Places To Visit In Netarhat (Jharkhand) In 2024  

 Places To Visit In Netarhat (Jharkhand) In 2024

झारखण्ड राज्य में स्थित “झारखंड की रानी नेतरहाट “The Queen Of Jharkhand”  एक सुंदर प्राकृतिक Nature Of Beauty है | लोग जब गूगल में सर्च करते हैं नेतरहाट झारखंड पर्यटन स्थल क्यों प्रसिद्ध है ,Netarhat me ghumne ka jagah,Netarhat Jharkhand | Netarhat Tourism तो आपको बता दे की नेतरहाट झारखंड की एक ऐसी ब्यूटी है जिसे लोग दूर दूर से देखने आते हैं यह एक पर्वतीय इलाका है जिस वजह से पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय है और यहां पर वन्यजीव संपदा के कुछ पहाड़ों की चोटी जैसे साल के पेड़ पाइन पेड़ नाशपाती बागान नेतरहाट लेक और बॉक्साइट का खदान आपको इस इलाके में देखने को मिलता है और इसे झारखंड के “पहाड़ों का मल्लिका भी  भीNetarhat

Table of Contents

कहते हैं यह छोटा नागपुर पठार के अंतर्गत  आता है और राजधानी रांची से 158 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित सबसे ऊंचे पहाड़ नेतरहाट पर स्थित है जैसे ही घाटी प्रवेश करते हैं आपको लंबे-लंबे साल के पेड़ दिखाई देता है  झारखंड के सबसे खतरनाक घाटी के नाम से नेतरहाट घाटी को जानते हैं यहां पर सूर्योदय एवं सूर्यास्त का नजारा भी देख सकते हैं साथ ही छोटे बड़े वाटरफॉल भी मौजुद हैं

पहाड़ों का मल्लिका नेतरहाट क्यों प्रसिद्ध है (Why is Netarhat Famous For The Queen of Mountains)

झारखंड का एक ऐसी जगह जहाँ पर्यटक बार बार आना पसंद करते हैं जी हाँ नेतरहाट झारखंड का सबसे खुबसूरत जगह में से एक है इसे झारखंड का रानी होने का ख्याति प्राप्त है इसलिए NETARHAT को QUEEN OF CHHOTANAGPUR भी कहा जाता है ये अपने खुबसूरत मनमोहक प्राकृत दृश्य एवं सूर्योदय के लिए प्रसिद्ध है | सभी लोग इस खुबसूरत नेतरहाट का एक फोटो  (Netarhat ka Photo )अपने  Social Media में जरुर Share करते हैं

Netarhat का नासपाती बागान  नेतरहाट का जलवायु वातावरण अनुकूल है नासपती की खेती के लिए  

नेतरहाट पर्यटन स्थल  महत्व (Importance of Netarhat)

  • प्रकृति  सौंदर्य एवं चारों तरफ जंगलों के बीचो बीच नेतरहाट हिल स्टेशन की प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करना सब कोई चाहता  है झारखंड ही नहीं बल्कि झारखंड के बाहर से भी लोग झारखंड के नेतरहाट  को देखने के लिए आते हैं लंबे-लंबे साल के पेड़ पाइन का बृक्ष ऊंचे ऊंचे पेड़ और ठंडा स्थल होने का गौरव भी नेतरहाट को प्राप्त है इस वजह से लोग यहां यात्रा करने आया करते हैं |
  • गुरुकुल शिक्षा पर आधारित आध्यात्मिक आवासीय विद्यालय झारखंड में एक ऐसा स्कूल  है  जहां आज भी  गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित अध्यात्मिक एवं अनुशासन का एक उच्च स्तरीय शिक्षा देखने को मिलता है  नेतरहाट आवासीय विद्यालय में गुरुकुल शिक्षा की तर्ज पर आज भी वहां पढ़ाई लिखाई होती है और वहां से पढ़कर विद्यार्थी आईपीएस आईएएस और  डॉक्टर ही बनते हैं
  • बॉक्साइट खदान खनिज संपदा से परिपूर्ण झारखंड भारत में सबसे ऊपर स्थान रखता है झारखंड में विभिन्न प्रकार के खनिज संपदा हर जिले में पाया जाता है उसी में से बॉक्साइट खदान भी एक खनिज संपदा है जो नेतरहाट के इलाके में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है इसकी वजह से नेतरहाट के सुगम इलाके आपको वहां की मिट्टी और वहां के घर का बनावट लाल मिट्टी या पत्थर से दिखाई देती है जैसे ही आप नेतरहाट के सुगम वादियों में प्रवेश करते हैं आपको पाठ क्षेत्र लाल मिट्टी के घर बने जैसे दिखाई देते हैं
  • नेतरहाट झारखंड पर्यटन स्थल क्यों प्रसिद्ध है  Netarhat Tourism| things to do in netarhat

