गुमला में घुमने की जगह – झारखंड राज्य के दक्षिण पश्चिम में स्थित है गुमला में प्राकृतिक सौदर्य एवं पर्यटन के क्षेत्र काफी अधिक हैं आज के इस blog पोस्ट में आप Gumla Me Ghumne ki Jagah गुमला के पर्यटन स्थल ,गुमला में घुमने की जगह के बारे में जानेंगे | गुमला एक आदिवासी बहुल इलाका है और यहाँ कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं गुमला का पिन कोड (Pin Code) 835207 है प्रधान मुख्य डाकघर है गुमला जिला जिसका स्थापना रांची जिला से कटकर 18 मई 1983 को किया गया |
गुमला शहर tourist places in gumla jharkhand
गुमला का शाब्दिक अर्थ दो स्थानीय शब्द गौ – मेला, से बना है इसका मतलब पशु का मेला से होता है |पूर्वजों का माने तो प्राचीन काल में यहां पर वस्तुओं की खरीद बिक्री एवं गाय बैल मवेशियों की खरीद बिक्री की जाती थी अर्थात साल में मवेशियों का बहुत बड़ा मेला लगता था गुमला अपने घने जंगलों का प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है गुमला जिला एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है और यहां सादरी भाषा बोला जाता है
और अधिकांश लोग गांव में निवास करते हैं और गांव में निवास करने के कारण ज्यादातर लोगों का व्यवसाय कृषि है यहां पर लोग कृषि पर निर्भर तो रहते हैं परंतु कृषि का एक लिमिट दे रहा है क्योंकि यहां पर कृषि योग्य भूमि तो है परंतु सिंचाई का साधन नहीं है
इस वजह से सिजनली खेती ही यहां पर किसान कर पाते हैं, तेरी बात करें यहां की सिंचाई प्रणाली की तो यहां पर मुख्य तालाब कुआं और नलकूप है जिस वजह से गर्मी के सीजन आते-आते तालाब और कुआं का जलस्तर नीचे चला जाता है जिससे किसान अपनी खेती के लिए पानी का प्रबंध नहीं कर पाते इस वजह से वह बरसाती खेती का पुरुष रहते हैं और बरसात के दिनों में खेती करते हैं
गुमला नाम कैसे पड़ा | Gumla Me Ghumne ki Jagah | गुमला के पर्यटन स्थल गुमला में घुमने की जगह
प्राचीन काल के अनुसार यहां के पूर्वजों का कहना है कि गुमला के क्षेत्र में एक साप्ताहिक हाट लगता था जिसमें लोगों का जरूरत का सामान की चीजें खरीद बिक्री की जाती थी और लोग अपने जरूरत का सामान पूरा करते थे गुमला का नाम कैसे पड़ा इस संदर्भ में ग्रामीण इलाकों में इस नाम के पीछे का तर्क यह है कि यहां पर साल में एक बहुत बड़ा मेला लगता था जिसे गौ_मेला के नाम से जानते थे धीरे-धीरे वह मेला लुप्त होता गया और उसी के नाम पर “गुमला” नाम रख दिया गया वर्तमान में गुमला झारखंड राज्य का एक जिला है यह शहर के रूप में तब्दील हो चुका है
इस तरह से गुमला का उद्गम हुआ है गुमला जिला छोटा नागपुर पठार का एक हिस्सा है और यहां की स्थल पहाड़ ऊंचा नीचा और कई छोटे में बड़ी नदियां मौजूद हैं जिले में आपको कई धार्मिक स्थल भी देखने को मिलते हैं जिसमें से सबसे पुराने एवं प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम, अंजन धाम रामरेखा धाम, देवकी बाबा धाम, हापामुनी जैसे के धार्मिक स्थल इस जिले में मौजूद हैं
Gumla Jharakhand Tourist Place | गुमला क्यों प्रसिद्ध है gumla visiting places
प्राकृतिक दृष्टिकोण से गुमला जिला बहुत ही महत्वपूर्ण लगता है और जिले में मुख्यता बात करें तो खनिज संपदा से गुमला जिला परिपूर्ण है गुमला जिला में बॉक्साइट और लेटराइट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो गुमला जिले के बिशनपुर एवं चैनपुर प्रखंड के इलाके में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है,साथ ही कई धार्मिक स्थल जैसे टांगीनाथ, आंजन धाम, हापमूनी, देवाकि धाम, रामरेखा धाम जैसे कैसे रहस्यमई मंदिर मौजुद है । जिसे लोग हर साल हजारो की संख्या में दर्शन करने जाते हैं
गुमला जिले के तीन नदी मुख्य हैं waterfall in gumla
गुमला जिले के तीन प्रमुख नदियां हैं दक्षिणी कोयल उत्तरी कोयल और शंख नदी इस जिले का प्रमुख नदी है
गुमला के 05 प्रसिद्ध घूमने के जगह (05 famous places to visit in Gumla)
1.बाबा टांगीनाथ धाम
2. बाघमुंडा जलप्रपात
3. पालकोट वन्य जीव अभ्यारण
4. अंजन धाम मंदिर
5. देवाकी बाबा धाम मंदिर
शोपिंग मॉल गुमला में कितने हैं Gumla tourist places
गुमला में खरीदारी करने के लिए मॉल के नाम :-
- इंडिया मार्ट
- GUMLA EXTTILE
- V-MART
इसे भी पढ़े (लोहरदगा में घुमने का जगह 27 no पुल और भी बहुत कुछ ) इस तरह गुमला में जिले के और अधिक पर्यटन की जानकारी के लिए गुमला जिला की आधिकारिक website https://gumla.nic.in/ को देख सकते हैं |
FAQ-
गुमला में क्या प्रसिद्ध है?
उतर प्राकृतिक दृष्टिकोण से गुमला जिला बहुत ही महत्वपूर्ण लगता है और जिले में मुख्यता बात करें तो खनिज संपदा से गुमला जिला परिपूर्ण है गुमला जिला में बॉक्साइट और लेटराइट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जो गुमला जिले के बिशनपुर एवं चैनपुर प्रखंड के इलाके में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है,साथ ही कई धार्मिक स्थल जैसे टांगीनाथ, आंजन धाम, हापमूनी, देवाकि धाम
गुमला में स्थानीय अखबार कोंन कोंन सा है ?
गुमला जिला का मुख्य प्रभात खबर,हिंदुस्तान ,दैनिक जागरण ,दैनिक भास्कर जैसे अखबार एजेंसी गुमला जिले के स्थानीय खबर को प्रकाशित करती है
गुमला के प्रमुख दर्शनीय स्थल
बिरसा मुंडा एग्रो पार्क गुमला,बाघमुंडा पिकनिक स्पॉट ,पालकोट,नगफेनी ,आदि हैं
रांची से गुमला की दुरी ranchi to gumla distance ?
रांची से गुमला की दुरी 94 किलोमीटर है