Dhanbad-भारत का कोयले की नगर से प्रसिद्ध धनबाद शहर झारखंड के एक जिला है जो पहाड़ी एवं जंगलों से घिरा हुआ एक शहर है जहां चारों तरफों को कोयला ही कोयला नजर आता है वैसे आप अगर धनबाद शहर में आए हैं तो dhanbad tourist places spot || धनबाद में घूमने की जगह के बारे में जरूर सोचे होंगे वैसे मैं आज इस लेख में dhanbad tourist places in hindi के बारे में आपको बताएंगे
इस जगह में जलप्रपात, झील ,झरने धार्मिक स्थल ,जैसी बहुत से ऐसे पर्यटन के जगह है जहां आप बहुमूल्य समय व्यतीत कर सकते हैं यदि धनबाद के बारे में बात करें तो धनबाद बराकर नदी के किनारे स्थित है और इस जगह पर कोयले की भंडार बहुत अधिक है और जो पूरे भारत में प्रसिद्ध है एवं इस अगर देखा जाए तो भारत का कोयले की NAGRI भी कहा जा सकता है
धनबाद टूरिस्ट प्लेस इन हिंदी, (dhanbad tourist places in hindi )धनबाद में घूमने की जगह
राजधानी रांची से 161 किलोमीटर का दूरी पर स्थित धनबाद झारखंड का एक जिला है और यह चारों तरफ कोयला से बिखरा पड़ा है कहा जाता है कि आज भी धनबाद शहर कोयले की धरती आग में तप रहा है ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि धनबाद के किसी एक माइन एरिया पर बहुत से पहले आग लगी है जो आज भी धुआं के रूप में उठती रहती है वैसे मैं आपको बता दे की कई ऐसे Attractive Tourist Spot, Dhanbad में मौजूद हैं
जहां आपघूम सकते हैं यहां की सांस्कृतिक सामाजिक एवं पर्यटक स्थल को बारीकी से समझ सकते हैं धनबाद शहर में प्रत्येक वर्ष लाखों पर्यटक इस जगह आते हैं वैसे तो देखा जाए तो धनबाद शहर में ऐसे प्राचीन मंदिर कई संस्थान और अनेकों पर्यटन स्थल है जहां पर लोग हर साल लाखों की तादाद में इस जगह आते हैं और अपना मन अपने पर्यटन स्थल की ओर लगते हैं वैसे में जब शहर से दूर कभी पिकनिक का ख्याल आता है तो वैसे में dhanbad tourist places for picnic जैसे जगहों के बारे में आप ज़रूर सोचते होंगे तो चलिए आपको कुछ बेहतरीन धनबाद टूरिस्ट प्लेस dhanbad tourist places list with photos के साथ बताते हैं |
Dhanbad in which State | Dhanbad tour in Hindi
देश की कोयले की राजधानी धनबाद जो कि झारखंड का 24 व जिला है और झारखंड के आबादी के दृष्टिकोण से यह दूसरे स्थान पर रखता है लोग गूगल से सवाल करते हैं कि धनबाद इन विच स्टेट तो आपको बता दे की धनबाद झारखंड का एक जिला है जहां पर कोयला भारी मात्रा में पाया जाता है और यह भारत का कोयला का भंडार है
कोयले की बहूतता अधिक होने के साथ-साथ धनबाद में कई ऐसे औद्योगिक शैक्षणिक संस्थान है जहां पर छात्र उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश के विभिन्न माइनिंग, आईआई टी सेक्टर में जाकर अच्छा कामकाज करते हैं कोयले की नगरी होने के साथ-साथ धनबाद में कई ऐसे पर्यटक स्थल मौजूद है जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है हर साल लाखों लोग धनबाद शहर के आसपास घूमने आते हैं
यहां के प्रसिद्ध कोयले की खान,प्राचीन मंदिर, जंगल के मनोरम दृश्य में जलप्रपात और औद्योगिक शैक्षणिक संस्थान को देखते हैं । लोग हमेशा गूगल से सवाल करते हैं कि धनबाद में फेमस क्या है, धनबाद में कौन सा पार्क है, धनबाद का पुराना नाम क्या है, धनबाद में घूमने का सबसे अच्छी जगह कौन सी है, इस तरह के सवाल का आज हम इस लेख में आपको जवाब देंगे और आपको बताएंगे कि धनबाद झारखंड का धनी राज्य है