नेतरहाट पर्यटन की  विशेषता (Specialty of Netarhat Tourism

  • नेतरहाट अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध तो है ही परंतु नेतरहाट इन झारखण्ड जिस चीज के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है वह है Sunrise Point यानी उगते हुए सूरज को देखना यहां से उसका नजारा भव्य और बहुत ही रोमांचकारी लगता है इस वजह से लोग यहां पर आते हैं और उगते हुए सूरज यानी कि सनराइज का आनंद लेते हैं जिस वजह से इसे एक सनराइज प्वाइंट (Sunrise Point) भी कहा जाता है
  •  जिस तरह सनराइज प्वाइंट का आनंद लेते हैं ठीक उसी प्रकार शाम के समय यहां सनसेट पॉइंट  (Sunset Point) जो मंगोलिया पॉइंट के पास में है वहां से शाम का डूबते हुए सूरज का नजारा देखने लायक होता है शाम होते ही जब सूरज ढलने को आता है तो चारों तरफ अंधेरा छा जाता है और सूर्य पहाड़ों के मध्य होकर छिप जाता है जो कि उसका दृश्य एक अलग छाप दिखने का प्रयास करता है जिसे सनसेट पॉइंट के नाम से जानते हैं
  • पहाड़ों की मल्लिका एवं रानी होने की वजह से इसकी सुंदरता तो झलकता है ही साथ ही इसमें बसे मनमोहक चीड का पेड़ और अधिक आकर्षित करता है

नेतरहाट का मौसम कैसा रहता है netarhat temperature

नेतरहाट झारखंड का सबसे ठंढा स्थल है और यहाँ पर 12 महीने और जगह के मुकाबले नेतरहाट का  तापमान कम रहता है | सर्द ऋतू में कड़ाके के ठंठ पड़ती है झारखंड के अन्य पर्यटन स्थल के मुकाबले नेतरहाट को लोग देखना जायदा पसंद करते हैं इसलिए नेतरहाट झारखंड का सबसे लोकप्रिय स्थान में से एक है |

नेतरहाट का मुख्य आकर्षण का केंद्र (Main attraction of Netarhat Jharkhand) नेतरहाट में घुमने का जगह 

1. सनराइज प्वाइंट सनराइज प्वाइंट
2. सनसेट पॉइंट सनसेट पॉइंट
3. कोयल व्यूप्वाइंट
4. Lower ghagra jalprpat
5. अप्पर घाघरी जलप्रपात
6. Mangolia point
7. नेतरहाट आवासीय विद्यालय
8. Nashpati Bagan
9. Pine tree Bagan
10. लोध फॉल जलप्रपात
11. नेतरहाट घाटी

नेतरहाट का सबसे  देखे जाने वाले जगह (Netarhat top attractions to visit)sunrise point

  • नेतरहाट इन झारखण्ड में सबसे अधिक  देखे जाने वाले प्रसिद्ध है Sunrise Point यानी उगते हुए सूरज को देखना ज्यदातर लोग इसी को देखने नेतरहाट आते हैं  सुर्युदय  को देखना एक रोमांच कारी दृश्य से कम नही लगता है इसी वजह से लोग यंहा  पर आते हैं और उगते हुए सूरज यानी कि सनराइज का आनंद लेते हैं  लोग यहाँ सेल्फी भी लेते हैं नेतरहाट का फोटो भी खिचाते हैं और इसी  वजह से इसे एक सनराइज प्वाइंट (Sunrise Point) भी कहा जाता है

नेतरहाट में कहाँ है Naina Waterfall  Netarhat || नैना जलप्रपात नेतरहाट

वैसे आप नेतरहाट घुमने जाते हैं है परन्तु क्या आपको पता है की नेतरहाट में एक और वॉटरफॉल मौजूद जो hidden है जिसे लोग कम जानते हैं जी नेतरहाट में स्थित एक ऐसा जलप्रपात जिसे लोग कम जानते हैं हिम बात कर नैना जलप्रपात का (Naina Waterfall Netarhat)  का नेतरहाट में स्थित लगभग 08 किलोमीटर अन्दर की और एक गाँव है जिसका नाम नैना गाँव है उसी के पास एक छोटा से वॉटरफॉल है जिसे नैना वॉटरफॉल कहते हैं थोडा ऑफ रोडिंग हैं पर location  बहुत ही सुंदर एवं मनमोहक है लोग अब उस स्थान पर जाने लगे हैं ,आपको रोड पर ही एक बड़ा सा गेट लगा दिया गया जो नैना गाँव की और जाने का रास्ता है |

नेतरहाट के 08 मुख्य पर्यटन जो दर्शोको को अपनी ओर खिचती हैं (05 major tourist attractions of Netarhat that attract visitors)

