झारखंड की राजधानी रांची से महज 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित muri Junction मुरी जंक्शन जो भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे का क्षेत्र है और या रांची डिवीजन पर आता है आज इस लेख में हम मुरी जंक्शन Muri Junction से लेकर मोरी क्यों प्रसिद्ध है और इस जगह हिंडालको प्लांट में किस चीज का निर्माण किया जाता है आज के इस लेख के माध्यम से आज आपको अवगत कराएँगे तो बात करते हैं मुरी के बारे में
Muri (मुरी )
रांची पूर्व मार्ग पर स्थित सिल्ली के नजदीक में मुरी एक रेलवे जंक्शन का नाम है और muri हिंडाल्को के लिए भी प्रसिद्ध है इस जगह हिंडालको कंपनी का प्लांट लगाया गया है और यहां पर अल्युमिनियम का उत्पादन किया जाता है जो भी बॉक्साइट लोहरदगा गुमला जिले से होकर आती है वह इस हिंडालको प्लांट में रिफाइंड किया जाता
है और उसे अल्मुनियम प्राप्त किया जाता है मुरी एक यह औद्योगिक नगरी के क्षेत्र में आता है इसलिए यहाँ पर रोजगार की संभावनाए अधिक होती है muri से तीनों रूट पर गाड़ी मिल जाती है यदि बात करें मुरी का तो भारत के उन रेलवे स्टेशन से जुड़ा हुआ है जिनमें से कोलकाता नई दिल्ली रेणुकूट धनबाद सूरत गुवाहाटी पटना कानपुर जम्मू तवी जैसे जंक्शन से जुड़े हुए हैं
Muri से स्वर्णरेखा नदी गुजरती है
किसी भी पावर प्लांट को स्थापित करने के लिए सबसे बड़ा जलाशय की जरूरत पड़ती है जिसमें से किसी बड़े नदी के ऊपर या तो दम बनाया जाता है या फिर झील बनाया जाता है उसे डैम के पानी से उसे प्लांट का पवन पानी का सप्लाई किया जाता है इसी तरह बात करें यदि muri की तो मुरी स्वर्णरेखा नदी के तट पर बसा हुआ है, जो की टाटानगर से होते हुए बंगाल को जाती है और चांडिल डैम का निर्माण करती है
Muri में Hindalco Plant se Aluminum उत्पादन होता है
मुरी शहर को फेमस होने की एक और मुख्य कारण है कि यह 70 सालों से यहां पर हिंडालको पावर प्लांट जिसमें की अल्युमिनियम का उत्पादन होता है जिस कारण इस जगह भारत के अन्य जगहों से जुड़ाव किया हुआ है और भारत के विभिन्न हिस्सों में एल्युमिनियम का सप्लाई किया जाता है इस तरह से मुरई में हिंडालको प्लांट की वजह से मुरी अपने आप में प्रसिद्ध है और यह औद्योगिक नगरी के क्षेत्र में गिनी जाती है
Muri Junction Jharkhand
मुरी जंक्शन से कई एक्सप्रेस ट्रेन एवं पैसंजर ट्रेन यहाँ से गुजरती है और यहाँ पर लगभग सभी ट्रेनों का ठहराव होता है और यह तीन रुटो से जुड़ा हुआ है जैसे रांची-मुरी मार्ग ,मुरी टाटा howrha ,muri पटना इस तरह देश के कई शहर के स्टेशनों से muri जंक्शन जुड़ा हुआ है जैसे कोलकाता नई दिल्ली रेणुकूट धनबाद सूरत गुवाहाटी पटना कानपुर जम्मू तवी जैसे शामिल है