झारखंड में स्थित आंजन धाम मंदिर गुमला (anjan dham mandir Gumla) जिला मख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है और आंजन धाम Hanuman Birth Place के लिए एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और यह झारखंड के गुमला जिला में स्थित है यहां भगवान हनुमान जी को समर्पित माता अंजनी की गोद में बैठे हनुमान जी का मूर्ति स्थापित है जिसे हर श्रद्धालु पूजा पाठ एवं भ्रमण करने आते हैं तो चलिए आगे पढ़ते हैं और अधिक जानने की कोशिश करते हैं |
आंजन धाम मंदिर का इतिहास (History of Anjan Dham Mandir)
इतिहासकारों का माने तो anjan आंजन धाम गुमला जिला का एक छोटे से गांव अंजनगांव में स्थित है जिसे अब बदलकर आंजन धाम कर दिया गया है यदि आप धार्मिक दृष्टिकोण से देखते हैं तो एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां पर माता अंजनी ने हनुमान जी को जन्म दिया कहा यह भी जाता है कि सूर्यवंशी राजा भगवान राम के सेवा करने वाले श्री राम भक्त हनुमान जी का Birth Place यहीं पर है यहां के पुजारी से जब और इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि रामायण काल में माता अंजनी इसी गुफा में रहती थी और प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा पाठ किया करती थी
इसी कारण से यहां से 360 शिवलिंग स्थापित थे परंतु आज वर्तमान में शिव लिंग नहीं है यह सच की बात थी,प्राचीन काव्य के अनुसार जब यहां का स्थानीय लोग को पता चला यहां शिवलिंग स्थापित है तो वह अपने पूजा पाठ करने के चक्कर में यहां पर एक बली देने की कोशिश किए जिससे माता अंजनी क्रोधित होकर इस गुफा में अपने आप को बंद कर ली और हमेशा के लिए अदृश्य हो गई इस तरह से यह गुफा बंद हो गया और यह एक रहस्यमई गुफा बन गया
क्या है इसका महत्व (What is its Importance) anjan dham toto, gumla photos
अंजन धाम (Anjan Dham) का महत्व का बात करें तो हर साल रामनवमी और महावीर जयंती में बहुत अधिक भीड़ होती है लोग दूर-दूर से यहां पूजा पाठ एवं धार्मिक स्थल को देखने के लिए आते हैं और दर्शन करके जाते हैं ई का जन्म स्थान होने के चलते भी या अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि लोगों को एक जिज्ञासा रहती है कि आखिर हनुमान जी का जन्म कैसे हुआ इसके पीछे क्या था इस तरह से जानकारी के लिए लोग यहां पर आते हैं और यहां से जानकारी इकट्ठा करके जाते हैं
आंजन धाम मंदिर टोटो गुमला Anjan Dham Mandir Toto Gumla | Hanuman Birth Place आंजन धाम गुमला ||हनुमान जी का जन्म स्थान
गुमला से 20 किलो मीटर में स्थित Anjan Dham Mandir जो टोटो गाँव से 12 किलो मीटर पच्शिम में है मंदिर जाने के लिए टोटो से आपको ऑटो भी मिल जाता है परन्तु आपको ऑटो को बुक करना पड़ता है चुकी वंहा जाने के लिए समय से ऑटो मिलता है इसलिए बुक करना पड़ता है |
आंजन धाम मंदिर क्यों प्रसिद्ध है ?(Why is anjan dham temple famous)
धार्मिक एवं पुरातात्विक इतिहासकारों का माने तो अंजन गाँव के समीप एक छोटे से टेकरी जिसको वर्तमान में आंजन धाम के नाम से जानते हैं मान्यता यह है हनुमान जी का जन्म इसी टेकरी के एक गुफा में हुआ है माता अंजनी गुफा भी कहा जाता है और ये टोटो गाँव से 12 किलोमीटर पश्चिम में मौजूद है | हनुमान जी का जन्म होने की वजह से ये स्थान धार्मिक दृष्टिकोण से काफी महत्व रखता है और ये इसी वजह से प्रसिद्ध है |
इसे भी जरुर पढ़े -पहाड़ी मंदिर रांची झारखंड
भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां माता अंजनी की गोद में वीर हनुमान बैठे हुए हैं
जी हां दोस्तों आंजन धाम भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है इस मंदिर में माता अंजनी की गोद में वीर हनुमान विराजमान है और यह एकमात्र मंदिर है जिसमें माता अंजनी के गोद में हनुमान जी बैठे हुए हैं आपको और भारत के किसी भी अन्य जगह माता अंजनी के गोद में हनुमान जी बैठे हुए नजर नहीं आएंगे या एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर यह दृश्य आपको देखने को मिलता है ।
मंदिर के चारों ओर का नजारा बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक है |
अंजन धाम के चारों तरफ आप एक बार नजर डालते हैं तो आपको प्रकृति के एक सुगम विश्व का अनुभव होता है आपको चारों ओर हरे भरे पेड़ पौधे और एक घना जंगल दिखाई देता है चारों तरफ से गिरे घने जंगलों के बीच एक छोटा सा भव्य माता अंजनी का मंदिर एवं माता अंजनी के गोद में बैठे वीर हनुमान का मूर्ति स्थापित दिखाई देती है आपको यहां पर छोटे छोटे लाल रंग का गेंदा का फूल एवं अन्य प्रकार के फूलों दिखाई देती है,
देश का एकलौता मंदिर है जिसमे माता अंजनी ने हनुमान जी को अपने गोद में धारण किये हैं |
आप आंजन धाम मंदिर कैसे आ सकते हैं ?
यदि आप झारखंड से हैं तो आप बस ट्रेन या खुद की गाड़ी से भी आंजन धाम मंदिर आ सकते हैं राजधानी रांची से अरे 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अंजन धाम मंदिर स्थित है यदि आप ट्रेन से आते हैं तो आपको गुमला से नजदीकी ट्रेन स्टेशन लोहरदगा और रांची पड़ता है प्रंतु यदि अब बस के सफर से आते हैं तो आपको बहुत आसानी से बस आपको आंजन धाम जाने वाली टोटो मोड़ पे उतार देगी और वहाँ से आप ऑटो करके अंजन धाम जा सकते
FQA-
अंजन धाम क्यों प्रसिद्ध है? why is famous Anjan Dham
अंजन प्रदेश कहाँ है ?
पौराणिक कथावो व् रामायण के अनुसार माता अंजनी के नाम से अंजन प्रेदश का उजागर हुआ अंजन प्रदेश झारखंड के गुमला जिले में एक गाँव जहाँ पहाड़ी के चोटी पर माता अंजनी का एक सुंदर मंदिर है
गुमला से कितना दुरी पर स्थित है अंजन ?
उतर-जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर स्थित है आंजन धाम मंदिर | हनुमान जी के जन्म के लिए प्रसिद्ध है जिसका धार्मिक और पुरातात्विक महत्व है और ये रामायण काल से जुड़ा हुआ है |