झारखंड राज्य में स्थित लोहरदगा जिला है जिसको बॉक्साइट नगरी के नाम से भी जानते हैं वैसे तो लोहरदगा में घूमने लायक पर्यटन स्थल Tourist places to visit in Lohardaga लोहरदगा में बहुत अधिक है परन्तु पहले आपको लोहरदगा के बारे में बताते हैं झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लोहरदगा जिला का स्थापना रांची से कटकर हुआ है यह पहले रांची का अंग हुआ करता था, “खनिज संपदा से परिपूर्ण लोहरदगा जिला में बॉक्साइट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है (Bauxite is found in abundance in Lohardaga district which is full of mineral wealth) साथ ही कई अनेक ऐसे प्राकृतिक पर्यटक स्थल भी है जहां पर लोग भ्रमण करने के लिए हर साल बहुत अधिक मात्रा में आते हैं बॉक्साइट नगरी होने की नाते लोहरदगा में कई
बॉक्साइट की खदानें हैं जहां से बॉक्साइट का खनन होकर बाहर सप्लाई होता है और उससे अल्मुनियम के रूप में हमें लोहा मिलता है इसके साथ-साथ आपको लोहरदगा में के छोटे-बड़े नदी झरने भी आपको देखने को मिलते हैं (Along with this, you also get to see small and big river waterfalls in Lohardaga) तो आज के इस लेख में आपको लोहरदगा के बारे में बताने की कोशिश करेंगे तो चलिए जानते हैं लोहरदगा के बारे में
लोहरदगा क्यों प्रसिद्ध है (Why Lohardaga is famous)
लोहरदगा बॉक्साइट नगरी के नाम से प्रसिद्ध यहां पर बॉक्साइट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जिससे जिससे फैक्ट्रियों में जाकर जिससे अलमुनियम की धातु प्राप्त किया जाता है (Famous as Lohardaga Bauxite city, bauxite is found here in large quantities, from which aluminum metal is obtained by going to factories) लोहरदगा के बगरू पहाड़ में बॉक्साइट प्रधान है जहां से बॉक्साइट पत्थर के रूप में आता है और उसे ट्रक और ट्रेन के माध्यम से दूसरे जगह गया जाता है
लोहरदगा में घूमने की जगह कौन-कौन सी है lohardaga me ghumne ki jagah लोहरदगा की के पांच सबसे खूबसूरत जगह Tourist Places (Five most beautiful places of Lohardaga )
1.लवापानी जलप्रपात
लावा पानी जलप्रपात लोहरदगा की सबसे प्रसिद्ध और मुख्य आकर्षण का केंद्र है यह जलप्रपात पेसरार प्रखंड में पड़ता है (Lava water waterfall is the most famous and main attraction of Lohardaga, this waterfall falls in pesrar block) जो की सुरक्षा दृष्टिकोण से अति संवेदनशील इलाका माना जाता है फिर भी हर साल सैलानियों का आना-जाना लगा रहता है यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है और यहां पर लोग पिकनिक में आने आते हैं
2.केकरांग जलप्रपात
लोहरदगा के (Kekrang Waterfall) बगडू पहाड़ के मध्य स्थित है और यह बानपुर डैम पश्चिम में है , केकरांग जलप्रपात जाने के लिए आपको लोहरदगा से रास्ते होकर बानपुर के रास्ते होकर जाते हैं एक पक्की रस्ता है तो आप आसानी से जा सकते हैं
3.बानपुर डैम
बगरू पहाड़ी के तलहटी पर स्थित मानपुर डैम जो लोहरदगा का एक मुख्य पर्यटक स्थल के रूप में माना जाता है यह बहुत ही सुंदर और पहाड़ी को तलहटी पर मौजूद है और इसके चारों ओर बगरू पहाड़ी की हिल्स की सुंदर छोटी देखने को मिलता है आप यहां आकर अपना समय निकालकर टाइम स्पेंड कर हैं
4.नंदनी डैम (Nandani Dam)
