देवघर: हेल्लो दोस्तों आज के इस लेख में बाबा नगरी देवघर मंदिर deoghar mandir देवघर पर्यटन स्थल | Deoghar Tourist Places देवघर के बारे में बताने जा रहे हैं ,देवघर भारत के झारखंड राज्य में है, राजधानी रांची से उतर पश्चमी में। हिंदू धर्म के अनुसार, यह जिला झारखंड में बहुत महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. हर साल सावन मास में देवघर में महीनों भर मेला लगता है। बैद्यनाथ धाम मंदिर को भारत के बारह शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है
और देश के 51 शक्तिपीठों में से एक भी कहा जाता है। यह जिला धार्मिक रूप से झारखंड में अलग है। झारखंड में यह पांचवां सबसे बड़ा शहर है। भी कहा जाता है कि झारखंड की राजधानी रांची से 300 किलोमीटर दूर है |और सावन के महीनो में देवघर(Deoghar) में श्रावण के महीनों में Baba baijnath Dham में इस बार भी उमड़ेगी शिव भक्तों की भारी भीड़ होती है |
देवो के नगरी देवघर (Deoghar) का नाम कैसे पड़ा?
वैसे तो हिंदी शब्द से बना ‘देवघर’ का शाब्दिक अर्थ देवी-देवताओं का निवास स्थान (‘घर’) होता है । जहाँ पर देवी देवता निवास करते हैं | देवघर को “बैद्यनाथ धाम”, या बाबा की नगरी “बाबा धाम” से भी जाना जाता है। देवघर में पूजा भगवान शिव, जी होता है , श्रावण के महीने में महीनों तक दूर दूर से लाखो भक्त पूजा के लिए सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर देवघर बाबा बैद्यनाथ धाम जल चढाने आये करते हैं | सावन के शुभ अवसर पर यंहा महीनों तक मेला लगता है |
श्रावण के महीनों में इस बार उमड़ेगी शिव भक्तों की भारी भीड़ :-
झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला इस बार 4 जुलाई से शुरू हो रहा है. और मेला शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकि हैं. झारखंड सरकार एवं देवघर जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरा तैयारी हो चुकी है और तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष बाबा धाम श्रावणी मेला दो महीने का होनेवाला है , क्योंकि श्रावणी मेले के बीच में ही मलमास है. और श्रावणी मेले का शुरुवात 4 जुलाई से 16 जुलाई तक, इसके बाद 17 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास शुरू होगा
कैसे आ सकते हैं बाबा बैजनाथ धाम (Baba Baijnath Dham) :-
देवघर बाबा की नगरी में आने के लिए आप बस,ट्रेन,हवाई जहाज ,या खुद की गाड़ी से भी आ सकते हैं | यदि आप झारखण्ड के हैं तो आपको पता ही होगा लेकिन जो लोग झारखंड से बहार के हैं उन्हें हम बता देते हैं की आप यदि रांची से होकर आते हैं तो आपको रांची के दो बस स्टेंड खाद्गढ़ा एवं सरकारी बस डिपो स्टेशन रोड से बस पकड़ना होगा Deoghar के लिए देवघर के लिए वंहा से बस आपको मिल जाएगी |
ट्रेन से आने के लिए आपको रांची रेलवे स्टेशन से आपको देवघर के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी आप उससे भी आ सकते हैं , यदि आप खुद की गाड़ी से आना चाहते हो तो उससे भी आपको आने में सहूलियत होगी |
इसे भी पढ़े -अंजन धाम मंदिर गुमला झारखंड
बाबा बैजनाथ धाम (Baba Baijnath Dham ) का धार्मिक महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है ?
देवघर पर्यटन स्थल ,देवघर को बैद्यनाथ धाम के नाम से भी जानते हैं , यह एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थल है। यह भारत के बारह शिव ज्योतिर्लिंगों में से एक है, और पुरे भारत में देवघर का श्रावण मेला शिव भक्तों के लिए प्रसिद्ध है। झारखंड राज्य में स्थित पावन धरती देवघर देवों के घर के लिए प्रसिद्ध है,
हर वर्ष जुलाई और अगस्त के महीनों में (श्रावण महीने में ) देवघर दर्शन पर भारत के के लगभग 5 से 6 मिलियन श्रद्धालु सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर आते हैं, जो देवघर मुख्य मंदिर से लगभग 108 किमी दूर स्थित है। ,सभी भक्तों का भेष भूषा भगवा रंग का होता है और हाथ में कावर लेकर बोल बम के जय जयकारा के साथ सभी देवघर पहुचते हैं | इसी बीच श्रद्धालुवों के लिए जगह जगह उनके सुविधाओं के लिए मेडिकल खाने पिने का भी प्रबंध किया जाता है |
FAQ-
बाबा बैजनाथ धाम कब जाना चाहिए ?
बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा आप सावन के महीने में कर सकते हैं उस समय 1 से डेढ़ महीने की बिशाल मेला लगाया जाता है जहाँ शिव भक्तों का बहुत भीड़ होता है देश कई हिस्से से लोग पूजा पाठ करने आते हैं
देवघर में क्या फेमस है द्वेघर?
देवों घर देव घर जहाँ भगवान बसते हैं बारह ज्योतिलिंग में से एक लिंग देव घर में भी स्थित है