जो कि कोयले से भरा पड़ा है इसलिए इस कोयले की नगरी भी कहा जाता है सबसे पहले हम बताते हैं कि धनबाद फेमस क्यों है भारत का सबसे बड़ा कोयले का भंडार झारखंड में है और यह धनबाद शहर में पड़ता है और धनबाद में कई ऐसे घूमने के बेहतरीन जगह है पार्क है जैसे बिरसा मुंडा पार्क धनबाद जहां लोग वीकेंड छुट्टी में जाते हैं समय व्यतीत करते हैं अपने परिवार के साथ और खूब सारा मनोरंजन करते हैं कहा यह भी जाता है कि धनबाद का प्राचीन और पुराना नाम धनबाइद जिसे धान के उत्पादन के स्वरूप माना जाता है
धनबाद की बेस्ट टूरिस्ट प्लेस tourist places near dhanbad
1.मैथन डैम धनबाद
जब आप धनबाद में घूमने आए हैं तो धनबाद में घूमने की जगह में सबसे पहले मैथन डैम जो की दामोदर घाटी परियोजना के तहत बराबर नदी में बनाया गया है यह लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर मां कल्यानेश्वरी मंदिर है ज्योति प्राचीन मंदिर भी है जो शक्तिपीठ के नाम से भी जाना जाता है
2.पंचेत डैम धनबाद
धनबाद शहर मुख्यालय से सीमावर्ती क्षेत्र पर सटे पश्चिम बंगाल की के पास में दामोदर घाटी परियोजना के संदर्भ में बनाया गया लगभग 7 किलोमीटर की लंबी इस बांध जो की दामोदर घाटी परियोजना के सबसे लंबा बंध कहा जाता है यह डैम पर्यटकों को नए वर्ष एवं वीकेंड छुट्टी में अपनी और आकर्षित करती है और लोग भर भर कर आते जाते हैं
3.लिलोरी मंदिर धनबाद
धनबाद शहर से लगभग 18 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लिलोरी मंदिर धनबाद शहर का सबसे प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर मान्यता यह है कि लोग अपनी मन्नत पुरे करने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है एवं लोग इस प्राचीन मंदिर पर अपनी मन्नत पूरा करने के लिए अक्सर चढ़ावा चढ़ाने के लिए जाते हैं कहा जाता है कि लगभग 900 वर्ष पहले कतरासगढ़ के राजा के द्वारा कतरास के जंगल पर इस मंदिर का निर्माण कराया गया था जो नदी के कतरी नदी किनारे स्थित है
4.भटिंडा फॉल
धनबाद शहर से 14 किलोमीटर का दूरी पर स्थित एक छोटा सा फॉल जिसका नाम भटिंडा फॉल है जंगलों के बीच से गुजरते हुए यह फल में लोग पिकनिक के लिए शहर के अन्य हिसों से पिकनिक बनाने आते हैं एवं नए साल में इस जगह पर खूब सारे भीड़ होती है
5.तोपचांची झील धनबाद
धनबाद की NH-2 पर स्थित गोल्डन चतुर्भुज में यह एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है जो धनबाद जिले के तोपचांची झील के नाम से जानी जाती है और लगभग 214 एकड़ के विशिष्ट भूभाग पर फैला हुआ है और यह पारसनाथ पहाड़ी के पास में स्थित है जो लगभग धनबाद रेलवे स्टेशन से 37 किलोमीटर दूर स्थित है और यह मैन-मेड झील जिसे इंसानों के द्वारा बनाया गया है इसके आसपास हरे भरे पेड़ पौधे और यह एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है जहां पर लोग वीकेंड छुट्टी अक्सर बिताया करते हैं तो वैसे मैं आप इस तोपचांची झील पर बेहतरीन समय अपने परिवार के साथ बिता सकते हैं
6.बिरसा मुंडा पार्क धनबाद
शहर के बीच स्थित बिरसा मुंडा पार्क लोगों के मनोरंजन एवं समय व्यतीत करने के लिए एक बेहतरीन पार्क है जहां पर लोग छुट्टी या वीकेंड पर अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए जाते हैं यह शहर की बीच में आकर्षण का केंद्र और लोग अक्सर इस जगह पर समय बिताने के लिए जाते हैं संडे के दिन में अपने परिवार के साथ इस पर पर जाते हैं एवं हरे भरे पेड़ पौधे फूल पौधे को देखने के साथ-साथ अपने आप आनंद में होते हैं इस पार्क में बिरसा मुंडा का स्टेचू भी बनाया गया है जहाँ लोग जाकर सेल्फी लेते हैं
