Shrikhand Mahadev yatra 2024
धार्मिक दृष्टिकोण से भारत विश्व का धर्मगुरु माना जाता है और इस भारत वर्ष में आने को ऐसे तीर्थ धाम ऐतिहासिक मंदिर मौजूद है जो अपने आप में एक प्रसिद्ध स्थान है उसी में से एक आज इस लेख में हिमाचल प्रदेश की शिवखंड महादेव के विषय में जानने की कोशिश करेंगे शिवखंड महादेव जिसकी ऊंचाई 18570 फीट है जो हिमालय के पहाड़ से होकर गुजरता है बड़े ही दुर्गम रास्ते होते हुए भी श्रद्धालु एवं पर्यटक लोग इस श्रीखंड महादेव को देखने के लिए एवं दर्शन के लिए जाते हैं
श्रीखंड महादेव क्यों प्रसिद्ध है
Shreekhand Mahadev Yatra 2024- जी हां दोस्तों सावन मास आते ही हर हर महादेव और जय महादेव किनारा चारों तरफ घूमने लगती है आज की इस आर्टिकल्स में आपको हम हिमाचल प्रदेश के श्रीखंड महादेव की यात्रा के बारे में बताने जा रहे हैं श्रीखंड महादेव Shrikhand Mahadev के दर्शन के लिए आपको 18570 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना पड़ता है
जो की बहुत ही कठिन और दुर्गम है परंतु भक्तजनों इस दुर्गम रास्ते को भी आसान बनाकर भोले बाबा के दर्शन के लिए चले जाते हैं वैसे हम के नगरी में महादेव का निवास होता है और इस स्थान पर भोले बाबा का घर होता है चाहे वह अमरनाथ हो मानसरोवर कैलाश हो या फिर केदारनाथ हो
श्रीखंड महादेव ट्रेक कठिन क्यों है shrikhand Mahadev peak trek
उबड़ खाबर रास्ते और काफी दुर्गम रास्ते के बीच 35 किलोमीटर जोखिम भरा रास्ता को आप चढ़कर 18570 फीट की ऊंचाई पर महादेव की श्रीखंड महादेव की भव्य शिवलिंग आपको देखने को मिलता है लोग अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं और भर सावन यहां पर महादेव की जय जयकार सुनाई देती है आपको यह भी बता दे कि यहां पर शिवलिंग की ऊंचाई लगभग 72 फिट है वैसे देखा जाए तो महादेव का निवास स्थान पहाड़ों पर होता है
इसलिए सभी पवन मंदिर श्री महादेव के श्रीखंड शिवलिंग जैसे मंदिर ऐसी जगह में विराजमान है श्रीखंड महादेव की यात्रा के लिए जब आप निकलते हैं तो आपको रास्ते में कई मंदिर दिखाई देती है जिसमें से दक्षिणेश्वर महादेव मंदिर परशुराम मंदिर माता पार्वती का मंदिर हनुमान मंदिर जोताकली मंदिर जैसे कोई पवित्र स्थान मंदिर आपको देखने को मिलता है
इसे भी पढ़े -deoghar mandir देवघर बाबा धाम मंदिर | देवघर पर्यटन स्थल
यात्रा का शुरुआत तिथि यात्रा के पड़ाव
श्रीखंड महादेव जी की यात्रा के लिए आपको एक ट्रस्ट के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें Shreekhand Yatra Registration करना होता है यह यात्रा जुलाई की माह से शुरू होता है और इस यात्रा में आपको कई सारे सुविधा देखने को मिलती है जिसमें आपको ट्रस्ट के द्वारा स्वास्थ्य सुविधा सुरक्षा का सुविधा खान-पान की सुविधा उपलब्ध करवाया जाता है साथ ही जगह-जगह कैंप स्थापित किए जाते हैं
जिससे आपातकालीन स्थिति में उसे निपटा जा सके कैसे जगह मेडिकल चेकअप कभी व्यवस्था होती है जिसे श्रद्धालुओं के किसी भी आपातकालीन स्थिति में उनके मेडिकल जांच किया जा सके और यात्रा के दौरान रात शाम होने पर ठहराव के लिए भी उचित व्यवस्था किया जाता है जगह-जगह पुलिस की तैनाती रहती है इस तरह सभी श्रद्धालु गण श्रीखंड महादेव का दर्शन कर पाते हैं
श्रीखंड महादेव की कथा क्या है।
पुरानी कथाओं का माने तो श्रीखंड महादेव जी की कहानी भिस्मासुर ने महादेव की तपस्या कर उन्हें प्रसन्न किया और उनसे वरदान प्राप्त किया वरदान प्राप्त करने के पश्चात शिव जी को ही भस्म करना चाहते थे तभी भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर बिस्मासुर को नृत्य के लिए राजी किया और नृत्य करते-करते भिस्मासुर अपना हाथ अपने ही सिर पर रख देते हैं और भस्म हो गए इसी कारण से आज भी इस जगह का मिट्टी,जल आपको दूर से लाल दिखाई देता है
हिमाचल प्रदेश के पर्यटन की और अधिक जानकारी के लिए visit कीजिये https://himachaltourism.gov.in/
श्रीखंड महादेव कैसे जाएं
श्रीखंड महादेव के दर्शन के आप सीधे दिल्ली से आ सकते हैं दिल्ली से बस चलती है बस के माध्यम से सीधे आप शिमला आए शिमला से आप रामपुर और रामपुर से निरमंड और निरमंड से होते हुए आप सीधे श्रीखंड चोटी तक पहुंच सकते हैं