Ooty दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल के सीमा में स्थित एक हिल स्टेशन है जहां आपको प्राकृतिक की एक खूबसूरत नजरा देखने को मिलेगा आज इस लेख में ooty tourist places list with images | ooty tourist places map के साथ इसके विस्तार पूर्वक जानकारी के बारे में जानेंगे| तो पढ़िए हमारे articles को
About ooty | Ooty tourist places photo
ऊटी ooty को पुराना नाम या मूल नाम उधगमंडलम भी कहा जाता है यह नीलगिरी पर्वत श्रृंखला के सबसे बेहतरीन palce है ऊटी में कैसे हिल स्टेशन hill station ooty है जहां पर घुमावदार मोड़ ऊंची सड़के पहाड़ चाय की दुकान जैसे आने को यहां पर पर्यटन के क्षेत्र हैं जहां पर लोग ट्रैवल करने के लिए आते हैं जावा बूटी को ट्रैवल करने के लिए आते हैं तो घुमावदार रास्ते और पहाड़ी की वजह से आपको घंटे पर लगाते हैं
और ऐसे में आप कई जंगली जानवर को भी आप देख सकते हैं जो की आर पार के इस साइड से उसे साइड या छोटे-छोटे पूर्ण तालाब में पानी पीते आपको दिख जाते हैं जब आप घुमावदार पहाड़ी को पार कर ऊटी के पर्वत श्रृंखला पर पहुंचते हैं तो वहां एक ऊटी का झील भी है जिसे अवलांच झील भी कहते हैं जहां पर पर्यटक का आना सबसे खास रहता है यह कृत्रिम है जिसे इंसानों ने बनाया है
और इस झील पर अब वोटिंग का भी मजा ले सकते हैं पहाड़ों के बीचों-बीच एवं प्राकृतिक सुंदर इसका बेहतरीन सुंदर नजारा देखने को यहां पर मिलेगा, ऊटी शहर से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झील के आस पास आप पहाड़ों पर rafting tracking camping जैसे अनुभव का आनंद ले सकते हैं
ऊटी में घूमने लायक जगह ooty tourist palce list
जब बात आती है तमिलनाडु में घूमने की तो सबसे पहले ऊटी के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने को मन करता है आपको बता दे की ऊटी और कन्नूर तमिलनाडु को सबसे प्रसिद्ध जगह में से एक है इसीलिए ऊटी को हिल स्टेशन भी कहा जाता है और ऊटी एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है चलिए इस लेख में जानते हैं ऊटी के बेहतरीन प्लेस के नाम places to visit in Ooty के बारे में
- कुन्नूर के चाय बागान
नीलगिरी जिले में बरसात ऊटी और कन्नूर अपने खूबसूरत प्राकृतिक सुंदर के लिए जानी जाती है जो कि पूरे पहाड़ों और जंगलों से घिरा हुआ है कन्नूर में अपना एक अलग ही मजा है क्योंकि वहां पर चाय बागान वहां के मंत्र मुंह करने वाले दृश्य देखकर आप खेल उठाएंगे और वहां से आपको आने का मन नहीं करेगा कुन्नूर के चाय बागान में जब देखने के लिए जाते हैं तो आपको पहाड़ी बने खेत जिसे देखकर आप जरूर एक सेल्फी तो जरूर लेंगे उसके बाद जब आप चाय बागान की ओर बढ़ते हैं तो चाय बागानों की सुंदरता वहां की ट्रेडिशनल ड्रेस को पहनकर साथ ही उस प्राकृतिक सौंदर्य का एक अनुभव करके आपको मन खिल उठेगा - पाइन फॉरेस्ट
जब भी आप किसी भी स्टेशन पर जाते हैं तो आपको एक पेड़ जरूर नजर आता होगा और पेड़ का नाम है चीड़ का पेड़ पहाड़ों पर बसे खूबसूरत से हसीन वादियों में यह चीड़ का पेड़ उसे वीडियो का और चार चांद लगा देता है वैसे मैं आप इस जगह पर आते हैं तो आपको पहाड़ी के में एक सजावट की तरह क्या के पेड़ आपको एक अलग experience देता है बीच जब आप चीड़ के पेड़ के जंगलों को पार करते हैं तो आपको एक बांध नजर आता है जिसका नाम कामराज सागर बांध है जो विशेष कर विभिन्न चिड़ियों की प्रजाति के लिए प्रसिद्ध है - डोडाबेटा पीक चोटी
नीलगिरी पहाड़ी से सटे ऊटी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस चोटी को देखने के लिए लोग दूर दूर से यहां पर आते हैं इसकी ऊंचाई लगभग 2623 मीटर है और उसके अनुभव ने दृश्य को लोग देखकर मंत्र मुक्त हो जाते हैं इस पहाड़ी की चोटी के शीर्ष से आप नीलगिरी पहाड़ी की मनोरम दृश्य देख सकते हैं
4.प्यकारा जलप्रपात