इसे भी पढ़ सकते हैं -ranchi me ghumne ki jagah | odr restaurant रांची में घूमने की जगह
धनबाद में घूमने का सबसे अच्छा समय (best time travel of dhanbad)
किसी भी टूरिस्ट प्लेस या पर्यटन स्थल में घूमने का सबसे अच्छा समय जो होता है वह अक्टूबर से मार्च के बीच में क्योंकि यह उसे समय का सबसे अच्छा समय माना जाता है यदि आप धनबाद में घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अक्टूबर से मार्च का समय बहुत ही अच्छा रहेगा
धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल
वैसे तो धनबाद में आने को पर्यटन स्थल है लेकिन धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल की मौजूद है जिसे आप विजिट कर सकते हैं और आनंद उठा सकते हैं तो चलिए कुछ लिस्ट देखते हैं कि धनबाद के आसपास अन्य प्रसिद्ध स्थल कौन-कौन से हैं
- जांबा डिंबा पार्क
- हरि मंदिर हीरापुर
- कोल माइंस
- साईं मंदिर सिंदरी
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईएसएम
घुमने के साथ टेस्ट कीजिये यहाँ का सबसे फेमस डिश या भोजन
झारखंड के पश्चिम बंगाल बॉर्डर से सटे धनबाद शहर की प्रसिद्ध व्यंजन की बात करें तो यहां पर निम्नलिखित व्यंजन आपको मिल जाते हैं लेकिन यहां के प्रसिद्ध व्यंजन में से एक लिट्टी चोखा आलू चोखा दस का पिता खाजा बर्फी रसगुल्ला आने को व्यंजन धनबाद में आपको देखने को मिल जाते हैं
संछेप – इस लेख में आप धनबाद में घुमने लायक शीर्ष स्थान के बारे में जाने साथ ही dhanbad tourist places spot धनबाद अन्य पर्यटन स्थल के बारे में आपको बताने का प्रयास किया गया आशा करता हूँ की ये blog पोस्ट आपको अछा लगा होगा हमारा प्रयास लोगों तक पर्यटन स्थल की जानकारी देना है जिससे की आपका जानकारी बढ़ सके |
धनबाद से bokaro steel city kitna दूर है
धनबाद शहर के पास में ही बोकारो स्टील सिटी के नाम से प्रसिद्ध झारखंड का स्टील नगर बोकारो जहां पर स्टील का पावर प्लांट है जहां पर स्टील का निर्माण किया जाता है जो की धनबाद से लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जो NH18 के रास्ते आपको जाना पड़ता है
धनबाद आने के परिवहन के साधन
यदि आप धनबाद आने की सोच हैं या सो रहे हैं तो आप बस ट्रेन बाइक व्यक्तिगत गाड़ी से सीधे धनबाद पहुंच सकते हैं उसके लिए कई रास्ते हैं जिनसे आप धनबाद तक आसानी से पहुंच सकते हैं यदि बात करते हैं हम झारखंड की राजधानी रांची से तो आप ट्रेन बस और बाइक से आप आसानी से धनबाद तक पहुंच सकते हैं
संछेप :-धनबाद शहर में घूमने के पर्यटन के बारे में इस लेख में आपको बताने की कोशिश किया जिसमें अपने धनबाद के टूरिस्ट प्लेस के बारे में जाना धनबाद झारखंड का एक जिला है और इसे कल नगरी भी कहा जाता है इस लेख के माध्यम से आपको धनबाद के best tourist place धनबाद के घूमने लायक प्रमुख स्थान के बारे में बताने की कोशिश किया गया आशा करता हूं कि इस लेख से आपको धनबाद के बारे में कुछ सीखने को मिला होगा
इस तरह आप यदि धनबाद पर्यटन से जुडी अन्य जानकारी चाहते हैं तो धनबाद पर्यटन से जिले के आधिकरिक वेबसाइट https://dhanbad.nic.in/ को देख सकते हैं |
FAQ-
Places to visit in Dhanbad for Couples
couple के लिए भटिंडा फॉल जो लगभग धनबाद से 14 किलोमीटर की दुरी में स्थित है कपल के लिए अछा जगह हो सकता है |
धनबाद कोन राज्य में है dhanbad in which state?
धनबाद Jharkhand राज्य में है |
where is dhanbad
Jharkhand