1. सनराइज प्वाइंट सनराइज प्वाइंट
2. सनसेट पॉइंट सनसेट पॉइंट
3. कोयल व्यूप्वाइंट
4. Lower Ghagra Waterfall
5. अप्पर घाघरी जलप्रपात
6. Mangolia point
7. नेतरहाट आवासीय विद्यालय
08. लोध फॉल जलप्रपात

Netarhat Jharkhand में रात में कहाँ रुके  क्या ( is netarhat safe for tourist) 

Netarhat  में रात रुकने के लिए बहुत सारे होटल हैं जिनका नाम कुछ इस तरह है निचे दिया गया है उसके अलावा पर्यटकों के लिए नेतरहाट सेफ जगह है और नेतरहाट में जो भी सैलानी आते हैं बहुत सारे कैम्पिंग लगाकर बहार ही सो जाते हैं उनको किसी तरह की कोई दिक्कत नही होती है और नेतरहाट के लोगो का भी व्यवहार बहुत अछा है वो अपने सैलानी के साथ काफी अछा तालमेल रखते हैं |

नेतरहाट के TOP 10 होटल के नाम 

  • होटल प्रभात विहार 
  • रॉयल रेसेड़ेंसी
  • होटल pine valley
  • होटल ग्रीन प्लेस
  • लेक व्यू रिसोर्ट
  • होटल रवि एंड शशी
  • होटल आर्यावत
  • होटल सनराइज
  • फारेस्ट गेस्ट हाउस
  • होटल पैराडाइस
  • होटल मगोलिया प्लेस
नेतरहाट कैसे पहुचे how to reach netarhat from ranchi

यदि आप रांची से नेतरहाट को आना चाह रहे हैं तो आपको बस या वक्तिगत गाड़ी से आना होगा इसके लिए  आप को  145 किलोमीटर की दुरी तय करके आना होगा

संक्षेप -इस लेख में नेतरहाट के बारे में  बताने की कोशिश किया गया जिसमे आपको Jharkhand के रानी नेतरहाट में घुमने के जगह और अन्य पर्यटन  के बारे में अवगत कराने की कोशिश किया गया  आप नेतरहाट से जुड़े और अधिक जानाकरी के लिए official website https://latehartourism.com/ को visit कर सकते हैं आशा करता हूँ की आप लोगों को यह blogs  पसंद आया होगा |

FAQ-
1.नेतरहाट से रांची की दुरी ? ranchi to netarhat distance

उत्तर नेतरहाट से रांची की दुरी 165 किलोमीटर है |

2.नेतरहाट का तापमान ?

उत्तर-नेतरहाट का तापमान झारखंड के और जगह के मुकाबले हमेशा ठंढा रहता है इसलिए इसे झारखंड का सबसे ठंढा स्थल भी कहते हैं |

3.नेतरहाट का ऊंचाई कितनी है ?

उत्तर-नेतरहाट की ऊंचाई समुन्द्र ताल से  1071फिट है

4.नेतरहाट क्यों प्रसिद्ध है ?

उत्तर- नेतरहाट अपने मनमोहक प्राकृत सौन्दर्य एवं सूर्यादय और सूर्यास्त के लिए प्रसिद्ध है |

5.नेतरहाट में क्या है ?

उत्तर-नेतरहाट में सनसेट पॉइंट, सनरायेस पॉइंट कोयल व्यू पॉइंट मंगोलिया पॉइंट,चीड वन ,उपरी निचली वाटर फॉल आदि

6.नेतरहाट के लोगो का मुख्य जीविका क्या है ?

उत्तर-नेतरहाट की जीविका कृषि के आलावा नासपती बगान और आजकल होटल भी आय का मुख्य श्रोत बन गया है |

7. नेतरहाट कहाँ है ?

उतर नेतरहाट झारखंड के लातेहार जिला में स्थित है यह Jharkhand का हिल स्टेशन के नाम से प्रसिद्ध है

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Jharkhand Tourism -देश का सबसे बड़ा शिवलिंग jharkahnd के रांची में स्थित जानिए इसके बारे में Ratna Bhandar of 12th century Puri Jagannath temple reopens after 46 years-puri odisha लगभग 150 करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म और बहुत कुछ मौजूद है – Tourist Places in Sonbhadra Behrouz Biryani क्या आपने खाया ये ब्रियानी : स्वाद ऐसा की बार बार खाने को दिल करे 07 most Breathtaking Attractions waterfall in India गुमला जिला कर नागपुरी शाधरी आदर बाजार : एतना काले प्रसिद्ध आहे ? मटन जैसा स्वाद है इसमें ,साल में एक बार ही मिलता है masroom बरसात से पहले अपने साथी के साथ यादगार सफ़र का मजा लिए : झारखंड में यह आइसलैंड लोगों को कर रही अपनी और आकर्षित : झारखण्ड The Kantatoli-Siramtoli flyover and Ratu Road elevated road 2024