लोहरदगा जिले में सबसे विशाल डैम के रूप में नंदिनी दम सबसे प्रसिद्ध है (Nandini Dam is most famous as the largest dam in Lohardaga district) या डैम का मुख्य उद्देश्य यहां की किसान वर्ग के लिए पानी की सिंचाई के रूप में किया गया था जिसे नहर के माध्यम से पानी की निकासी होते हैं और यहाँ के किसान वर्ग इस डैम से नहर के माध्पायम से पानी का उपयोग करके अपने खेतों में फसल उगाया करते हैं नंदिनी डैम बहुत बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है, बहुत बड़े भूभाग में फैले हुए और विशाल होने के कारण इसके फाटक भी बहुत अधिक है बरसात के दिनों में इस फाटक को खोल दिया जाता है क्योंकि इस डैम में पानी बहुत अधिक होने की वजह से पानी निकासी किया जाता है
लोहरदगा से नेतरहाट की दूरी (Lohardaga to Netarhat distance) लोहरदगा से सटे हुए जिला गुमला और लातेहार की सबसे खूबसूरत पर्सयटक स्थल में से एक नेतरहाट जिसकी दूरी लोहरदगा से 184 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है यह एक झारखंड की सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल में से एक है और इसी झारखंड की “रानी” भी कहा जाता है (It is one of the most beautiful tourist places in Jharkhand and is also known as the Queen of Jharkhand.) लोहरदानी की
लोहरदगा में घूमने लायक पर्यटन स्थल Lohardaga Tourist Places in Jharkhand
लोहरदगा की सबसे प्रसिद्ध जगह लावा पानी जलप्रपात
लोहरदगा का सबसे प्रसिद्ध और दर्शकों का सबसे पसंदीदा जलप्रपात में से एक लवापानी जलप्रपात पेसरार प्रखंड के लावा पानी गांव में जंगल के बीचो बीच स्थित है जोखनपुर जंगल और अतिसंवेदनशील माना जाता है परंतु पर्यटक यहां आते जाते रहते हैं और इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए आते हैं , लावा पानी के झरने चट्टानों के मध्य ऊपर से गिरते हुए नीचे की ओर आते हैं, कहां जाए तू यह बरसात के मौसम में और अधिक दिखाने लायक होता है क्योंकि गर्मी के सीजन में यहां पानी सूख जाता है जिसकी वजह से बहुत कम पानी झरने के रूप में बहती है तो नजर अच्छा नहीं दिखता है परंतु जब बरसात के दिनों में आप यहां देखने को आते हैं तो बहुत वॉटरफॉल का नजारा आपको देखने को मिलता उसेक साथ ही आप लोगो इस लेख के माध्यम से आज कुछ ऐसे जगहों के बारे में जानकारी देता हूँ जिसे आप भी एक्स्प्लोर कर सकते हैं जैसे लोहरदगा में घूमने के लिए सर्वोत्तम स्थान लावा पानी जा सकते हैं ,लोहरदगा में घूमने के लिए सबसे रोमांटिक जगह नंदनी डैम जा सकते हैं ,लोहरदगा में देखने का सबसे प्रसिद्ध ख्लेश्वर धाम जा सकते हैं, लोहरदगा में घूमने लायक आकर्षण का केंद्र 27 no पुल जा सकते हैं ,लोहरदगा का रेलवे स्टेशन के बारे में जान सकते हैं ,लोहरदगा का पर्यटन स्थल में कोराम्बे मंदिर जा सकते हैं, लोहरदगा झारखंड का लोहा नगरी आप बगडू पहाड़ जा सकते हैं ,लोहरदगा शीर्ष स्थल लोहरदगा से नेतरहाट की दूरी कितनी है इस तरह से आप लोहरदगा के बारे में और अधिक जान सकते हैं उसके लिए आपलोगों को लोहरदगा आना होगा |
झारखंड की मल्लिका इसे भी पढ़े नेतरहाट
FQA-
लोहरदगा में क्या प्रसिद्ध है ? उतर लोहरदगा का सबसे प्राचीन शिव मंदिर है जिसका नाम अखिलेश्वर धाम है यह लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में पड़ता है
लोहरदगा में क्या पाया जाता है ?उतर लोहरदगा में बोकसाइड पता जाता है