वैष्णो माता देवी मंदिर जम्मू कश्मीर Mata vaishno devi temple
वैष्णो देवी मंदिर,vaishno devi temple जिसे माता वैष्णो देवी Mandir के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय hindu धार्मिकता का एक प्रमुख स्थल है। आज इस लेख में हम आपको Vaishno Devi temple Katra और इसके history of Vaishno Devi के बारे में बताने वाले हैं यह भारत के सबसे पवित्र स्थल में से एक है जो कि जम्मू के कटरा मैं स्थित है औसतन लाखो की तादाद में हर साल यहां पर श्रद्धालु गण इस जगह पर आते हैं और माता रानी के दर्शन करके जाते है
पौराणिक कथाओं के अनुसार इतिहास History of VAISHNO DEVI TEMPLE
पौराणिक कथाओं का मन तो वैष्णो देवी मंदिर के इतिहास बहुत प्राचीन है कहा जाता है कि अपने भक्तों की भलाई के चलते माता वैष्णवी इस जगह भगवान शिव को खोने के बाद अगले पुनर्जन में वैष्णोदेवी के रूप में रूप धारण किए
धार्मिक महत्व प्रमुख शक्तिपीठ महाकाली महालक्ष्मी और महा सरस्वती
हिंदू धर्म के अनुसार वैष्णो देवी वैष्णो देवी धाम धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है और यहां पर हर साल लाखों की संख्या में लोग इस जगह दर्शन के लिए आते हैं अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं यह स्थान त्रिकूट पर्वत में स्थित है इसलिए त्रिकूट पर्वत वाली मां शेरा वाली के नाम से भी जानते हैं खासकर जब नवरात्र के समय भक्तों का भीड़ बहुत अधिक होता है वैसे तो साल भर यहां पर भक्तों की आना-जाना लगा रहता है परंतु अक्टूबर से दिसंबर के बीच में वैष्णो देवी मंदिर आना एक अलग ही एहसास होता है । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यहां तीन शक्ति पीठ है महाकाली महालक्ष्मी और मा सरस्वती
इसे भी पढ़े Jharkhand five famous temple झारखंड के पांच प्रसिद्ध मंदिर
कैसे पहुंचे यात्रा का मार्ग vaishno Devi mandir
वैष्णो देवी मंदिर तक पहुँचने के लिए श्रद्धालुओं को विशेष मार्गों का पालन करना पड़ता है। कातरा से यात्रा शुरू होती है, जहाँ से भक्त 13 किलोमीटर की चढ़ाई करते हैं। इस यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर भक्तों के लिए विश्राम स्थल और जल-प्रदाय की व्यवस्था की गई है।
यदि आप भारतीय रेल से किसी भी कोने से आ रहे हैं तो आपको सबसे पहले जम्मू तवी रेलवे स्टेशन में उतरना होता है यहां से आपको वैष्णो देवी कटरा के लिए लोकल ट्रेन मिल जाती है कटरा पहुंचने के बाद आपको 14 किलोमीटर की पहाड़ी रास्ता चढ़ते हुए माता देवी के स्थान तक पहुंचना होता वैसे वर्तमान में इन रस्तों को को अच्छी तरीके से बनाया और इन रास्तों पर आप घोड़े पालकी, खच्चर और पैदल यात्रा करके माता देवी के मंदिर तब आप आसानी से पहुंचे आपको रास्ते में विश्राम करने खान पान एवं मेडिकल फसिलिटी वैष्णवी ट्रस्ट की तरफ से उपलब्ध करवाई जाती है
वैष्णो देवी मंदिर आने का सबसे अच्छा समय
माता वैष्णो देवी मंदिर की यदि आप यात्रा की सोच रहे हैं तो आपके लिए उपयुक्त समय अक्टूबर से दिसंबर का होता है जिस समय मौसम बहुत ही सुहाना और ज्यादा ठंड और ज्यादा गर्मी नहीं रहता है लोग इस समय आना पसंद करते हैं और इसी समय माता दुर्गा के नवरात्र भी होता है और इस समय यहां पर एक अलग अनुमति का एहसास होता है
भक्तों के लिए यहां पर उपलब्ध सेवाएं
माता वैष्णो देवी मंदिर मैं भक्तों के लिए कई तरह की सेवाएं एवं व्यवस्था की गई है जिसे की भक्तों को किसी तरह की समस्याओं का दिक्कत की सामना न करना पड़े श्रद्धालुओं के लिए उचित ठहरने की व्यवस्था, खाने-पीने की व्यवस्था एवं चिकित्सा संबंधित सारी व्यवस्थाएं यहां पर की गई है सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर भारतीय अर्ध सैनिक बल के जवान 24 घंटे यहां पर मौजूद रहते हैं