इन 05 मंदिरों में कोई भी पुरुष नही जा सकता है || 05 Prohibited from visiting temples

Hindu Temple in India :- हिंदू धर्म के अनुसार मंदिर हिंदुओं का एक धार्मिक स्थल होता है लेकीन कुछ मंदिरों में 05 Prohibited from visiting temples आंखिर क्यों इन मंदिरों में नही जा सकते पुरुष नही जा सकते आज के  इस लेख में चलिए जानते हैं मंदिर एक पवित्र स्थल होता है और आध्यात्मिक पूजा पाठ संग्रह के रूप में समझ में पंडितों के द्वारा किया जाता है अगर कहें तो भगवानों या देवी देवताओं के स्वरूप से जुड़ा होता है और जिनकी पूजा की जाती है आराधना की जाती हैWhy are men prohibited from visiting temples

मंदिर वह स्थान होता है जहां पर हिंदू धर्म का सबसे पवित्र स्थल के रूप में पूजा किया जाता है उसे स्थान में देवी मूर्ति प्रतिमा को समर्पित होता है जिसके अंतर्गत मंदिर की पुजारी या पुजारी उनके पूजा पाठ करते हैं

और हिंदू समाज के लोग मंदिर पर जाकर धार्मिक  पूजा पाठ करते हैं हेलो दोस्तों मेरा नाम सुजीत हो आज के इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि भारत में ऐसे मंदिर है जहां पर पुरुषों को जाना वर्जित है, आज इसी विषय पर बात करते-करते आपको बताते हैं कि भारत में ऐसे पांच मंदिर है जहां पर कुछ कंडीशन में पुरुषों को वहां जाना वर्जित है तो चलिए इसलिए के माध्यम से जानते हैं कौन से वह मंदिर है जहां पर पुरुष नहीं जा सकते हैं

इन 05 मंदिरों में कोई भी पुरुष नही जा सकता है || 05 Prohibited from visiting temples

भारत के इन मंदिरों पर नही जा सकता है कोई भी पुरुष

  • कन्याकुमारी मंदिर
  • असम के कामख्या मंदिर
  • आट्टुकाल भगवती मंदिर
  • संतोषी माता मंदिर
  • ब्रह्मा मंदिर पुष्कर (राजस्थान )

कन्याकुमारी के देवी कुमारी अम्मन मंदिर | 05 Prohibited from visiting temples

भारत का दक्षिण में स्थित तमिलनाडु में ऐसा मंदिर है जहां पर पुरुष नहीं जा सकते मान्यता यह है कि माता पार्वती ने शिव जी को अपने पति के रूप में पाने  के लिए  तपस्या की थी और इस मंदिर में केवल महिलाएं ही जा सकती है तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी में स्थित कुमारी अमन मंदिर जहां पर माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए तपस्या किए थे इस मंदिर पर भगवती कन्या की पूजा की जाती है भारत का दक्षिण में स्थित तमिलनाडु में ऐसा मंदिर है

जहां पर पुरुष नहीं जा सकते मान्यता यह है कि माता पार्वती ने शिव जी को अपने पति के रूप में पानी के लिए और तपस्या की थी हमारी अमन मंदिर जो देवी कन्या को समर्पित है तमिल में इसे मांडेकड्यू मंदिर , भगवती अमन मंदिर या कन्याकुमारी के नाम से जानते हैं मान्यता यह है कि 51 शक्तिपीठों में से माता सती के रीड की हड्डी इसी स्थान पर गिरी थी जिस वजह से माता सती या कन्या के रूप में इस जगह का पूजा भी किया जाता है

और इस मंदिर temple  में केवल महिलाएं ही जा सकती है तमिलनाडु राज्य के कन्याकुमारी में स्थित कुमारी अमन मंदिर जहां पर माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए तपस्या किए थे इस मंदिर पर भगवती कन्या की पूजा की जाती है

असम के कामख्या मंदिर

भारत के शक्ति रुपी शक्तिपीठ में से एक माता कामाख्या का मंदिर जो कि असम में है इस मंदिर पर पुरुष कुछ साल भर में निश्चित समय के लिए ही पुरुष वहां पर जा सकते है असम की राजधानी दिसपुर से 08 किलोमीटर में स्थित माँ कामख्या मंदिर है  क्या कारण है Why are men prohibited from visiting templesजो इस मंदिर पर भी बस कुछ निश्चित समय के लिए ही पुरुष मंदिर में आ सकते हैं |

आट्टुकाल भगवती मंदिर

भारतीय केरल में स्थित आट्टुकाल भगवती मंदिर जहां पर सिर्फ महिलाएं ही जा सकती है वर्ष 2017 में जब पोंगल की वक्त देवी की भोग लगाने की बात थी तब उसे समय महिलाओं में हिस्सा लिया था इस मंदिर में एक साथ लगभग 35 लाख महिलाएं आए थे जिससे उनका गिनीज बुक ऑल रिकॉर्ड में भी दर्ज था आपको बता दे कि इस मंदिर पर पुरुषों का आना वर्जित है इसमें केवल महिलाएं ही अंदर आ सकती है इस मंदिर पर विशेष रूप से माता भद्राकाली देवी की पूजा की जाती है ऐसा माना जाता है कि भद्रकाली माता पोंगल के दौरान इस दिन इस मंदिर पर निवास करती है

ब्रह्मा मंदिर पुष्कर

पुष्कर जहां पर ब्रह्मा मंदिर स्थित है कहा जाता है कि पूरे भारत में ब्रह्मा जी का मंदिर सिर्फ यहीं पर स्थित है इस मंदिर पर शादीशुदा व्यक्ति आ सकते हैं  परंतु पुरुष आंगन से ही हाथ जोड़कर प्रार्थना कर लेता है और उनकी पत्नी अंदर जा पाती है इसके पीछे कहानी यह है की माता सरस्वती के  एक श्राप की वजह से इस मंदिर पर कोई पुरुष अंदर प्रवेश नहीं कर सकता है अगर कोई वैवाहिक दंपति अन्दर जाता है तो उसके वैवाहिक जीवन में समस्या आ सकता है इसी वजह से मंदिर प्रांगन से ही पुरुष दर्शन कर लेते हैं  इस  मंदिर का निर्माण कल 14वीं शताब्दी में हुआ था और यह राजस्थान के पुष्कर में स्थित है

संतोषी माता मंदिर|05 Prohibited from visiting temples

राजस्थान के जोधपुर में माता संतोषी के मंदिर जहां पर पुरुषों को शुक्रवार के दिन जाना प्रतिबंध है बाकी दिनों में जा सकते हैं कहा जाता है की माता संतोषी शुक्रवार का दिन होता है इस वजह से उसे दिन महिलाएं जो है व्रत रखती है उपवास रखती है और उसे दिन महिलाएं केवल उसे मंदिर के अंदर प्रवेश कर सकते हैं पुरुष बाहर से ही दर्शन कर सकते हैं और इस वजह से शुक्रवार के दिन पुरुष को अंदर जाना वर्जित है

इसे भी पढ़े :-Jharkhand five famous temple || झारखंड के 05 प्रसिद्ध मंदिर

FQA

 

1.क्या कोई ऐसा मंदिर है जहां पुरुषों का प्रवेश वर्जित है?  उतर -असम के कामख्या मंदिर जहाँ पुरुष नही जा सकते

2.देवी कन्याकुमारी मंदिर में पुरुषों की अनुमति क्यों नहीं है?

Leave a Comment