patratu ghati सांप जैसा घाटी jharkhand के पतरातू patratu valley resort Ranchi, Jharkhand

patratu ghati सांप जैसा घाटी jharkhand के पतरातू patratu valley resort Ranchi, Jharkhand

झारखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ पर्यटन के स्रोत बहुत हैं जिसमे रांची के नजदीक में स्थित  patratu valley resort Ranchi, Jharkhand का दृश्य( पतरातू घाटी रांची ) के बारे अब लोग जानने लगे  हैं लोगों में बड़ी दिलचस्पी रहती है की झारखंड के नजदीक पतरातू घाटी   patratu ghati  कैसी है ranchi station to patratu valley distance  कितनी है चूँकि आपको पता है  झारखंड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण है

और इसकी राजधानी रांची है भारत के पूर्वी क्षेत्र छोटानागपुर की पठार कहे जाने वाले राज्य झारखंड को अन्य राज्यों की तुलना में कम खोजा जाता है इसके प्रकृति की सुन्दरता आपको मोहित करती है तो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसा घाटी जो झारखंड के राजधानी रांची से 35 किलोमीटर दूर स्थित है जिसे patratu ghati या patratu valley कहते हैं वैसे तो पतरातू कोई नया  Hidden Place नही ही है फिर आपको बता दे की यह

Hidden Place से कम नही है पतरातू बिजली संयंत्र एवं पतरातू झील के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था | इस जगह जाने के लिए पहले पतरातू घाटी बस नामे का घाटी हुआ करता था आज बदलते भारत और राज्य का विकास के साथ पतरातू Valley का सुन्दरता ने सबको अपनी और मोहित कर लिया है जी हाँ वही पतरातू घाटी जिसे बरसो पहले बस  बिजली संयंत्र एवं पतरातू झील के लिए जानते थे परन्तु आज पतरातू गाँव तक जाने वाले रास्ते ने लोगों का दिल जीत लिया है।वैसे तो ट्रेवल के दृष्टिकोण से झारखंड नाम

बहुत कम मिलता है, इसलिए आप शायद झारखंड के बारे में कम जानते होंगे | जी हाँ दोस्तों रांची से 42 किलोमीटर दूर स्थित घने पहाड़ के और शांत वातावरण में मौजूद पतरातू कुछ  इस तरह से बनाया गया है

जिसे लोग दूर दूर से देखने आते हैं और एक अलग रोमांचित का मजा लेते हैं घाटी का मानो पूरा नक्सा ही बदल कर रख दिया गया हो जब आप घाटी से निचे की और देखते हैं पूरा पतरातू आपको नजर आता है रोड कुछ सांप के जैसे टेढ़ा मेढ़ा और काफी घुमावदार देखने को मिलता है | आपको घाटी का नजारा अपनी और मोहित करता है और बार बार आपको यंहा आने को मजबूर करता  है | घाटी में जब

आते हैं तो आपको हर दिन भीड़  देखने को मिलता है लोग अकसर अपने परिवार के साथ टाइम बिताने के लिए यंहा आया करते हैं पतरातू झील भी लोगों को अपने और आकर्षित करता है  रांची से सटे Ramgarh जिला के पशिचम में लगभग 30 किमी पतरातू बांध में निर्माण थर्मल पवार स्टेशन को पानी की आपूर्ति के लिए बनाया गया था इसके चारो और पहाड़ियों से बरसात के समय से झरने से पानी को इस बांध में रोका जाता है

यह देखा जाय तो लोगों का एक बहुत अच्छा टूरिस प्लेस  है जन्हा लोग घुमने फिरने पिकनिक मानाने आया करते हैं जो देखा जाये तो Patratu valley resort Ranchi, Jharkhand  Ranchi ka best resort  इसलिए कह सकते है की यह सुध वातावरण में स्थित है और प्रकृति के नजारा पास है  यह एक सुन्दर पिकनिक स्पॉट है  साथ ही बांध में अब बोटिंग का भी सुविधा दिया गया है जिससे आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं

patratu lake resort room price

यदि आप पतरातू को एक्स्प्लोर कर रहे हैं तो आप पतरातू लेक रिसोर्ट में रुक के पतरातू लेक को पूरा घूम सकते हैं  patratu lake resort room price की बात करें तो आप इसे ऑनलाइन भी  बुक कर सकते हैं  अधिक जानकारी के लिए आप झारखंड टूरिज्म के आधिकारिक वेबसाइट  https://tourism.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं  patratu lake resort room price list

  • AC Dormitory -6 Bedded -Rs 4500/- per day
  • AC Dormitory -4 Bedded -Rs 3000/- per day
  • Non AC Dormitory -7 Bedded -Rs 5500/- per day
  • AC Double bed room  -Rs 4500/- per day

इसके अतिरिक्त सरकारी आदेश के अनुसार टैक्स पे लग सकता है साथ ही 9 साल से कम उम्र के बचों कोई भी चार्ज नही लगता है patratu lake resort काफी अछा रिसोर्ट है शहर से दूर शांत वातावरण के लिए पतरातू आप एक बार ज़रूर आइये |

रांची से पतरातू घाटी कैसे पहुंचे( ranchi to patratu valley distance)

यदि आप झारखंड से हैं और रांची होकर पतरातू घाटी आ रहे हैं तो आपको कांके वाले रास्ते से आना होगा | रांची से पतरातू घाटी का दुरी गूगल मैप के अनुसार 35 किलोमीटर है | और  आपको पतरातू जाने का समय लगभग 59 मिनट का लगेगा | वर्तमान में पतरातू घाटी रांची का Most Visiting Place में से एक हो गया है क्योंकि पतरातू घाटी एक रोमांचित जगह और दिलचस्प हो गया है लोग अकसर समय बिताने इस जगह पर जाया करते हैं |

बस से पतरातू घाटी कैसे आयें (Ranchi to Patratu Valley Bus)

यदि आप बस से पतरातू घाटी आना आते हैं तो आपको रांची बस स्टेंड जो की रांची खाद्गढ़ा और आई.टी.आई बस स्टेंड रांची से बस पकड़कर वंहा से बहुत आसानी से पतरातू घाटी आ सकते हैं |

FAQ:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Visa free countries for Indians: from Americans to Africa ,here’s the list Jharkhand Tourism -देश का सबसे बड़ा शिवलिंग jharkahnd के रांची में स्थित जानिए इसके बारे में Ratna Bhandar of 12th century Puri Jagannath temple reopens after 46 years-puri odisha लगभग 150 करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म और बहुत कुछ मौजूद है – Tourist Places in Sonbhadra Behrouz Biryani क्या आपने खाया ये ब्रियानी : स्वाद ऐसा की बार बार खाने को दिल करे 07 most Breathtaking Attractions waterfall in India गुमला जिला कर नागपुरी शाधरी आदर बाजार : एतना काले प्रसिद्ध आहे ? मटन जैसा स्वाद है इसमें ,साल में एक बार ही मिलता है masroom बरसात से पहले अपने साथी के साथ यादगार सफ़र का मजा लिए : झारखंड में यह आइसलैंड लोगों को कर रही अपनी और आकर्षित : झारखण्ड