जो लोग “Joureny” करते हैं उन्हें “सफर के दौरान कौन-कौन से सामान की लिस्ट रखना चाहिए” ( What Items Should Be Kept During The Journey) करना पसंद करते हैं या घूमने के शौकीन हैं वह हमेशा एक गलती कर ही देते जब वह अपने घर से ट्रैवलिंग के इरादे से निकलते हैं तो कुछ ना कुछ सामान वह अपने साथ नहीं ले जाते हैं अपने घर में भूल जाते हैं जिससे सफर के दौरान काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है जब भी हम किसी भी जगह यात्रा करने के लिए निकलते हैं तो सबसे जरूरी जो पैकिंग है वह हमेशा कंफ्यूज में रहते हैं आज इसी टॉपिक पर हम इसलिए के माध्यम से आपको बताने की कोशिश किए हैं कि जब आप कहीं यात्रा पर निकलते हैं अपने साथ क्या-क्या लेकर जाएं जिससे कि आपके सफर के दौरान आपको किसी भी तरह का दिक्कत का सामना ना करना पड़े आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान का मेमोरी पावर बहुत कमजोर होने लगी है, लोग चीजों को जिससे वह भूलने की आदत की वजह से हर जगह खाना पड़ता है इस तरह आज इस लेख के माध्यम से आपको बताते हैं सूचीबद्ध तरीका जिसका उपयोग करके आप अपने सफर जाने से पहले भूलने वाले चीजों के बारे में याद रख सकते।
सबसे पहले बात आती है कि ट्रैवल के लिए सबसे जरूरी सामान क्या-क्या होना चाहिए
1. जब आप सफर पर निकलते हैं सबसे पहली बात आती है कि आप क्या-क्या सामान लेकर अपने साथ जा रहे हैं यदि आप छोटे सफर एक या 2 दिन के लिए जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले दो से तीन सेट आपको पहनने का कपड़ा नाइट सूट अंडर गारमेंट्स दो जोड़ा जूता टूथ ब्रास साबुन तेल,कपड़ा इस तरह के जो जरूरी समान है वह अपने साथ आप कैरी कर सकते हैं
2. जो लोग एक सत्य के टूर यानी लंबे समय के लिए ट्रेवल में जाते हैं जैसे हिल स्टेशन शिमला मनाली दार्जिलिंग जैसे जगह पर घूमने के लिए जाते हैं तो उन्हें जरूरत पड़ने वाले कुछ चीजों का लिस्ट बनाकर रखना चाहिए जिससे कि हिल स्टेशन ठंडे स्थलों में दिक्कत ना हो तो अपने साथ क्या-क्या होना चाहिए
3.सबसे पहले पर्याप्त पैसा होना चाहिए जो cash के रूप में हो
4.अपने डाक्यूमेंट्स होना चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड इस तरह का जो भी कार्ड है आपका होना चाहिए
5. कपड़े जूते टी-शर्ट नाइट सूट पानी का बोतल घड़ी इस तरह के छोटे-छोटे चीज भी अपने साथ होने चाहिए
6. यात्रा में अपने साथ जरूरी दवाइयां फर्स्ट एड किट अवश्य रखना चाहिए।
सफर के दौरान क्या नहीं करना चाहिए (what Not to do While Traveling)
1. सफर छोटा हो या बड़ा हो सफर के दौरान अपने जरूरत के सामान से ज्यादा सामान कैरी नहीं करना चाहिए नहीं तो आपको सफर में दिक्कत हो सकता है
2. जब भी आप सफर के दौरान नई जगह में जाते हैं तो आपको रेलवे स्टेशन बस स्टेशन एयरपोर्ट जैसे क्षेत्रों में थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि वहां पर चोरी डकैती का वारदात बहुत होती है जिससे आपका जरूरी सामान जैसे और कीमती बैग मोबाइल अन्य चीजें चोरी हो सकती है और फिर आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
