कभी-कभी कोई गाना दिल को ऐसे छू जाता है, जैसे वो हमारी ही कहानी हो हमारी ही दुनिया हो। हाल ही में “Saiyyara…” एक ऐसा ही गाना जो सबके दिलों ओर जुबां में है, जो सिर्फ सुनाई नहीं देता, महसूस होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस खूबसूरत गाने के पीछे जो वादियां, नीली झीलें और पहाड़ हैं — वो रियल में मौजूद हैं?
अगर आप भी अपने पार्टनर से प्यार को जीना चाहते हैं, जो Saiyyara जैसे लगे , तो चलिए इस ब्लॉग में हम आपको ले चलते हैं Leh-Ladakh की उन्हीं जादुई शूटिंग लोकेशनों पर — जहाँ हर ट्रैवल कपल को प्यार फिर से हो जाता है
इन दिनों “Saiyyara” मूवी युवा वर्ग में सिर चढ़ के बोल रहा है जहाँ देखो बस सैय्यारा फिल्म की ही बात हो रही लोगों में इस मूवी को लेकर ऐसा क्रेज हो गया है जैसे वे प्रभावित होने लगे है खासकर युवा वर्ग इसके दीवाने हो गए हैं |
लोगों से जब बात किये तो पता चला यह सिर्फ एक गाना नहीं, एक एहसास है। इस मूवी में भारत के लद्इदाख जैसे खुबसुरत पर्यटन जगह इसके बहुत सीन शूट किये गये है गाने के बैकग्राउंड में जो खूबसूरत वादियां, सर्द हवाएं और दिल छू लेने वाले नज़ारे दिखाए गए हैं, जितने भी traveling करने वाले couples हैं वे इस जगह जरुर जाना पसंद करेंगे क्योकिं इसके रोमांटिक सीन दिल को छू लेते हैं। आज आपके लिए इन लोकेशनों के बारे में जानकारी देंगे और आपको travel कराएँगे |
Saiyyara मूवी के दिल छू लेने वाले लोकेशन – जानिए आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं : saiyyara movie shooting location
🎬 शूटिंग लोकेशन: लद्दाख की वादियां
Saiyyara गाने का एक बड़ा हिस्सा लद्दाख (Leh-Ladakh) में फिल्माया गया है —
विशेषकर:
-
Pangong Lake-लद्दाख (Leh-Ladakh) में स्थित आसमान के नीचे बसा यह खुबसूरत सा झील हर मौसम में अलग रंग दिखाती है जो पर्यटक को आकर्षित करती है । 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह झील भारत-चीन सीमा तक फैली है और इन दिनों चर्चा में होने वाली हिंदी मूवी शूट किया गया है इसे pangong lake saiyyara जादुई तस्वीर बना देती है।
-
Magnetic Hill-मूवी का कुछ सीन इस जगह भी फिल्माया गया है यह एक रहस्यमयी जगह है जहां कार बिना इंजन चालू किए भी चढ़ाई पर ऊपर जाती दिखती है। इसे “Gravity Hill” भी कहा जाता है लाद्द्ख आने वाले मुसाफिर इन जगहों को मिस नही करते हैं यह भी एक रोमाचिक जगह में से एक है |
-
Leh Palace-प्राचीन काल में बने 17वीं सदी का एह महल लद्दाख की रॉयल हिस्ट्री को दर्शाता है। इसकी ऊंचाई से Leh शहर का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। यहाँ की पुरानी दीवारें इतिहास को बयाँ करती है और शांति दोनों का अनुभव कराती है जिसे भी एक्स्प्लोर किया जा सकता है |इसे romantic travel places in ladakh भी कह सकते हैं
-
Thiksey Monastery-यह बौद्ध मठ अपनी सफेद दीवारों और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ 49 फीट लंबी मैत्रेय बुद्ध की मूर्ति है। सूर्योदय के समय यहाँ की घंटियों और मंत्रों की गूंज आत्मा को छू जाती है।
इन लोकेशनों की प्राकृतिक खूबसूरती, शांत माहौल और ऊँचे पहाड़ों के बीच बहती हवाएं, गाने के हर सीन में साफ झलकती हैं।
🚗 कैसे पहुंचें लद्दाख (Leh)?
-
By Flight:
दिल्ली से Leh (Kushok Bakula Rimpochee Airport) के लिए सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। हर कोई का ड्रीम होता है खासकर couple लोगों का लेह जाने का | -
By Road:
मनाली या श्रीनगर से बाइक या कार द्वारा यात्रा करने का भी क्रेज है। बाइक lovers
Manali-Leh Highway और Srinagar-Leh Road दोनों ही शानदार अनुभव देते हैं