Skip to content

INDIA DEKHA

Discover,Explore,Journey Information,India etc

Menu
  • Home
  • Destination Discovery
    • Jharkhand tourism
    • झारखंड से संबंधित जानकारी
    • पुरातात्विक खोज
    • भारत के मंदिर
  • lifestyle
    • lifestyle
  • Disclaimer
  • Contact us
  • About us
Menu

“भारत के 10 खूबसूरत (Waterfalls) जलप्रपात: प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं ” | 10 Beautiful Waterfalls In India: Enjoy The Natural Beauty

Posted on 19 July 2023

Table of Contents

Toggle
  • नोहकलिकाई फॉल्स, मेघालय (Nohkalikai Falls, Meghalaya)
  • चित्रकूट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ (Chitrkut Water Falls, Chhattisgarh)
  • जोग फॉल्स कर्नाटक (Jog Falls,Karnatak)
  • दूधसागर वॉटरफॉल गोवा (DudSagar Waterfalls Goa)
  • पचमढ़ी के झरने (Punchmadhi ke Jharne)
  • जोन्हा जलप्रपात (Jonha Water Falls)
  • लोध जलप्रपात (Lodh Water Falls)
  • कब घूमने जाए और कब घूमने नहीं जाए इन  खूबसूरत (Waterfalls) जलप्रपात: जो प्राकृतिक सौंदर्य को चार चाँद लगा देता है  Beautiful Waterfalls In India: Enjoy The Natural Beauty
  • water falls में

प्राकृतिक दृष्टिकोण से प्रकृति  (Nature) का आकर्षण का केंद्र प्रकृति में मौजूद  हर वो चीज जिसे प्रकृति ने सवांरा है उसी  कड़ी में जलप्रपात (Waterfalls) प्रकृति का सबसे  खास आकर्षण का केंद्र होता है  जी  हां दोस्तों किसी पहाड़िया चट्टान से नदी के पानी जब एक धारा के रूप में ऊपर से निचे की ओर गिरकर कर एक जलाशय  का निर्माण करता है कहने का मतलब यह है की ऊंचे पहाड़ी से जल की धारा नीचे गिरते हुए विशालकाय जलप्रपात का निर्माण करता है

जब कभी भी घूमने फिरने की बात होती है तो तो जो पर्यटक लोग हैं खूबसूरत नदी पहाड़ झरने जैसे जगहों पर घूमने का प्रयास करते हैं और अपनी जिंदगी का आनंद लेते हैं आपको बताते चलें कि भारत में अनेको ऐसे वॉटरफॉल है जिसकी खूबसूरती भारत को चार चाँद लगा देती है, जी हाँ दोस्तों आज बात करने वाले भारत के 10 ऐसे वॉटरफॉल जहाँ आप अपने यादगार लम्हों को कैद कर एक खूबसूरत यादगार लम्हे बना सकते प्रकृति के अद्भुत नजारा को आप बेहद नजदीक से जाकर उसकी सुंदर नजारा को देखकर एक अलग रोमांचकारी जिंदगी का अनुभव ले सकते हैं तो चलिए आज बताते हैं आपको भारत के कई बेहद खूबसूरत वाटरफॉल जो पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक फैला है

नोहकलिकाई फॉल्स, मेघालय (Nohkalikai Falls, Meghalaya)

भारत के उत्तर पूर्व में स्थित मेघालय में नोहकलिकाई फॉल स्थित है। यहां से बांग्लादेश की सीमा काफी नज़दीक है। जिसकी ऊँचाई भारत की सबसे अधिक ऊँचाई में मानी जाती है इस वाटर फॉल की उंचाई करीब 1110 फ़ीट है साथ ही आपको बता दें कि चेरापूंजी की दूरी 65 से 60 किलोमीटर है जबकि नोह्कलिकाइ वाटर  फॉल जो है वह चेरापूंजी से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है  बरसात के सीजन में बारिश काफी अधिक होती है क्योंकि यह चेरापूंजी का इलाका पड़ता है पर्यटक दृष्टि से यह सालों भर खुला रहता है इस तरह से मेघालय का नोह्कलिकाइ वाटरफॉल भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल माना जाता है

चित्रकूट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ (Chitrkut Water Falls, Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़ के इंद्रावती नदी पर स्थित चित्रकूट वॉटरफॉल छत्तीसगढ़ का इसे नियोन वाटर फॉल भी मानी जाती है यह वाटरफॉल 980 फीट ऊंचाई पर स्थित है चित्रकूट का वाटरफॉल को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं साथ ही धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो यहां पर राम शिव की पूजा होती है, साथी यहां पर मेला का आयोजित भी होता है अगर बात करें यहां पर जाने की तो आप छत्तीसगढ़ के जगदलपुर स्टेशन से इस वाटरफॉल के लिए जा सकते हैं महज 38 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चित्रकूट वाटरफॉल आपको अपनी और आकर्षित करती है

जोग फॉल्स कर्नाटक (Jog Falls,Karnatak)

जब वाटरफॉल से बात आती है तो कर्नाटक सबसे आगे होता है जो कि कर्नाटक में घने जंगल और नदी झरने की वजह से यहां जो वाटरफॉल है विशाल का है इसी क्रम में जोग वॉटरफॉल्स भी कर्नाटक में स्थित है और यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा वाटर फॉल कही जाती है पर बात करें विश्व में तो यह 13वा स्थान रखता है घने जंगलों के बीच इस वाटरफॉल में लोग ट्रैकिंग करके भी आते हैं जो वाटरफॉल का आनंद लेते हैं

दूधसागर वॉटरफॉल गोवा (DudSagar Waterfalls Goa)

