Patratu Ghati Valley, patratu valley resort Ranchi, Jharkhand
झारखंड एक ऐसा राज्य है जहाँ पर्यटन के स्रोत बहुत हैं जिसमे रांची के नजदीक में स्थित Patratu valley resort Ranchi, Jharkhand का दृश्य( पतरातू घाटी रांची ) के बारे अब लोग जानने लगे हैं लोगों में बड़ी दिलचस्पी रहती है की झारखंड के नजदीक पतरातू घाटी patratu ghati कैसी है ranchi station to patratu valley distance कितनी है चूँकि आपको पता है झारखंड खनिज सम्पदा से परिपूर्ण है
और इसकी राजधानी रांची है भारत के पूर्वी क्षेत्र छोटानागपुर की पठार कहे जाने वाले राज्य झारखंड को अन्य राज्यों की तुलना में कम खोजा जाता है इसके प्रकृति की सुन्दरता आपको मोहित करती है तो चलिए आज आपको बताते हैं एक ऐसा घाटी जो झारखंड के राजधानी रांची से 35 किलोमीटर दूर स्थित है जिसे patratu ghati या patratu valley कहते हैं वैसे तो पतरातू कोई नया Hidden Place नही ही है फिर आपको बता दे की यह
Hidden Place से कम नही है पतरातू बिजली संयंत्र एवं पतरातू झील के लिए प्रसिद्ध हुआ करता था | इस जगह जाने के लिए पहले पतरातू घाटी बस नामे का घाटी हुआ करता था आज बदलते भारत और राज्य का विकास के साथ पतरातू Valley का सुन्दरता ने सबको अपनी और मोहित कर लिया है जी हाँ वही पतरातू घाटी जिसे बरसो पहले बस बिजली संयंत्र एवं पतरातू झील के लिए जानते थे परन्तु आज पतरातू गाँव तक जाने वाले रास्ते ने लोगों का दिल जीत लिया है।वैसे तो ट्रेवल के दृष्टिकोण से झारखंड नाम
बहुत कम मिलता है, इसलिए आप शायद झारखंड के बारे में कम जानते होंगे | जी हाँ दोस्तों रांची से 42 किलोमीटर दूर स्थित घने पहाड़ के और शांत वातावरण में मौजूद पतरातू कुछ इस तरह से बनाया गया है
जिसे लोग दूर दूर से देखने आते हैं और एक अलग रोमांचित का मजा लेते हैं घाटी का मानो पूरा नक्सा ही बदल कर रख दिया गया हो जब आप घाटी से निचे की और देखते हैं पूरा पतरातू आपको नजर आता है रोड कुछ सांप के जैसे टेढ़ा मेढ़ा और काफी घुमावदार देखने को मिलता है | आपको घाटी का नजारा अपनी और मोहित करता है और बार बार आपको यंहा आने को मजबूर करता है | घाटी में जब
आते हैं तो आपको हर दिन भीड़ देखने को मिलता है लोग अकसर अपने परिवार के साथ टाइम बिताने के लिए यंहा आया करते हैं पतरातू झील भी लोगों को अपने और आकर्षित करता है रांची से सटे Ramgarh जिला के पशिचम में लगभग 30 किमी पतरातू बांध में निर्माण थर्मल पवार स्टेशन को पानी की आपूर्ति के लिए बनाया गया था इसके चारो और पहाड़ियों से बरसात के समय से झरने से पानी को इस बांध में रोका जाता है
यह देखा जाय तो लोगों का एक बहुत अच्छा टूरिस प्लेस है जन्हा लोग घुमने फिरने पिकनिक मानाने आया करते हैं जो देखा जाये तो Patratu valley resort Ranchi, Jharkhand Ranchi ka best resort इसलिए कह सकते है की यह सुध वातावरण में स्थित है और प्रकृति के नजारा पास है यह एक सुन्दर पिकनिक स्पॉट है साथ ही बांध में अब बोटिंग का भी सुविधा दिया गया है जिससे आप बोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं
patratu lake resort room price
यदि आप पतरातू को एक्स्प्लोर कर रहे हैं तो आप पतरातू लेक रिसोर्ट में रुक के पतरातू लेक को पूरा घूम सकते हैं patratu lake resort room price की बात करें तो आप इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप झारखंड टूरिज्म के आधिकारिक वेबसाइट https://tourism.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं patratu lake resort room price list
- AC Dormitory -6 Bedded -Rs 4500/- per day
- AC Dormitory -4 Bedded -Rs 3000/- per day
- Non AC Dormitory -7 Bedded -Rs 5500/- per day
- AC Double bed room -Rs 4500/- per day
इसके अतिरिक्त सरकारी आदेश के अनुसार टैक्स पे लग सकता है साथ ही 9 साल से कम उम्र के बचों कोई भी चार्ज नही लगता है patratu lake resort काफी अछा रिसोर्ट है शहर से दूर शांत वातावरण के लिए पतरातू आप एक बार ज़रूर आइये |
रांची से पतरातू घाटी कैसे पहुंचे( ranchi to patratu valley distance)
यदि आप झारखंड से हैं और रांची होकर पतरातू घाटी आ रहे हैं तो आपको कांके वाले रास्ते से आना होगा | रांची से पतरातू घाटी का दुरी गूगल मैप के अनुसार 35 किलोमीटर है | और आपको पतरातू जाने का समय लगभग 59 मिनट का लगेगा | वर्तमान में पतरातू घाटी रांची का Most Visiting Place में से एक हो गया है क्योंकि पतरातू घाटी एक रोमांचित जगह और दिलचस्प हो गया है लोग अकसर समय बिताने इस जगह पर जाया करते हैं |
पतरातू घाटी आने के सुझाव (Patratu Ghati Travel Tips)
- यदि आप पतरातू घाटी घुमने की सोच रहे हैं तो तो आप रांची में में रुक सकते हैं जो की 35 किलोमीटर नजदीक में है साथ ही कई ऐसे आपको बजट में होटल लोज और रिसोर्ट आदि मिल जाता है
- स्थानीय भोजन (Local Cuisine) आप यहाँ पर jharkahnd का पारंपरिक व्यंजन का भी स्वाद ले सकते हैं वो भी उचित मूल्य के साथ और आपने
बस से पतरातू घाटी कैसे आयें (Ranchi to Patratu Valley Bus)
यदि आप बस से पतरातू घाटी आना आते हैं तो आपको रांची बस स्टेंड जो की रांची खाद्गढ़ा और आई.टी.आई बस स्टेंड रांची से बस पकड़कर वंहा से बहुत आसानी से पतरातू घाटी आ सकते हैं |