3. सफर के दौरान हमेशा आप एक अच्छी प्लेस का चयन करके ही सफर के लिए जाना चाहिए क्योंकि बिना एंड लाइसेंस किए हुए जब बाप सफर में निकलते हैं तो उस स्थिति में उस जगह के बारे में आपको जानकारी ना होने की वजह से आपके साथ कुछ अनहोनी हो भी सकता है इसलिए जगह का चुनाव करके ही सफर में जाना चाहिए ।
4. जब आप किसी विजिटिंग प्लेस में पहुंच जाते हैं तो आपको याद रखना चाहिए कि आप एक भारतीय हैं और भारत के नागरिक होने के नाते स्वच्छ भारत की ख्याल रखते हुए आपको वहां पर गंदगी नहीं फैलाना चाहिए आपको एक सभ्य नागरिक की तरह बर्ताव करना चाहिए और कूड़े कचरा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए।
5. सफर के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से भरोसा नहीं करना चाहिए ना ही कोई ज्यादा मेल मिलाप रखना चाहिए ।
Travel tour India || सफर के दौरान कौन-कौन से सामान की लिस्ट रखना चाहिए
यात्रा (Journey)करने के लिए जगह का चुनाव कैसे करें
- कैश
- टोर्च
- पॉवर बैंक
- रस्सी
- प्राथमिक बोक्क्स /उपचार
- टूथ ब्रश
- मोबाइल,
जब आप सफर का योजना बना लेते हैं या बनाने वाले होते हैं तो बात आती है कि आप घूमने कहां जाएंगे इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप से आप गूगल कर सकते हैं गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आपको एक से एक जगह के बारे में आपको बता दिया जाएगा यह कोई प्रीमियम वेबसाइट में आप जाकर मोस्ट विजिटिंग प्लेस के बारे में जानकारी लेकर आप उस जगह विजिट या ट्रैवल करने जा सकते हैं और ड्राइवर को यादगार बना सकते हैं।
फैमिली ट्रेवल (Family Travel) के लिए कुछ जरूरी बातें
1. यदि आप फैमिली ट्रेवल का प्लान किए हैं और अपने साथ बुजुर्ग कोई व्यक्ति जा रहे हैं तो सबसे पहला बात है कि उनका ख्याल हमेशा रखना है क्योंकि नए जगह जाते हैं उनको किसी भी तरह का कोई आईडिया नहीं होता तो इस तरह से उन्हें दिक्कत हो सकता है तो उनका ख्याल पूरा रखना चाहिए
2. यदि आपके साथ छोटे बच्चे ट्रेवल में जा रहे हैं तो उनका भरसक ख्याल रखना चाहिए क्योंकि अनजान जगह में अकेले छोड़ने पर गुमशुदा होने की चांस हो सकती है ।
3. फैमिली टूर में हमेशा मौसम को देखते हुए फैमली टूर का प्लान करना चाहिए खासकर बरसात के दिनों में फैमिली टूर का प्लान नहीं करना चाहिए
4. परिवार के साथ जाने से पहले एक सूचीबद्ध तरीके से फैमिली ट्रैवल का डाटा तैयार करने के बाद ही परिवार के साथ घर के बाहर ट्रैवल में जाना चाहिए ।
5.जब आप Visiting Place में पहुच जाते हैं तब आपको एक Travel Guide चुन लेना चाहिए |
What Items Should Be Kept During The Journey || सफर के दौरान कौन-कौन से सामान की लिस्ट रखना चाहिए
FQA-
1.किसी यात्रा पर जाने के लिए हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्यों?
- जगह का चुनाव करना ,कोई ट्रेवल guide को चुनना
- स्पैम से बचना
- अनजान व्यक्ति पर भरोसा नही करना
- हमेशा एक्टिव रहना
2.यात्रा करना हमारे लिए क्यों महत्वपूर्ण है?
- इस भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी से बोर और दुनिया घुमने के इरादे सभी कोई न कोई ट्रिप प्लान जरुर करता है हमारे जीवन का उद्देश्य केवल खाना पीना और ज़िन्दगी गुजरना नही बल्कि समय से थोडा अपने लिए टाइम निकाल कर कंही घूमना चाहिए |