दूधसागर वॉटरफॉल के नाम से ही आप जान सकते किसी दूधसागर वाटरफॉल क्यों कहते हैं जो आपको बताना चाहेंगे कि दूधसागर वाटरफॉल दूध की तरह प्योर सफेद अब बहुत ही ऊंचा से गिरने और उसके बेहद खूबसूरत नजारा को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं इस वाटरफॉल को दूध का समुंदर भी करते हैं इसकी ऊंचाई 1017 फीट ऊंचा और 100 फीट चौड़ा है यह भी आप दूधसागर वाटरफॉल का नजारा वाकई में देखना चाहते हैं तो आप एक बार ट्रेन का सफर करके देखिए जब ट्रेन से ऑफिस से रास्ते से गुजरते हैं तो देखने से आपको एक भव्य वाटरफॉल का नजारा देखने को मिलता है , वाटरफॉल के तलहटी में रेलवे लाइन बिछी हुए हैं जिससे रेलवे यहां से गुजरती है तो रेलवे में जॉब करने वाले सफर यात्री इस वाटरफॉल को आनंद लेते हुए गुजरते हैं, इस वाटर फॉर में आने के लिए लोग ट्रैकिंग करके ऑलमोस्ट 5 से 6 घंटे का वक्त लगता है तब जाके इस वाटरफॉल पर पहुंचते हैं एवं वाटरफॉल का नजारा देखते हैं

पचमढ़ी के झरने (Punchmadhi ke Jharne)

मध्यप्रदेश भारत बीचो बीच एक ऐसा राज्य जिसमे  खूबसूरत हिल स्टेशन  पचमढ़ी घूमने की जगह और पर्यटन स्थल की रूप में विख्यात है । पंचमढ़ी  की नाम सुनते ही मध्यप्रदेश की  सारी झरने सामने आ जाती है । मध्यप्रदेश की सबसे खुबसूरत  रजत प्रपट  झरना है। इसकी ऊंचाई 106 फीट है और इसे लोग मध्यप्रदेश में सबसे अधिक देखे जाने वाले वाटर फॉल में गिने जाते हैं । इसके बाबजूद इसके आस पास और भी जलप्रपात हैं जैसे  बी फॉल झरना इस  झरना का ऊंचाई 35फिट है , जो दिखने में काफी खुबसूरत लगता है

जोन्हा जलप्रपात (Jonha Water Falls)

झारखंड को झरनों का स्रोत कह सकते हैं क्योंकि यहां पर अनगिनत झरना है उसी में से जोंहा जलप्रपात झारखंड की राजधानी रांची से महज 45 किलोमीटर की दूरी स्थित पर जोन्हा  गांव के समीप स्थित है, जोन्यहा गाँव नाम पर ही इस फोल का नाम जोन्हा  वाटरफॉल  रखा गया जो पुरुलिया राजमार्ग में स्थित है इसके साथ साथ यहां पर हुंडरू जलप्रपात, लोध जलप्रपात,दशम जलप्रपात, सीता जलप्रपात, पंचघाघ और हिरणी जलप्रपात जैसे अनेकों जलप्रपात मौजुद हैं जिसे आप explore कर सकते हैं ।

लोध जलप्रपात (Lodh Water Falls)

झारखंड का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा जलप्रपात का नाम सबसे पहले आता है तो वह है लोध Lodh जलप्रपात जो झारखंड की राजधानी रांची से 146 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम में स्थित नेतरहाट से महज 45 किलोमीटर लोध  जलप्रपात झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात का नाम दर्ज है यह लातेहार जिला में पड़ता है और उसकी ऊंचाई बात करें तो यह लगभग 1230 फीट ऊंचाई पर स्थित, मुख्यतः पाठ के इलाका है और Chhattisgarh Jharkhand की सीमा रेखा पर स्थित है इस जलप्रपात को दूसरा नाम “बूढ़ा घाघ” जलप्रपात के नाम से भी जानते हैं, जब कोई नेतरहाट की प्रकृति की सुगम वादियों में  घूमने को आता है तो एक बार इस वाटरफॉल को घूमने के लिए भी जरूर जाता  है झारखंड का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा वाटर फॉल होने के नाते लोग यहां आने पसंद करते हैं और इस झरने का आनंद लेते हैं

 

कब घूमने जाए और कब घूमने नहीं जाए इन  खूबसूरत (Waterfalls) जलप्रपात: जो प्राकृतिक सौंदर्य को चार चाँद लगा देता है  Beautiful Waterfalls In India: Enjoy The Natural Beauty

water falls में

यदि आप water falls जैसे पर्यटक स्थान में घूमने जाना पसंद करते हैं तो आपको बरसात के मौसम में कतई जाना नही चाहिए क्यूंकि बरसात के मौसम में water falls में पानी बहुत अधिक तेजी और बहाव खूब होता है साथ पहाड़ों में भू संखलन का भी खतरा रहता है तो इसलिए वर्षा मौसम में पहाड़ों में घूमने का इरादा को बदल दे । यदि आप जाना चाहते हैं तो दिसंबर से फरवरी के महीने या गर्मी में जाए

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

My name sujit kr verma

Archives

  • March 2025
  • February 2025
  • January 2025
  • December 2024
  • November 2024
  • October 2024
  • August 2024
  • July 2024
  • June 2024
  • May 2024
  • February 2024
  • January 2024
  • December 2023
  • November 2023
  • October 2023
  • September 2023
  • August 2023
  • July 2023
  • June 2023
Categories
  • Food
  • Jharkhand
  • lifestyle
  • झारखंड से संबंधित जानकारी
  • पर्यटन
  • पुरातात्विक खोज
  • भारत के मंदिर
©2025 INDIA DEKHA | Design: Newspaperly WordPress Theme