Rose Island Getalsud Dam Ranchi तेजी से वायरल हो रहा यह torist place

Rose Island Ranchi Jharkhand इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा यह torist place

Rose Island Getalsud Dam Ranchi
जी हां दोस्तों इन दोनों रांची के ओरमांझी से सटे Rose Island रोज आयरलैंड जो की काफी चर्चित है जो Getalsud डैम में स्थित है लोगों में काफी उत्साह है इसे देखने के लिए तो लोग यहां पर वीकेंड छुट्टी हो या फिर प्रतिदिन यहां पर इस प्लेस को visit करने जा रहे हैं जिसे रोज आईलैंड कहा जाता है इसके बिरसा मुंडा बायोलॉजिकल पार्क है जो को नेरेस्ट और मांझी में स्थित है आज इस लेख मैं आपको बताएंगे कि किस तरह आप रोज आइलैंड आ सकते हैं और यह किस लोकेशन पर है इसको आप विजिट करके एक अच्छा खासा अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकेंगे।
Rose Island 🏝️ जाने के रास्ते (Getalsud डैम View Point)

Rose Island Getalsud Dam Ranchiअगर आप रांची आए हो रांची के बाद आना चाहते तो रांची से आपको old हजारीबाग रास्ता रांची पटना मार्ग NH -20 पकड़ना होगा जिसके माध्यम से ओरमांझी पार्क से कुछ ही दूरी पर block चौक से right होते NH 320 रास्ता से जाना होगा । और कुछ ही दूरी पर इंटेक चौक से right घुसना होगा थोड़े से गांव के बाद आपको एक साल के वन जंगल मिलेगा जिसको पार करके आप सीधे rose Island प्लेस रोज आयरलैंड तक पहुंच सकते हैं चारों तरफ सफर तो पेड़ और बीच में पक्की रास्ता सीधे आप Getalsud डैम View Point के तरफ जा सकते हैं
Getalsud Dam के बारे में जानकारी
स्वर्ण रेखा नदी पर स्थित Getalsud dam झारखंड का सबसे बड़ा कृत्रिम डैम है और यह रांची से लगभग 20 किलोमीटर का दूरी पर उत्तर की ओर स्थित है इसी टाइम के एक छोर पर बिरसा मुंडा बायोलॉजिकल पार्क स्थित है इस डैम की लंबाई की बात करें तो लगभग 277वर्ग मिल है डैम का निर्माण 1971 में किया गया था और इसमें 07 फाटक है इसी dam से जो पानी निकलता है वह hundru fall निर्माण करते हुए जमशेदपुर से बहते हुए बंगाल के रास्ते समुद्र में जाकर मिलता है
कुछ लोग क्यों इसे Rukka dam भी कहते हैं
क्योंकि स्वर्णरेखा नदी में स्थित होने के कारण Rukka dam से साथ में सटा हुआ है और पश्चिम की ओर इसे Rukka डैम कहा जाता है और पूर्व की ओर से Getalsud Dam भी कहा जाता
Rose Island Getalsud Dam Ranchi Jharkhand Rose है
इसे भी पढ़ें स्वर्णरेखा नदी कहां से निकलता है
कैसे पहुंचे
- यदि आप झारखंड के हैं तो सबसे पहले आपको राजधानी रांची आना होगा उसके बाद वहां से आपको ऑटो रिक्शा बस या फिर पर्सनल बाइक के माध्यम से सीधे आप रोज आइलैंड तक पहुंच सकते हैं
- यदि आप झारखंड के बाहर से हैं तो आपको ट्रेन हवाई मार्ग और बस से आ सकते हैं
- हवाई जहाज _झारखंड के बाहर से आ रहे हैं तो आपको रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरना होगा उसका वहां से आपको बोला टैक्सी या और भी साधन करके आप इस जगह तक पहुंच सकते हैं
- ट्रेन से आने पर_ट्रेन से आने पर आपको रांची के रांची रेलवे स्टेशन में उतरना होगा वहां से आप ऑटो रिक्शा पर टैक्सी ओला कैसे माध्यम से आप हजारीबाग के रास्ते और औरमांझी पहुंच सकते हैं और इस खूबसूरत सा प्लेस को एंजॉय कर सकते हैं