ऊटी के प्याकरा जलप्रपात लगभग 20 किलोमीटर का दूरी पर स्थित नीलगिरी पहाड़ी से सेट एक बेहतरीन पिकनिक स्थल है जहां पर लोग नए साल में भारी संख्या में इस जगह पिकनिक के लिए जाते हैं आप इस वॉटरफॉल पर स्पीड बोर्ड की सवारी का भी मजा ले सकते हैं साथ ही यहां की प्राकृतिक सौंदर्य आपको अपनी ओर आकर्षित करती है वाटरफॉल के नजदीक में रेस्टोरेंट भी है वोट हाउस भी है जहां पर आप रख कर स्नेक्स पार्टी वगैरा कर सकते हैं
5.ऊटी स्टोन हाउस
सन 1822 ईस्वी में जोकि जॉन सुलीवन के द्वारा बनवाया गया था जिसे ऊटी का स्टोन हाउस कहा जाता है ऊटी शहर के बीचो-बीच इस बंगले को यहां के स्थानीय लोग इसे काल बांग्ला भी कहते हैं
6.MRC गोल्फ क्लब
यदि आप हिल स्टेशन ऊटी में गोल्फ का मजा लेना चाहते हैं और अपनी यात्रा को रोमांचित बनाना चाहते हैं तो ऊटी में MRC गोल्फ क्लब में आपका स्वागत है जहां पर आप गोल्फ खेल सकते हैं जी हां 195 एकड़ के हरे भरे जमीन में फैला या गोल्फ का मैदान चारों ओर हरियाली और पेड़ पौधे नजर और इस बीच आप गोल्फ का आनंद ले सकते हैं
इसे भी पढ़े –ranchi me ghumne ki jagah | odr restaurant रांची में घूमने की जगह
Khandadhar Waterfalls | खंडाधार जलप्रपात – सुंदरगढ़ यात्रा गाइड
7.नीलगिरी पर्वत रेलवे लाइन mountains trails ooty
खूबसूरत वादियों में रेलवे लाइन का सफर करना एक अपने आप में रोमांच से भरा experience होता है नीलगिरी की पर्वतीय क्षेत्र में रेलवे लाइन में 1908 ईस्वी में अंग्रेजों के द्वारा बनाया गया यह एक विश्व धरोहर है जो की ऊटी से लगभग 45 किलोमीटर का दूरी पर स्थित है जिसकी ऊंचाई लगभग 300 फीट से 7200 फीट ऊंची टॉय ट्रेन चलाई जाती है और यह एक काफी एडवेंचर पूर्वक अनुभव होता है जहां पर्यटक इस अलग से रोमांचकारी अनुभव के लिए आते हैं
8.मुरुगन मंदिर ऊटी Hindu Murgan Temple in Hindi
तमिलनाडु के भव्य मंदिर में से एक मुरुगन स्वामी का मंदिर भगवान मुरगन स्वामी को समर्पित है जो की ऊटी शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित है वैसे तो दक्षिण भारत वास्तुकला , नक्कासी एवम एवं प्राचीन मंदिरों के लिए जानी जाती है उसी में से तमिलनाडु की ऊटी में स्थित मुरुगन मंदिर प्रसिद्ध है यहां की नृत्य कावड़ी attam यहां के आकर्षण का केंद्र है
Ooty tourist place hotels
- Hotal Lakeview hotal lakeview 3 star होटल हैं जहाँ आपको पूरा घाटी का नजारा देखने को मिलता है इस होटल से पास में लगभग 3 किलोमीटर की दुरी पर टॉय ट्रेन tourist place देखने को मिल जायेगा
- Oxygen Resorts ooty – coonoor road पर स्थित यह 3 स्टार होटल और यहाँ से डोडा बेटा की चोटी लगभग 7 किलोमीटर है जो नील गिरी पर्वत सृंखला में स्थित है
- Sterling Ooty -Fern Hill
- Deccan Park Resort –
- दक्षिण भारत की हिल स्टेशन
Ooty tourist spot
Which is the best place to visit Ooty or Kodaikanal | Tourist attractiveness in india
बेहतरीन वातावरण प्रकृति के सबसे नजदीक होने के साथ साथ ऊटी और कोडाईकनाल के बारे में आपको आज बताते हैं सबसे पहले बात करते हैं ऊटी तो ऊटी को हम हिल स्टेशन के नाम से जानते है वही आप कोडाईकनाल को हिल स्टेशन का राजकुमारी कह सकते हैं Ooty काफी प्रसिद्ध होने के वजह से यहाँ पर्यटक विदेशो से भी इस जगह आते रहते हैं और यह बिजी स्टेशन इस वजह से यदि आप सुकून भरा जगह में समय व्यतीत करना चाहते हैं तो कोडाईकनाल best option हो सकता है | What is the nearest airport to Ooty
निष्कर्ष :- इस लेख में आप ooty tourist place map के बारे में जाने और इसके बेहतरीन पर्यटन स्थल के बारे आशा करता हूँ की blogs पोस्ट अछा लगा होगा
FQA
ऊटी घूमने के लिए कितना बजट व कौनसा समय सबसे अच्छा रहेगा?
अक्टूबर से मार्च तक ooty घूम सकते हैं और बजट अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं
ऊटी और कोडाईकनाल में कोन सा पहाड़ ऊँचा है ? Which is highest mountain, Ooty or Kodaikanal?
कोडाईकनाल और ऊटी में सबसे ऊँचा ऊटी के पहाड़ 22 40 मीटर है