा गांव में पड़ता है जिसकी ऊंचाई 200 फिट है और यह शंख नदी पर मौजूद है घने जंगलों के बीच से होते हुए सजनी फॉल्स के पानी नागोई डैम पर आकर इकट्ठा होती है जंगलों के बीचों बीच में होने के कारण यहां पर रास्ता नहीं है यदि आप वहां जाते हैं तो आपको कच्ची रास्ता मिलता है जो काफी ऑफ रोडिंग है, जब आप sadni fall की तरफ आते हैं

तो आपको एक नाला पार करना होता है जहां पर पुल नहीं है लेकिन वहां पर पानी बहता रहता है जिस वजह से वहां पर जाना बड़ा मुश्किल होता है लोग गूगल से सवाल करते हैं Sadni falls on which rivers तो इसका सही उत्तर है शंख नदी जहां sadni falls height 60 मीटर की ऊंचाई और 200 फीट से गिरने के कारण sadni ghagh झारखंड का एक जलप्रपात का निर्माण करती है और बहुत ही आकर्षक और जंगल के बीचों-बीच होने के कारण यह एक हिडन प्लेस है जिसे लोग काम जानते हैं इस वॉटरफॉल का पानी चैनपुर के Naogain Dam पर store होती है

Adventure activities in Jharkhand for 2025 Sadni falls sadni falls jharkhand आस पास घुमने की जगह

जब आप सदनी जल प्रपात घुमने आते हैं तो साथ ही उसके आस पास बहुत पर्यटन स्थल मौजद है जिसे भी आप घुमने जा सकते हैं तो चलिए आगे और बिस्तार से आस पास इलाके के बारे में बतलाते हैं

  • Naogain Dam –जी हाँ दोस्तों सदनी falls का पानी ही नोगैन डैम में जमा होता है और एक बिशाल डैम का निर्माण करता है लगभग  05 किलोमीटर के  AREA में फैला नोगैन डैम चारो और पहाड़ी से घिरा हुआ है जो एक अलग ही रोमांच का मौका देती है इसमें आप बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं साथ प्रकृति का आनंद ले सकते  हैं |
  • KIRO WATERFALL -चैनपुर से 55 किलोमीटर की दुरी में स्थित KIROWATERFALLS एक बरसाती falls है जिसे आप बरसात के दिनों में देख सकते हैं

 

कैसे आ सकते हैं  Sadni Waterfalls kaise aa sakte hain

यदि आप सजनी वॉटरफॉल्स आना चाहते हैं तो नजदीकी शहर जोगी जिला मुख्यालय गुमला से आपको 90 किलोमीटर के आसपास दूरी पड़ेगी गुमला से दो रास्ते हैं एक आप नेतरहाट रोड के रास्ते आ सकते हैं दूसरा आप चैनपुर के रास्ते होकर आ सकते हैं आपको पता होना भी चाहिए कि आप केवल इस जगह बाइक से ही आ सकते हैं उसमें भी iआपको कुछ देर पर बाइक को छोड़कर इस वॉटरफॉल तक पैदल आना पड़ता है

क्योंकि जिस जगह यह जलप्रपात है उसे जगह आने के साधन नहीं है आपको ऑफ रोडिंग पैदल चलना पड़ेगा यदि बाइक किसी तरह आता भी है तो बहुत कठिनाई और मुश्किल भरी रास्ता है इस वजह से बाइक को एक सब जगह आप छोड़ सकते हैं अब बात करते हैं कि कौन रास्ते से आपको सुविधा होगी

इसे भी जरूर पढ़े -hundru waterfall || हुंडरू का अर्थ क्या है | हुन्डरु जलप्रपात रांची

गुमला चैनपुर जैरागी के रास्ते

जब आप गुमला चैनपुर बैरागी के रास्ते इस जलप्रपात पर आते हैं तो आपको 90 किलोमीटर की दूरी पड़ेगी आप बाइक बस या व्यक्तिगत गाड़ी से सीधे आप जैरागी तक या उसके अंदर गांव तक आ सकते हैं परंतु उसके बाद आपको वहां से पैदल जाना होगा

गुमला घाघरा नेतरहाट के रास्ते

जब आप गुमला घाघरा नेतरहाट केरास्ते से होकर आते हैं तो आपको सजनी वॉटरफॉल की दूरी लगभग 97 किलोमीटर पड़ेगी इस रास्ते में आपको नेतरहाट के बाद जब आप सजनी जलप्रपात की ओर बढ़ते हैं तो आपको बॉक्साइट पाठ के एरिया देखने को मिलते हैं उसे एरिया पर घुसकर ही आप इस जलप्रपात तक पहुंच सकते हैं तो एक तरह से आपको यदि एक नया कंटेंट एडवेंचर देखने को चाहिए तो आप इस रास्ते से होकर आ सकते हैं आपके रास्ते में कई बॉक्साइट की मीनिंग खदान भी देखने को मिल सकती है
Sadni वॉटरफॉल Naogain Dam का निर्माण करती है
शंख नदी में बहने के कारण सजनी जलप्रपात की सारा पानी Naogain dam इकट्ठा होता है ।

FAQ
नेतरहाट से sadni falls की दूरी कितनी है

Sadni waterfalls की दूरी नेतरहाट से 35 किलोमीटर दक्षिण में है

Sadni falls height कितनी है

Sadni falls की height 200 फीट और ऊंचाई 60 मीटर है

संछेप वर्णन – इस लेख में आप सदनी जलप्रपात के बारे में जाने जो गुमला जिला में पड़ता है जो जंगलो के बीच में हैं रास्ता  पूरा ऑफ रोडिंग है यदि आप ऐसे स्थान पर घुमने आते भी हैं तो लोकल guide की मदद जरुर लें ताकि आप उस स्थान जगह के बारे में  जान सके कोई परेशानी से बच सके |


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *