Saiyyara Vibes in Ladakh – A Travel Couple’s Dream Trip जानिए मूवी के दिल छू लेने वाले लोकेशन

Saiyyara Vibes in Ladakh – A Travel Couple’s Dream Trip

कभी-कभी कोई गाना दिल को ऐसे छू जाता है, जैसे वो हमारी ही कहानी हो हमारी ही दुनिया हो। हाल ही में “Saiyyara…” एक ऐसा ही गाना जो सबके दिलों ओर जुबां में है, जो सिर्फ सुनाई नहीं देता, महसूस होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस खूबसूरत गाने के पीछे जो वादियां, नीली झीलें और पहाड़ हैं — वो रियल में मौजूद हैं?

अगर आप भी अपने पार्टनर से प्यार को जीना चाहते हैं, जो Saiyyara जैसे लगे , तो चलिए इस ब्लॉग में हम आपको ले चलते हैं Leh-Ladakh की उन्हीं जादुई शूटिंग लोकेशनों पर — जहाँ हर ट्रैवल कपल को प्यार फिर से हो जाता है

इन दिनोंSaiyyaraमूवी युवा वर्ग में सिर चढ़ के बोल रहा है जहाँ देखो बस सैय्यारा फिल्म की ही बात  हो रही लोगों में इस मूवी को लेकर ऐसा क्रेज हो गया है जैसे वे प्रभावित होने लगे है खासकर युवा वर्ग इसके दीवाने हो गए हैं |

लोगों से जब बात किये तो पता चला यह  सिर्फ एक गाना नहीं, एक एहसास है। इस मूवी में भारत के लद्इदाख  जैसे खुबसुरत पर्यटन जगह इसके बहुत सीन शूट किये गये है  गाने के बैकग्राउंड में जो खूबसूरत वादियां, सर्द हवाएं और दिल छू लेने वाले नज़ारे दिखाए गए हैं, जितने भी traveling करने वाले couples हैं वे इस जगह जरुर जाना पसंद करेंगे क्योकिं इसके रोमांटिक सीन  दिल को छू लेते हैं। आज आपके लिए इन लोकेशनों के बारे में जानकारी देंगे और आपको travel कराएँगे |

Saiyyara मूवी के दिल छू लेने वाले लोकेशन – जानिए आप वहां कैसे पहुंच सकते हैं : saiyyara movie shooting location


🎬 शूटिंग लोकेशन: लद्दाख की वादियां

Saiyyara गाने का एक बड़ा हिस्सा लद्दाख (Leh-Ladakh) में फिल्माया गया है —
विशेषकर:

  • Pangong Lake-लद्दाख (Leh-Ladakh) में स्थित आसमान के नीचे बसा यह खुबसूरत सा झील हर मौसम में अलग रंग दिखाती है जो पर्यटक को आकर्षित करती है । 14,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह झील भारत-चीन सीमा तक फैली है और इन दिनों  चर्चा में होने वाली हिंदी मूवी शूट किया गया है इसे  pangong lake saiyyara  जादुई तस्वीर  बना देती है।

  • Magnetic Hill-मूवी का कुछ सीन इस जगह भी फिल्माया गया है यह एक रहस्यमयी जगह है जहां कार बिना इंजन चालू किए भी चढ़ाई पर ऊपर जाती दिखती है। इसे “Gravity Hill” भी कहा जाता है लाद्द्ख आने वाले मुसाफिर इन जगहों को मिस नही करते हैं यह भी एक रोमाचिक जगह में से एक है |

  • Leh Palace-प्राचीन काल में बने 17वीं सदी का एह  महल लद्दाख की रॉयल हिस्ट्री को दर्शाता है। इसकी ऊंचाई से Leh शहर का अद्भुत नज़ारा दिखाई देता है। यहाँ की पुरानी दीवारें इतिहास को बयाँ करती है और शांति दोनों का अनुभव कराती है जिसे भी एक्स्प्लोर किया जा सकता है |इसे romantic travel places in ladakh भी कह सकते हैं

  • Thiksey Monastery-यह बौद्ध मठ अपनी सफेद दीवारों और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ 49 फीट लंबी मैत्रेय बुद्ध की मूर्ति है। सूर्योदय के समय यहाँ की घंटियों और मंत्रों की गूंज आत्मा को छू जाती है।

इन लोकेशनों की प्राकृतिक खूबसूरती, शांत माहौल और ऊँचे पहाड़ों के बीच बहती हवाएं, गाने के हर सीन में साफ झलकती हैं।


🚗 कैसे पहुंचें लद्दाख (Leh)?

  • By Flight:
    दिल्ली से Leh (Kushok Bakula Rimpochee Airport) के लिए सीधी फ्लाइट्स उपलब्ध हैं। हर कोई का ड्रीम होता है खासकर couple लोगों का लेह जाने का |

  • By Road:
    मनाली या श्रीनगर से बाइक या कार द्वारा यात्रा करने का भी क्रेज है। बाइक lovers 
    Manali-Leh Highway और Srinagar-Leh Road दोनों ही शानदार अनुभव देते हैं

puri family trip 2025 -budget Hotels Places to Visit & Travel Guide in Hindi

Puri Family Trip 2025 Budget Hotels

परिवार के साथ  Puri Family Trip 2025  में  जाना  चाहते हैं  Puri Family Trip 2025 – Budget Hotels, Places to Visit & Travel Guide in Hindi तो आज आपको बताते हैं  पूरी के बारे में पूरी धार्मिक, समुंदर और संस्कृति का अनोखा संगम है। अगर आप परिवार के साथ पुरी घूमने का प्लान बना रहे हैं और बजट में यात्रा करना चाहते हैं, तो यह गाइड आपके लिए है। इसमें हम बताएंगे पुरी में घूमने की सबसे खास जगहें, budget stays in Puri near Jagannath Temple, के विकल्प और जरूरी सुझाव

🏨 पुरी के टॉप बजट होटल्स – परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प

  1. Hotel Gandhara, Chakra Tirtha Road

    image credit by Hotel Gandhara
  • अगर आप परिवार के साथ पुरी की यात्रा में हैं तो बजट में सबसे पहले आपको बीच के नजदीक वाला होटल affordable hotel in Puri near beach for family stay के बारे में बताते हैं
  • लोकेशन: पुरी समुद्र तट से केवल 5 मिनट की दूरी पर
  • कीमत: ₹1200–₹1600 प्रति रात्रि (AC डबल बेड रूम)
  • फैमिली फ्रेंडली सुविधाएं:
    • हरा-भरा शांत वातावरण
    • बच्चों के लिए गार्डन
    • साफ एवं वेल-मेंटेन्ड रूम्स
  • नजदीकी जगहें: पुरी बीच, मार्केट
  1. 🏨 Hotel PP Palace, स्टेशन रोड

 अगर आप रेलवे स्टेशन के नजदीक में ठहराना चाहते हैं तो बजट budget hotel near Puri Railway Station for family होटल जिसका विवरण इस तरह है |

  • लोकेशन: पुरी रेलवे स्टेशन से 400 मीटर की दूरी पर
  • कीमत: ₹900–₹1300 प्रति रात्रि
  • फैमिली के लिए क्यों अच्छा?
    • सुबह जल्दी चेक-इन सुविधा
    • जगन्नाथ मंदिर तक ऑटो सुविधा
    • कम बजट में बेसिक सुविधाएं
    • रेलवे स्टेशन नजदीक होने से और सुविधा
  • रूम फैसिलिटी: TV, WiFi, रूम सर्विस
  1. 🏨 Hotel Holiday Resort (Economy Section), Marine Drive Road

अगर आप मरीन ड्राइव के पास में चाहते हैं तो सबसे अच्छा होटल जो Puri hotel with swimming pool and beach access for families होगा यह बीच के बिलकुल पास है |

  • लोकेशन: समुंदर के बिल्कुल सामने स्थित
  • कीमत: ₹1500–₹2000 प्रति रात्रि
  • खास विशेषता :
    • प्राइवेट बीच एक्सेस
    • इन-हाउस रेस्टोरेंट और स्वीमिंग पूल
    • बच्चों के लिए गेम ज़ोन
  • परिवार के लिए प्लस पॉइंट:
    • सुरक्षित, साफ-सुथरा और वातानुकूलित माहौल

 

  1. 🏨 Hotel Shree Hari Grand, Temple Road

यदि मंदिर के आस पास रहना चाहते हैं तो होटल श्री हरी ग्रांड जो best hotel near Jagannath Temple for family pilgrims परिवार के  लिए best होगा यहाँ से जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple, Puri) नजदीक है |

धार्मिक दृष्टिकोण से पुरी का सबसे बड़ा आकर्षण और धार्मिक स्थल – जगन्नाथ मंदिर, भगवान विष्णु के अवतार जगन्नाथ जी को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में राजा अनंतवर्मन चोडगंग ने बनवाया था | जो चार धामों में से एक है। अपने परिवार के साथ : visit Jagannath Temple with family आ सकते हैं |

  • मुख्य विशेषता: भारत का सबसे बड़ा रथ यात्रा हर साल जुलाई में यहाँ होता है
  • प्राचीन वास्तुशिल्प: मंदिर के शीर्ष में उड़ता हुआ झंडा कभी विपरीत दिशा में नहीं लहराता मंदिर की उचाई 65 मीटर है लोग इसे चमत्कार जगन्नाथ स्वामी की चमत्कार माना जाता है।
  • क्या ले नही जा सकते : मंदिर में मोबाइल, चमड़े के सामान आदि ले जाना मना है।
  • लोकेशन: जगन्नाथ मंदिर से मात्र 700 मीटर
  • कीमत: ₹1200–₹1800
  • फैमिली की ज़रूरतों के अनुसार:
    • मंदिर के पास बुजुर्गों के लिए आसान पहुंच
    • परिवार के लिए क्वाड रूम्स
    • रूम में किचन सुविधा (कुछ कमरों में)
  • हाउसकीपिंग और सफाई पर ध्यान
  1. 🏨 Z Hotel, Swargadwar Beach Area

स्वर्गद्वार के पास स्थित Z Hotel, Swargadwar, cheap hotel near Puri Swargadwar market for families के बिलकुल पास है परिवार के लिए भी best है | यहाँ से पुरी समुद्र तट (Puri Beach) पुरी भारत के सबसे खुबसूरत समुंद्र बीचों में से एक यह भारत का सबसे साफ सुथरा बीच है यह स्थान खासतौर पर परिवार, बच्चों और फोटोग्राफी प्रेमियों के लिए पसंदीदा है। और परिवार के लिए safe beaches in India for family vacation में से एक है यहाँ सबुह का नजारा और बेहद खुबसूरत जब सूर्योदय होता है यह बीच बंगाल की खाड़ी से लगा हुवा है |

क्या क्या कर सकते हैं : ऊँट की सवारी, रेत में खेलना, लोकल मूर्तिकला कलाकारों द्वारा रेत की मूर्तियाँ।

  • लोकेशन: स्वर्गद्वार मार्केट के पास
  • कीमत: ₹1000–₹1400 प्रति रात्रि
  • खास बातें:
    • लोकल शॉपिंग, समुद्र तट, खाने-पीने की दुकानें पास में
    • छोटे बच्चों के लिए शांत और सुरक्षित जगह
  • अंदरूनी कैफे और छोटी बालकनी के साथ रूम

🛎️ होटल बुकिंग के लिए कुछ सुझाव :

  • 🗓️ अग्रिम बुकिंग करें: ऑफ़ सीज़न में बुकिंग करने से 20–30% डिस्काउंट मिल सकता है।
  • 📲 Booking Sites: MakeMyTrip, Goibibo, Yatra जैसे travel site को visit करके आप ऑफर चेक कर सकते हैं |
  • 📞 Direct Call: होटल से सीधे कॉल करके भी आप बुकिंग पर कुछ छुट पा सकते हैं |

इसे भी पढ़े : ओडिशा  में घुमने के जगह के नाम | Odisha Tourism Places 2023

उसके साथ आप परिवार के साथ घुमने आये हैं तो यहाँ की प्रसिद्ध जगहों ,धार्मिक स्थल ,झील आदि को एक्स्प्लोर कर सकते हैं | Puri Family Trip 2025 – Budget Hotels, Places to Visit & Travel Guide in Hindi

  1. कोणार्क सूर्य मंदिर (Konark Sun Temple)

पुरी से लगभग 35 किमी दूर स्थित सबसे प्राचीन मंदिर जो सूर्य देव को समर्पित है। इसे ब्लैक पैगोडा भी कहा जाता है और यह यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है। जिसे कोणार्क सूर्य मंदिर के नाम से जानते हैं | इसे भी परिवार के साथ cultural places to visit near Puri with family एक्स्प्लोर कर सकते हैं |

  • प्राचीन वास्तुशिल्प: मंदिर को एक विशाल रथ के रूप में बनाया गया है जिसमें 24 पहिए और सात घोड़े दर्शाए गए हैं।
  • अद्भुत शिल्पकला: मंदिर की दीवारों पर अद्भुत सुंदर नक्काशियां किया हुआ है जो प्राचीन कला का साक्ष्य हैं जिनमें संगीत, नृत्य और जीवन के पहलू दिखाए गए हैं।
  • घूमने का समय: सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक

🐬 4. चिल्का झील (Chilika Lake)

चिल्का झील एशिया की सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। जो पुरी 50 किमी की दूरी पर स्थित, है  यह जैव-विविधता के लिए प्रसिद्ध है और यहाँ डॉल्फिन देखने  dolphin watching in Chilika Lake with kids का बेहतरीन मौका मिलता है।

  • बोटिंग पॉइंट: सतपाड़ा से बोट राइड लेकर डॉल्फिन द्वीप तक जा सकते हैं।
  • माइग्रेटरी बर्ड्स: सर्दियों में हजारों विदेशी पक्षी यहाँ आते हैं।
  • परिवार के लिए: बच्चों को डॉल्फिन देखना और बोट राइड काफी रोमांचक लगता है।

📌 निष्कर्ष (Conclusion)

पुरी एक ऐसा स्थान है जहाँ धार्मिकता, प्रकृति और पारिवारिक आनंद का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। यदि आप  2025 में परिवार के साथ बजट में यात्रा करने का विचार कर रहे हैं, तो पुरी  आपके लिए best हो सकती है |

यहाँ  आपको सस्ते और साफ-सुथरे होटल, बच्चों के लिए सुरक्षित पुरी बीच, बुजुर्गों के लिए जगन्नाथ मंदिर का दर्शन, और पूरे परिवार के लिए कोणार्क मंदिर व चिल्का झील जैसे स्थलों की यात्रा – सभी मिलकर इसे एक perfect family destination बना देते हैं। और एक यादगार पल व्यतित कर सकते हैं |

थोड़ी सी प्लानिंग और सही जानकारी के साथ आप आसानी से एक budget-friendly family trip to Puri प्लान कर सकते हैं जिसमें हर सदस्य को आनंद मिलेगा। इस आर्टिकल में बताये travel tips, Puri Family Trip 2025 Budget Hotels, और top places to visit with kids in Puri को ध्यान में रखते हुए आप अपनी यात्रा को न केवल सफल, बल्कि यादगार भी बना सकते हैं। पर  यह भी ध्यान रहे होटल के बुकिंग कीमत बढ़ते घटते रहते हैं इसलिए पहले अच्छे से पता कर ले | जानकारी कैसे लगी | धन्यवाद

 

Top 10 Places to Visit in Manali 2025: Snow Adventures, Temples & Natural Beauty

Top 10 Places to Visit in Manali 2025

Top 10 Places to Visit in Manali 2025: Snow Adventures, Temples & Natural Beauty

Why Manali is a Perfect Tourist Destination? Top 10 Places to Visit in Manali 2025

Nestled in the beautiful valleys of Himachal Pradesh, Manali is one of India’s most loved hill stations. In this blog, we’ll explore the Top 10 Places to Visit in Manali 2025 from snowy valleys and ancient temples to hot springs, thrilling adventures, and serene nature escapes. Whether you’re a solo traveler, couple, or family, Manali has something for everyone.


Top 10 Tourist Places to Visit in Manali

1. Rohtang Pass

Located about 51 km from Manali, Rohtang Pass is a paradise for adventure lovers. From May to October, it’s open for visitors to enjoy snow adventures like snowboarding, skiing, and breathtaking Himalayan views.

Main Attractions: Snowfall, skiing, photo spots, natural beauty.


2. Solang Valley

Just 14 km from Manali, Solang Valley is famous for adventure sports such as paragliding, zorbing, and skiing. In winter, it’s covered with snow; in summer, it’s lush green.

Main Attractions: Paragliding, skiing, green valley views, snow games.


3. Hadimba Devi Temple

One of the most important temples in Manali, built in 1553 AD and dedicated to Hidimba Devi (wife of Bhima from Mahabharata). Surrounded by deodar forests, the atmosphere is peaceful and scenic.

Highlight: Ancient wooden architecture, forest surroundings.


4. Manu Temple

Dedicated to Sage Manu, this temple is known for its peaceful vibe and old-style Himalayan architecture. It attracts both spiritual seekers and history lovers.

Highlight: Spiritual experience, ancient design.


5. Jogini Waterfall

Located 2–3 km from Vashisht village, this waterfall is a must-visit for nature and trekking lovers. After a scenic short trek, you reach a stunning waterfall in peaceful surroundings.

Attractions: Trekking, natural waterfall, calm environment.


6. Vashisht Hot Water Springs

Famous for natural hot springs believed to have healing powers. The area also includes temples and is surrounded by beautiful mountain scenery.

Highlights: Hot springs bath, spiritual ambiance, nature view.


7. Naggar Castle

An ancient heritage building built by the kings of Kullu. A wooden structure with beautiful views of the Himalayas, now managed by the government as a national heritage site.

Highlights: Historical castle, wooden architecture, Himalayan backdrop.


8. Manikaran Sahib

Located near Parvati River, this is an important pilgrimage site for Sikhs. Known for its hot springs and spiritual vibes.

Highlights: Gurudwara, natural hot water, spiritual environment.


9. Great Himalayan National Park

A UNESCO World Heritage Site ideal for wildlife lovers and trekking. A perfect escape into untouched nature.

Highlights: Wildlife photography, trekking trails, Himalayan biodiversity.


10. Mall Road

The heart of Manali’s local life, Mall Road is perfect for shopping, eating local food, and soaking in the tourist vibe. Great for buying handmade crafts and souvenirs.

Highlights: Street food, local crafts, vibrant market.


 Best Time to Visit Manali

  • March to June: Ideal for sightseeing and summer vacations.
  • October to February: Perfect for snow lovers and honeymooners.

Also Read:- andman trip 


 How to Reach Manali?

  • By Air: Nearest airport is Bhuntar (KUU), 50 km away.
  • By Train: Nearest station is Joginder Nagar (162 km).
  • By Road: Well connected by bus and car from Delhi, Chandigarh, and Shimla.

 

 

🧳 Travel Suggestion: Shimla–Manali Tour Package 2025

If you’re planning a trip to Manali, why not include Shimla in your itinerary as well? The Shimla–Manali tour package is one of the most popular hill station travel circuits in India. It’s a perfect choice for couples, honeymooners, families, and adventure lovers.


🚗 What’s Included in a Typical Shimla–Manali Tour Package?

  • 6 Nights / 7 Days Travel Itinerary
  • Pickup and drop from Delhi or Chandigarh
  • Accommodation in 3-star or 4-star hotels
  • Sightseeing in Shimla: Mall Road, Kufri, Jakhoo Temple, and more
  • Sightseeing in Manali: Solang Valley, Rohtang Pass, Hadimba Temple, and more
  • Meals + Local Guide + Private Taxi or Bus Services

💰 Package Prices Start From: ₹8,999 per person (Budget) to ₹25,000+ (Luxury)

This is a general guide to give you an idea. You can book your trip through professional travel websites like MakeMyTrip or Yatra for a hassle-free experience.


📌 Why is Shimla–Manali Tour Worth It?

  • You can explore two famous hill stations in a single trip
  • Perfectly planned under budget with full enjoyment
  • Ideal destination for honeymoon couples and group travelers
  • Most packages are customizable as per your needs

🔗 Suggested Tour Providers:


✅ Conclusion

Manali is a perfect mix of natural beauty, adventure, and spirituality. Whether you’re looking for snow-covered peaks, ancient temples, or scenic treks — Manali has it all. If you’re planning a trip to the Himalayas in 2025, don’t miss these top 10 places in Manali!

Andaman and Nicobar Capital: History, Tourism & Facts

Andaman and Nicobar Capital: History, Tourism & Facts

अंडमान और निकोबार की राजधानी: पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) का संपूर्ण विवरण

अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar Capital: History, Tourism & Facts ) की राजधानी, पोर्ट ब्लेयर, एक अद्भुत जगह है। ये द्वीप भारत के सबसे खूबसूरत और रहस्यमयी द्वीपों में से एक माने जाते हैं। ये द्वीप समूह बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर (Andaman Sea) के बीच बसा हुआ है और अपनी प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध इतिहास, और रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। पोर्ट ब्लेयर, Port Blair  इस द्वीप समूह की राजधानी और मुख्य प्रशासनिक केंद्र है, जो अपने ऐतिहासिक स्थलों, खूबसूरत समुद्र तटों, और साहसिक गतिविधियों adventure activities के लिए मशहूर है।

(Port Blair) का इतिहास (Andaman and Nicobar Capital: History, Tourism & Facts)

पोर्ट ब्लेयर का इतिहास (Port Blair history) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह शहर ब्रिटिश शासन के दौरान सेल्युलर जेल(Cellular Jail) के लिए जाना जाता था, जिसे काला पानी(kala pani) के नाम से भी जाना जाता है। इस जेल में स्वतंत्रता सेनानियों को कैद किया जाता था। आज, सेल्युलर जेल एक राष्ट्रीय स्मारक है, जहाँ हर शाम एक लाइट और साउंड शो होता है, जो स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को जीवंत रूप में प्रस्तुत करता है।

पोर्ट ब्लेयर में घूमने की जगहें (Best Places to Visit in Port Blair)

  1. सेल्युलर जेल (Cellular Jail – Kala Pani)
  • सेल्युलर जेल, जो कि अंडमान में स्थित है, भारत के सबसे मशहूर ऐतिहासिक स्थलों में से एक है।
  • यह जेल उन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाती है जिन्हें ब्रिटिश सरकार ने यहाँ कैद किया था।
  • पोर्ट ब्लेयर में होने वाला लाइट और साउंड शो इस जगह की खूबसूरती को और बढ़ा देता है।

  1. राधानगर बीच (Radhanagar Beach – Best Beach in Asia)
  • राधानगर बीच, जो अंडमान में है, को एशिया का सबसे बेहतरीन बीच माना जाता है।
  • यहाँ की सफेद रेत, नीला पानी, और उष्णकटिबंधीय वातावरण इसे एक अद्भुत पर्यटन स्थल बनाते हैं।
  • राधानगर बीच पर सूर्यास्त देखना एक अविस्मरणीय अनुभव होता है।
  1. हैवलॉक आइलैंड (Havelock Island – Scuba Diving Paradise)
  • Havelock Island in Andaman रोमांच प्रेमियों के लिए स्वर्ग है।
  • यहाँ Scuba Diving in Andaman, Snorkeling, और Kayaking जैसी गतिविधियाँ बहुत लोकप्रिय हैं।
  • Elephant Beach and Kalapathar Beach भी यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं।

     4.महात्मा गांधी मरीन नेशनल पार्क (Mahatma Gandhi Marine National Park)

  • यह जगह अपने खूबसूरत कोरल रीफ्स और समुद्री जैव विविधता के लिए मशहूर है।
  • यहाँ आप अंडमान में ग्लास-बॉटम बोट की सवारी का आनंद ले सकते हैं।
  • स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग के लिए यह स्थान एकदम बेहतरीन है।

5.चिड़िया टापू (Chidiya Tapu – Sunset Point in Andaman)

  • इसे अंडमान में सूर्यास्त बिंदु Sunset Point in Andaman के नाम से भी जाना जाता है।
  • यहाँ पक्षियों के शौकीनों और फोटोग्राफी के दीवानों के लिए एक स्वर्ग है।
  • यहाँ की हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता वाकई मनमोहक है।

अंडमान और निकोबार में पर्यटन के अवसर (Andaman and Nicobar Capital: )

  1. एडवेंचर टूरिज्म (Adventure Tourism in Andaman)
  •  यहाँ  आपको  Scuba Diving in AndamanHavelock Island, Neil Island, and North Bay Island में किया जा सकता है।
  •  यदि आप समुद्री जीवों को करीब से देखने का बेहतरीन शौक रखते हैं तो Snorkeling in Andaman जा सकते
  •  जो advanture के शौक रखते हैं जो रोमांच पसंद करते हैं उनके लिए Kayaking and Jet Skiing best तरीका है ।
  1. हनीमून टूरिज्म (Honeymoon Tourism in Andaman)
  • हनीमून कपल के लये Honeymoon in Andamanबहुत ही रोमांटिक और यादगार होता है।
  •  नवविवाहित जोड़ों को शानदार सुविधाएँ Luxury Resorts in Andaman प्रदान करते हैं।
  •  हनीमून कपल्स के लिएPrivate Beach Candle Light Dinner एक परफेक्ट अनुभव होता है।
  1. इको-टूरिज्म (Eco-Tourism in Andaman and Nicobar Capital)
  • वहां Sustainable tourism in Andaman को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  •  पर्बयावरण के लिए Eco-friendly resorts बनाये  जा रहे हैं ताकि पर्यावरण को नुकसान न पहुँचे।
  • Marine life conservation programs लागू किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़े :Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

अंडमान और निकोबार का खानपान (Food in Andaman and Nicobar Islands)

  1. सीफूड वहां की सबसे अछा प्रिये भोजन में से एक है (Seafood in Andaman)
  • यहाँ बहुत लोकप्रिय हैं। Lobsters, Crabs, Prawns, और Squid Dishes जो Andaman Fish Curry पर्यटकों को बहुत पसंद आती है।
  1. लोकल व्यंजन (Local Andaman Cuisine)
  • यहाँ के भोजन का प्रमुख हिस्सा हैं। Coconut-based curries
  • यहाँ की कुछ बेहतरीन डिशेज़ हैं। Amritsari Kulcha, Chilli Curry, और Banana Leaf Wrapped Fish

अंडमान में घूमने का सबसे अच्छा समय (Best Time to Visit Andaman and Nicobar Islands)

  1. अक्टूबर से मई (October to May)आप अंडमान निकोबार घुमने का सबसे best समय होता है |
  • यह सबसे अच्छा मौसम होता है beach activities, water sports, और sightseeing के लिए प्रसिद्ध है ।
  1. जून से सितंबर (June to September – Monsoon Season)
  • इस समय भारी बारिश होती है, जिससे water activities प्रभावित हो सकती हैं।

कैसे पहुँचे पोर्ट ब्लेयर? (How to Reach Port Blair)

By Air

  •  अंडमान और निकोबार Veer Savarkar International Airport in Port Blair भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
  • भारत के विभिन शहर जैसे  दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, और कोलकाता Flights to Andaman तक से उपलब्ध हैं।

By Sea

  • यदि आप समुंद्री मार्ग से  अंडमान और निकोबार आना चाहते हैं तो  चेन्नई, कोलकाता और विशाखापट्टनम से Passenger Ships to Andaman चलती हैं।
  • हालांकि, यह यात्रा लंबी होती है और इसमें 3-4 दिन लग सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

Port Blair, Andaman and Nicobar Islands tourism का मुख्य केंद्र है। यहाँ आप beautiful beaches, adventure activities, जैसे बहुत कुछ देख सकते हैं जो एक बेहतर travel destinations हो सकता है तो आज हमने आपको भारत के Andaman Tourism के बारे में बताया आपको लेख कैसा लगा | जरुर कमेन्ट में बताना

kashmir me ghumne ki jagah जो शानदार बेहद खास है

kashmir me ghumne ki jagah की 10 शानदार घूमने की जगहें

धरती का स्वर्ग: कश्मीर की 10 शानदार घूमने की जगहें Top 10  places to visit in Kashmir

कश्मीर, जिसे हम “धरती का स्वर्ग” भी कहते हैं, और kashmir me ghumne ki jagah जो शानदार बेहद खास है भारत के सबसे खूबसूरत और आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता, शांतिपूर्ण वातावरण और शानदार पहाड़ियाँ हर किसी को अपनी ओर खींच लेती हैं। अगर आप कश्मीर में घूमने का सोच रहे हैं, तो यहाँ कुछ प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में जानना आपके अनुभव को और भी खास बना सकता है। इस लेख में हम कश्मीर की उन अद्भुत जगहों पर चर्चा करेंगे, जहाँ एक बार जाना तो बनता है

1. श्रीनगर (Srinagar)Kashmir me ghumne ki jagah places to visit

कश्मीर की खूबसूरत राजधानी श्रीनगर, अपनी झीलों, बगीचों और घाटियों के लिए जानी जाती है। यहाँ के *डल लेक* और *निगिन लेक* पर शिकारे की सवारी करना, आपको एक अद्भुत शांति और सुकून का अनुभव कराएगा। श्रीनगर में घूमने के लिए कुछ खास जगहें हैं:

  • डल लेक: kashmir me ghumne ki jagah में से एक डल झील  यहाँ की शांति और खूबसूरती आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी। झील के किनारे बैठकर उसका नज़ारा लेना एक ऐसा अनुभव है, जिसे आप कभी नहीं भूल पाएंगे।
  • मुगल गार्डन: शालीमार बाग, निशात बाग और चश्मा शाही जैसे बगीचे मुगलों द्वारा बनाए गए थे और ये कश्मीर के सबसे सुंदर बागों में से एक माने जाते हैं।
  • श्रीनगर का बादामी बाग: यह कश्मीर का एक महत्वपूर्ण स्थल है, जहाँ आप कश्मीर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास को गहराई से समझ सकते हैं।

2.गुलमर्ग (Gulmarg)

कश्मीर का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन जो kashmir me ghumne ki jagah में से एक है, जो खासकर स्कीइंग और अन्य रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। यह जगह साल भर पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है, लेकिन सर्दियों में यहाँ की बर्फबारी का नजारा तो वाकई लाजवाब होता है। गुलमर्ग गोंडोला की सवारी आपको अद्भुत दृश्य देखने का मौका देती है। यहाँ के कुछ प्रमुख आकर्षण हैं:

  • गुलमर्ग गोंडोला: यह एशिया का सबसे ऊँचा गोंडोला है, जो आपको बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरती का अनुभव कराता है, जैसे कि आप पंखों के सहारे उड़ रहे हों।
  • स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग: यहाँ की बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग का मज़ा लेना एक अद्भुत अनुभव है।

 

3.पाहलगाम (pahalgam)

जो श्रीनगर से लगभग 95 किलोमीटर दूर है, एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। यह घाटी और पहाड़ों के बीच बसा हुआ है, और इसकी शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सुंदरता पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है। यहाँ आप बेटाब घाटी की सैर कर सकते हैं और अरेबियन की सवारी का मजा ले सकते हैं। यहाँ की हरियाली, बहती नदियाँ, और बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ सचमुच अद्भुत हैं।

 

  • बेटाब घाटी: यह घाटी फिल्मों की शूटिंग के लिए जानी जाती है, और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देती है।
  • अरेबियन की सवारी: पहलगाम में घोड़े की पीठ पर सवारी करना एक अनोखा अनुभव है, जो यहाँ के स्थानीय जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

 

4.सोपोर (Sopore)

सोपोर कश्मीर का एक ऐतिहासिक शहर है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध कश्मीरी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहाँ के वुलर झील और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आपको शांति और सौंदर्य का एक अद्भुत अनुभव मिलता है।

  • वुलर झील: यह एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है, जो कश्मीर के जल परिवहन का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यहाँ की नौका सवारी बेहद लोकप्रिय है।

 

5.अच्छबल (Achabal)

अच्छबल कश्मीर का एक और मनमोहक गांव है, जो अपनी खूबसूरत झीलों, बागों और पहाड़ों के लिए मशहूर है। यहाँ का अच्छबल गार्डन और उसके चारों ओर की हरियाली पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है।

  • अच्छबल गार्डन: यह बाग मुगलों द्वारा बनवाया गया था, और इसकी सजावट और शांति यहाँ आने वाले लोगों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र बन जाती है।

 

6.लदाख (Ladakh) 

हालाँकि लदाख कश्मीर का हिस्सा नहीं है, लेकिन यह कश्मीर के उत्तर में स्थित है और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और साहसिक गतिविधियाँ कश्मीर के अनुभव को और भी खास बनाती हैं। लदाख की घाटियाँ, मठ और बर्फीली पहाड़ियाँ पर्यटकों को अपनी ओर खींचती हैं।

  • पांगोंग झील: यह झील अपने साफ नीले पानी के लिए जानी जाती है, और यहाँ की शांति और सुंदरता आपको पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर देगी।
  • खारदुंगला पास: यह दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरेबल रोड्स में से एक है, जो साहसिक यात्रियों के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है।

कश्मीर की यात्रा केवल उसकी प्राकृतिक सुंदरता तक सीमित नहीं है; यहाँ के धार्मिक स्थल भी पर्यटकों के लिए एक खास आकर्षण का केंद्र हैं। कश्मीर में कई महत्वपूर्ण हिंदू, मुस्लिम और बौद्ध धार्मिक स्थल मौजूद हैं।

1.हजरतबल दरगाह: यह श्रीनगर में स्थित एक प्रमुख मुस्लिम धार्मिक स्थल है, जहाँ का शांतिपूर्ण माहौल धार्मिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है।

2.मथवा मंदिर: यह मंदिर कश्मीर के प्राचीन हिंदू मंदिरों में से एक है, जो अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता के कारण पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है।

इसे भी पढ़े :-Manali Me Ghumne Ki Jagah: Barfili Wadiyan, Adventure Aur Yaadon

कश्मीर के ऐतिहासिक किलें और किले Jammu me ghumne ki jagah

कश्मीर में कई ऐतिहासिक किलें और किले हैं, जो इस क्षेत्र के समृद्ध इतिहास और संस्कृति की कहानी सुनाते हैं।

1.मुघल किला: यह किला कश्मीर के मुगलों के शासन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसकी खूबसूरत वास्तुकला पर्यटकों को अपनी ओर खींचती है।

कश्मीर घूमने का सही समय मार्च से अक्टूबर के बीच होता है। गर्मियों में यहाँ का मौसम बहुत ही सुखद और ठंडा रहता है, जबकि सर्दियों में आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। यदि आप कश्मीर पर्यटन स्थल के बारे जानना चाहते हैं तो कश्मीर पर्यटन की ऑफिसियल साईट  https://tourism.jk.gov.in  को visit कर सकते हैं

कश्मीर घूमने का खर्चा/Kashmir Tourism/ कश्मीर टूरिस्ट पैकेज

कश्मीर, जिसे हम ‘धरती का स्वर्ग’ कहते हैं, अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और आकर्षक पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है। यहाँ की यात्रा का खर्च आपकी यात्रा की अवधि, चुने हुए स्थानों और सुविधाओं पर निर्भर करता है।

कश्मीर में घूमने की कुछ प्रमुख जगहें:

श्रीनगर: यहाँ की डल झील, निशात बाग, शालीमार बाग और हजरतबल दरगाह बहुत प्रसिद्ध हैं।

गुलमर्ग: यह स्कीइंग और गोंडोला राइड के लिए मशहूर है।

पहलगाम: लिद्दर नदी और बीटा घाटी के खूबसूरत नज़ारे यहाँ आपको देखने को मिलेंगे।

सोनमर्ग: यहाँ की बर्फीली पहाड़ियाँ और थज्जवास ग्लेशियर आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

यात्रा का संभावित खर्च:

आवास: प्रति रात ₹1,500 से ₹5,000 तक, यह होटल की श्रेणी पर निर्भर करता है।

भोजन: प्रति दिन ₹500 से ₹1,000 तक का खर्च आ सकता है।

परिवहन: स्थानीय टैक्सी या बस सेवा के लिए आपको ₹1,000 से ₹2,000 प्रति दिन खर्च करना होगा।

कुल मिलाकर, 5-दिवसीय यात्रा का खर्च प्रति व्यक्ति लगभग ₹15,000 से ₹25,000 तक हो सकता है।

इस तरह आप कश्मीर में आप एक बेहद यादगार यात्रा कर सकते हैं समय के साथ यात्रा के दौरान खर्च कम या ज्यादा हो सकता है |

 

निष्कर्ष

कश्मीर एक ऐसा जादुई स्थान है, जहाँ प्राकृतिक सुंदरता, ऐतिहासिक धरोहर और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। यहाँ की मनमोहक झीलें, बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे बाग-बगिचे, ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक महत्व कश्मीर को एक अनोखा पर्यटन स्थल बनाते हैं। अगर आप एक बार कश्मीर की यात्रा पर जाएं, तो यकीन मानिए, यह अनुभव आपके जीवन का सबसे यादगार पल बन सकता है।

कश्मीर की यात्रा को अपने जीवन में एक बार जरूर अनुभव करें, क्योंकि यहाँ की शांति और सुंदरता को शब्दों में बयां करना वाकई मुश्किल है।

kumbh कुम्भ मेला त्योहार का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व क्या है

kumbh कुम्भ मेला त्योहार का सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व क्या है

कुंभ मेला: आस्था और संस्कृति का महापर्व (Kumbh Mela: The Grand Festival of Faith and Culture)

भूमिका (Introduction)

आस्था और संस्कृति का प्रतिक एवं अनेकता में एकता वाला भारत एक धार्मिक और सांस्कृतिक विविधताओं वाला देश है, जहाँ प्रत्येक वर्ष कई छोटे एवं बड़े मेले एवं त्यौहार का आयोजन किया जाता है |जहाँ पर आस्था एवं संस्कृति का  एक समावेश देखा जाता है कई ऐसे मेले हैं जहाँ सभी धर्मो के लोग भाईचारा के साथ मानते हैं और कई ऐसे भी हिन्दू धार्मिक अनुष्ठान है जहाँ केवल hindu धम्लाव्म्बी के लोग जाते हैं

इनमे से सबसे बड़ा मेला  कुंभ मेला (Kumbh Mela) है, जो पुरे दुनिया भर में प्रसिद्ध है इस मेले में देश विदेश से श्रद्धालुओं, संत-महात्माओं और पर्नयटक आते हैं यदि पुरे भारत वर्ष में देखा जाये तो कुम्भ मेला चार जगह आयोजित किता जाता है |  प्रयागराज   हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में होता है। तो आज इस लेख में मैं कुम्भ मेले से जुडी सभी बिंदु पर बताऊंगा जिसमे कुंभ मेले के इतिहास, महत्व, आयोजन स्थल, आकर्षण और अन्य महत्वपूर्ण  विंदु पर चर्चा करेंगे।

 

कुंभ मेले का इतिहास (History of Kumbh Mela)

कहा जाता  रहा है की कुंभ मेले का इतिहास हजारों वर्षों पुराना है।  जहाँ  संत-महात्माओं  खास कर नागा साधुवों के लिए प्रसिद्ध है  पौराणिक का माने तो इसके पीछे महाभारत से जुडी एक कहानी है ,जब देवताओं और असुरों का समुद्र मंथन हो रहा था तब अमृत प्राप्त करने के होड़ में अमृत कलश  एवं अमृत की कुछ बूंद इन चार पवित्र स्थान में जा गिरा जो  प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक से संबंधित है।

तब से संत साधुवों ने इस स्थान को पवित्र माना और तभी से इन जगहों पर  कुंभ मेले का विशाल  आयोजन किया जाने लगा | तब से पवित्र गंगा स्नान के लिए संत साधू एवं आम लोग इन पवित्र स्थल में कुम्भ स्नान करने जाने लगे |

कुंभ मेले के आयोजन स्थल और समय (Locations and Schedule of Kumbh Mela)

भारत में इन पवित्र स्थल में कुंभ मेला का आयोजन किया जाता है

  1. प्रयागराज (Allahabad, Uttar Pradesh) – भारत की पवित्र नदी  गंगा, यमुना  संगम तट पर विशाल मेला का आयोजन किया जाता है |
  2. उज्जैन (Ujjain, Madhya Pradesh) -मध्यप्रदेश के  उजैन के शिप्रा नदी  के तट में कुम्भ मेला का आयोजन होता है ।
  3. नासिक (Nashik, Maharashtra) -महारास्ट्र में   गोदावरी नदी के किनारे इसे मेले को आयोजित किया जाता है।
  4. हरिद्वार (Haridwar, Uttarakhand) – उतराखंड में गंगा नदी के तट पर कुम्भ मेला लगता है |

यह मेला हर 12 वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता है,    महाकुम्भ 144 वर्ष में एक बार जबकि प्रत्येक  हर 3 साल के अंतराल पर अर्धकुंभ मेला भी होता है।

कुम्भ का  धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व (Religious and Cultural Importance of Kumbh Mela)

1. कुंभ मेला का धार्मिक महत्व (Religious Significance)

भारत में कुंभ मेला हिंदू धर्म  का पवित्र आयोजन माना जाता है इस मेले में जो भी लोग इसी मेले के दौरान यहाँ स्नान करते हैं । आध्यात्मिक शुद्धि  को प्ऐराप्सात करते हैं और सभी पापों से मुक्त होते हैं इसके साथ    मोक्ष  को प्राप्त करते हैं  और कई पूजा अर्चना अनुष्ठान भी करते हैं |

2. कुंभ मेला का सांस्कृतिक महत्व (Cultural Significance)

यदि बाद करें  भारत की  संस्कृति, परंपराओं और अध्यात्म  से जुडी  इसके सांस्कृतिक महत्व की तो यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक मेला या सगम होता है आध्यात्मिक  चेतना , आध्यात्मिक शुद्धि  भजन-कीर्तन, योग शिविर का  आयोजन किया जाता है |

144 वर्ष बाद 202 5 में महाकुंभ मेला का आयोजन हो रहा है ?पर  प्रयागराज ही क्यों?

Image credit bharat express

144 वर्ष बाद यानि वर्ष 2025 में  वर्तमान में महाकुंभ मेला का आयोजन हो रहा है  जो की प्रयागराज में हो रहा आखिर प्रयागराज में ही क्यों हो रहा ये महाकुम्भ आपको बता दे की इसी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम जहाँ भारत के पवित्र नदियों का संगम होता है उसी जगह इस मेले का आयोजन हो रहा है पौराणिक कथा का माने तो देवताओं और राक्षसों के बीच समुंद्र मंथन हुआ था उसी दौरान अमृत की कुछ बूंद इसी संगम में गिरी  थी

तब से साधू संत इस जगह को आध्यात्मिक शुद्धि के लिए इस कुम्भ मेला में आते हैं | लोगों के मन ये सवाल रहता है की कुंभ और महाकुंभ में क्या अंतर है? तो आपको बता दे की कुभ मेला हर 12 वर्ष में एक बार आता है और महाकुम्भ 144 वर्ष में एक बार आता है |

कुंभ मेले के प्रमुख आकर्षण (Main Attractions of Kumbh Mela)

  1. संत साधू एवं नागा साधू का आकर्षण कुम्भ मेला में वर्षो से तप,समाधी में लीन नागा सध्दुवों को देखने का एक अलग जिज्ञासा |
  2. शाही स्नान (Royal Bath) देश विदेश से आये संत साधू  इस पवित्र नदी में स्नान करते हैं जिसे शाही स्नान भी कहते हैं
  3. स्थानीय बाजार एवं ह्स्त्शिप चीजो को जानना इस मेले में आपको तरह तरह के हस्शिप से बने उत्पाद एवं कई अन्य वस्तुवे भी देखने को मिलते हैं
  4. धार्मिक अनुष्ठान एवं सत्संग  इस मेले में कई धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है जो अपने मन्नत पूरा करने के लिए करते हैं और  सत्संग का पाठ भी किया जाता है |

करोड़ों श्रद्धालु की संख्या होती है  (Number of Pilgrims in Kumbh Mela)

धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो  कुंभ मेला दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेला में से एक हैं जहाँ करोड़ों श्रद्धालु की भीड़ होती है   वर्ष 20 25 इस मह्कुम्भ  में  40 करोड़ संख्या पार कर चूका है |

इसे भी पढ़े –Kumbh mela 2025 Prayagraj uttarpradesh | kumbh tent city booking information | budget

कुंभ मेले का पर्यटन और आर्थिक प्रभाव (Tourism and Economic Impact of Kumbh Mela)

कुंभ मेले का पर्यटन और आर्थिक दृष्टि से भी बहुत बड़ा महत्व है। लाखों पर्यटक इस मेले में शामिल होते हैं, जिससे होटल, परिवहन, खानपान और अन्य व्यवसायों को बढ़ावा मिलता है। सरकार और स्थानीय प्रशासन इस अवसर पर विशेष व्यवस्थाएँ करते हैं, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हिन्दू धर्म का सबसे पवित्र  कुंभ मेला  धार्मिक , संस्कृति, आध्यात्म और भक्ति का एक ऐसा मिलन हैं जहाँ करोड़ों की संख्या में लोग इस जगह आते हैं जहाँ आध्यत्म सुधि एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए इस जगह सभी स्नान के लिए आते हैं यह भारत का पर्यटन की दृष्टि से एक बहुत बड़ा केंद्र बन जाता है  जो हमारा सांस्कृतिक धरोहर को  दर्शाता है जहाँ विदेश से लोग इसे जानने के लिए भी आते हैं | कुम्भ मेले से जुड़े अन्य जानकारी के लिए जिला आधिकारिक वेबसाइट https://prayagraj.nic.in   को देख सकते हैं

 

 

 

Manali Me Ghumne Ki Jagah: Barfili Wadiyan, Adventure Aur Yaadon

मनाली क्यों है एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बसा एक ऐसा पर्यटन स्थल है, आज आपको manali me ghumne ki jagah के बारे में बताने जा रहे हैं | मनाली में घूमने लायक कई टॉप प्लेसेस हैं, जहाँ बर्फीली वादियों ,मंदिरों  और स्नोफॉल एडवेंचर से लेकर प्रकृति, के नजदीक जाकर मनाली में इन जगहों को एक्सप्लोर  कर सकते हैं आज आपको ऐसे जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहाँ  मनाली की बेस्ट डेस्टिनेशन  कहा जा सकता है|

Manali Me Ghumne Ki Jagah: Barfili Wadiyan, Adventure Aur Yaadon
Manali Me Ghumne Ki Jagah: Barfili Wadiyan, Adventure Aur Yaadon

 

10 मनाली के पर्यटन स्थल जहाँ आपको छुट्टियों में ज़रूर जाना

 मनाली में घूमने लायक 10  पर्यटन स्थल जगहें को भी बताएँगे जो काफी प्रसिद्ध है manali में  जैसे कि मंदिर ,ट्रेकिंग ,खुबसूरत घाटी और  कई प्राचीन एवं प्रसिद्ध  मंदिर हिडिम्बा मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, मनु मंदिर, वशिष्ठ गर्म पानी का झरना और मंदिर, रघुनाथ मंदिर जैसे धार्मिक स्थल भी हैं |

मनाली में घूमने की जगहें: बर्फीले नज़ारे, रोमांच और यादगार सफर

1. रोहतांग पास (Rohtang Pass)
हिमाचल प्रोरदेश के रोहतांग पास मनाली का advanture lovers के लिए एक खास जगह जो manali से लगभग 51 किमी दूर स्थित है और यह यात्रा lovers के लिए स्वर्ग से कम नहीं है जहाँ आप अनेको एक्टिविटी कर सकते हैं उसके साथ सबसे मजेदार आप  यहां आप स्नोफॉल का आनंद ले सकते हैं और स्नोबोर्डिंग, स्कीइंग जैसी  अनेको  एक्टिविटीज़ कर सकते हैं।  वर्ष के  मई से अक्टूबर के बीच में यह जगह  घूमने के लिए  उतम रहती है।

घुमने का मुख्य आकर्षण: स्नो एडवेंचर स्पोर्ट्स, प्राकृतिक नज़ारे, फोटोशूट,स्कीइंग

2. सोलांग वैली (Solang Valley)

खुबसूरत दृश एवं रोमांचित करने वाली जगह जो की manali  से लगभग  14 किमी दूर यह जगह काफी मसहुर है जिसमे  पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग, स्कीइंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब है। सर्दि के मौसम में  यहाँ  बर्फ से ढकी रहती है और गर्मियों में  खुबसूरत हरा भरा ,हरयाली से भरपूर यह ग्रीन वैली के रूप में दिखाई देती है । पै।

यहाँ मुख्य आकर्षण का केंद्र : पैराग्लाइडिंग, ज़ोरबिंग, स्कीइंग जैसी कई एक्टिविटीज़ यहां की खासियत हैं

3. हडिंबा देवी मंदिर (Hadimba Devi Temple)

केवल प्राकृतिक सौन्दर्य ही बल्कि यहाँ कई मंदिर भी मौजूद हैं जिसमे से  हडिंबा देवी मंदिर  मनाली के सबसे प्रमुख  मंदिरों में से एक है और हिन्दू सर्धालू के लिए एक विशिस्ट  धार्मिक स्थल है | कहा जाता है की यह मंदिर को महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बा देवी को समर्पित्त है | जो लगभग 15 53 ईस के आस पास इसका निर्माण  हुआ है । खुबसूरत जगलों के बीच होने की वजह से इसका सुन्दरता और अधिक देखने लायक बनता है |

मुख्य आकर्षण का केंद्र :जंगलों की बीच में होने से शांति और प्राकृतिक सुंदरता।

4. मनु मंदिर (Manu Temple)

मनाली  में  कई ऐसे मंदिर है जो अपने आप में प्रसिद्ध है उसमे से यहाँ की  एक मनु मंदिर, ऋषि मनु को समर्पित है।  जो अपने बेहद खास  वास्तुशिल्प और आध्यात्मिकता के लिए प्रसिद्ध है। जिसे देखने पर्यटक दूर दराज से आते हैं |

धुमने का मुख्य आकर्षण: प्राचीन इतिहास, शांत वातावरण।

5. जोगिनी वाटरफॉल (Jogini Waterfall)

अगर जलप्रपात पसंद है तो  मनाली के खुबसूरत घाटी से लगभग 03 किलोमीटर दूर और वशिष्ठ मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर मी दूर स्थित जोगिनी वाटरफॉल ट्रेकिंग प्रकृति प्रेमी और ट्रेकिंग lovers के  लिए best tourist place है । जहाँ लोग tracking करके यहां तक पहुचते हैं | शांत वातावरण में जब आप यहाँ आप आ जातें हैं आपको एक आनंद की अनुभूति होती है |

मुख्य आकर्षण का केंद्र : झरना, ट्रेकिंग,वाटरफॉल, प्राकृतिक सौंदर्य।

6. वशिष्ठ हॉट वाटर स्प्रिंग्स (Vashisht Hot Water Springs)

manali की ऐसा एक गाँव जो अपने गर्वम पानी के झरनों के लिए प्रसिद्ध है कहा जाता है इस गर्म झरना में नहाने से शरीर के समस्यां दूर होती है जैसे त्वचा संबधी को समस्या हो  उसके साथ इस गाँव के आस पास पहाड़ी जंगलों में  छोटे बड़े खुबसूरत स्पॉट देखने को भी मिलता है |

मुख्य आकर्षण: प्राकृतिक गर्म पानी के झरने, मंदिर दर्शन।

7. नग्गर कैसल (Naggar Castle)

जब हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली आते हैं तो इस महल को जरुर देखने आना जिसे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया गया है. मनाली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर नग्गर कैसल आप जरुर आइये । यह एक प्राचीन किला है  जिसे 1460 वर्षों तक कुल्लू प्रांत के राजाओं की राजधानी रहा.यह स्थान एक प्राकृतिक सोंदर्य से भरा पड़ा है |

मुख्य आकर्षण: लकडियों निर्माण  किला, हिमालय का अद्भुत व्यू। प्राचीन किला

8. मणिकर्ण साहिब (Manikaran Sahib)

गर्म पानी की झरने एवं सिखों का प्रमुख स्थल मणिकर्ण साहिब गुरुद्वारा  जो पार्वती नदी के किनारे स्थित है जहाँ गर्म कुंड में स्नान कर पुन्य की भागदारी बन सकते हैं

देखने योग्य  आकर्षण: गुरुद्वारा दर्शन, गर्म पानी के झरने।

9. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क (Great Himalayan National Park)

प्राकृतिक प्रेमियों और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए यह नेशनल पार्क परफेक्ट है। यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी शामिल है।

मुख्य आकर्षण: वाइल्डलाइफ सफारी, एडवेंचर ट्रेकिंग।

10. मॉल  रोड (Mall Road)

मॉल  रोड (Mall Road)

जब भी कोई यात्री या पर्यटक इस जगह आता है यहाँ की प्रमुख मॉल बाजार रोड शोपिंग जरुर घुमने आता है यहाँ की best place में से एक है मानो जैसे किसी विदेश के शहरो में घूम रहे हैं स्थानीय  फ़ूड भी यहाँ बहुत प्रसिद्ध है यहाँ आप लोकल हैंडीक्राफ्ट के चीजे देखने एवं  शोपिंग कर सकते हैं

इसे भी पढ़े –Darjeeling Ghumne Ka Kharch दार्जिलिंग घुमने का खर्च

मनाली घूमने का सही समय

  • यदि आप Manali घुमने का योजना किये हैं तो  यहाँ मार्च से लेकर जून तक इस जगह को अच्छे एक्स्प्लोर कर सकते हैं
  • अगर आपको स्नोफाल या बर्फबारी का आनंद लेना है तो अक्तूबर से फ़रवरी best रहेगा |

कैसे पहुंचे मनाली?

हवाई मार्ग: निकटतम एयरपोर्ट भुंतर (KUU) है, जो मनाली से 50 किमी दूर है।
रेल मार्ग: यहाँ की नजदीकी रेलवे जो  जोगिंदर नगर (162 किमी) दूर है।
सड़क मार्ग: मनाली दिल्ली, चंडीगढ़, शिमला और अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। यहाँ जायदा तर बस के माधयम से आते हैं या अपनी छोटी गाड़ी से

निष्कर्ष

हिमाचलप्रदेश का बेहद खास जगह मनाली पर्यटकों को अपनी खूबसूरती एवं प्राकृतिक सौन्दर्य एडवेंचर धार्मिक स्थल जैसे जगहों के प्रसिद्ध है यदि आप  मनाली घुमने का जगह के बारे में सोच रहे हैं तो आप इसे जरुरु पढ़े |

Jharkhand Tourist Spots: Explore Nature, Adventure & Heritage

Jharkhand Tourist Spots: Explore Nature, Adventure & Heritage

Jharkhand Tourist Spots: प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांच और विरासत का अनोखा परिचय

झारखंड, जिसे “वनों की भूमि” के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक ऐसा राज्य जहाँ Jharkhand Tourist Spots: Explore Nature, Adventure & Heritage  जो प्राकृतिक सौंदर्य, रोमांच और ऐतिहासिक धरोहर से भरा हुआ है। यहां की हरी-भरी वादियां, झरने, गुफाएं, धार्मिक स्थल और वन्यजीव अभ्यारण्य हर प्रकार के यात्रियों को अपनी ओर खींचते हैं।

यदि आपको  ऐसे पर्यटन स्थल की तलाश में जो आपको एक नई रोमांस एक नए अनुभव दे सके वैसे में आप झारखंड की राजधानी रांची आ सकते हैं इसमें आपको प्रकृति सुंदर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर से भरपूर ऐसे पर्यटन स्थल मिलेंगे जो आपको एक नए अनुभव प्रदान करेगा तो ऐसे में आप राजधानी रांची आ सकते हैं आज इस लेख में आपको हम प्रावधान रांची में पर्यटन स्थल के बारे में बताने जा रहे हैंअगर आप एक अनोखे पर्यटन अनुभव की तलाश में हैं, तो झारखंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इस लेख में, हम झारखंड के सबसे प्रसिद्ध और खूबसूरत पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Jharkhand Tourist Spots: Explore Nature, Adventure & Heritage

1. हुंडरू  फॉल्स

झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा जलप्रपात के नाम से मशहूर hundrufall जलप्रपात  रांची जिले में स्थित है और यह स्वर्णरेखा नदी पर बना एक बेहद खूबसूरत जलप्रपात है। यह झरना लगभग 320 फीट की ऊंचाई से गिरता है, और इसका नजारा वाकई मनमोहक है। खासकर मानसून के दौरान, यह झरना अपनी पूरी भव्यता में नजर आता है, जिससे यह पिकनिक के लिए एक बेहतरीन जगह बन जाता है।

2. दशम फॉल्स

यदि आप अपने परिवार के साथ एक ऐसी जगह के तलाश करते हैं जो शांत वातावरण हो स्पॉट हिल हो तो वैसे में आप दशमपुर को जा सकते हैं इसकी ऊंचाई ज्यादा नहीं है मात्र 44 मीटर ऊंचाई से नीचे गिरती है । जो कांची नदी पर स्थित है

3. जोन्हा फॉल्स (गौतमधारा फॉल्स)**

गौतम धारा जलप्रपात के नाम से मशहूर जॉन्हा फॉल्स रांची से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यह प्रसिद्ध वॉटरफॉल्स है जहां लोग आना पसंद करते हैं खास करके युवा पीढ़ी इस जगह को ज्यादा पसंद करते हैं और इस खूबसूरत से जलप्रपात को निहारने के लिए वीकेंड छुट्टी या नए साल में खूब आते हैं

4. हिरण पार्क (बिरसा जैविक उद्यान)**

राजधानी रांची की में टाउन से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरसा मुंडा जैविक उद्यान पार्क जो रांची का सबसे बड़ा चिड़ियाघर भी है जहां आपको भिन्न-भिन्न प्रकार के जीव जंतु देखने को मिलते हैं जैसे बाघ हिरण चीता तेंदुआ हाथी भालू और अनेकों पक्षी के जातियां आपके यहां पर देखने को मिलती है

5. पतरातू घाटी

लोग अक्सर एक एडवेंचर की तलाश में रहते हैं और वैसे में यदि आपको एक ऐसे रोड ट्रिप के बारे में बताएं जो की बेहतरीन और काफी खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया  है लोग इस जगह बाइक राइड करने भी आते हैं और खुबसूरत पहाड़ों को निहारने का एक अलग ही मजा है साथ ही बगल में पतरातू झील भी देखने को मिलता है |

6.ध्रुवा डैम

रांची के धुर्वा सेक्टर में मौजूद धुर्वा डैम भी  घुमने फिरने का एक बेहत ओर आकर्षक केंद्र है जहाँ प्रेमी जोड़े हो या दोस्ती यारी सभी का यह है |

इसे भी पढ़े –Jharkhand five famous temple || झारखंड के 05 प्रसिद्ध मंदिर

7.पहाड़ी मंदिर

यदि आप थोड़े धार्मिक दृष्टिकोण रखते हैं और आपको मंदिर को एक्स्प्लोर करने का अनुभव लेना है तो रांची के पहाड़ी मंदिर बहुत प्रसिद्ध है जहाँ सावन में भव्य मेला लगता है लोगो का भीड़ लगा रहता है |

8.जगन्नाथ मंदिर

रांची का यह पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तरह ही बना हुआ है जो भगवान जगन्नाथ को समर्पित है जहाँ हर साल रथ में भव्य मेला का का आयोजन होता है।

9.देवरी मंदिर

रांची जमेश्यपुर मार्ग पर स्थित तमाड़ के पास देवरी मंदिर  6 भुजाओं वाली देवी की मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है और जहाँ लोग बहुत दूर से पूजा अर्चना करने के लिए आते हैं |

10. मैकलुस्कीगंज

अंग्रेजी हुकूमत को नजदीक से जानने के लिए jharkahnd में इसे  ‘छोटा इंग्लैंड’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहाँ कभी ब्रिटिश लोगों की बस्तियाँ  और  कोठियां बनाई गयी थीं। यह अपनी पुरानी अंग्रेज़ी शैली की कोठियों और हरियाली के लिए मशहूर है।

11.नेतारहाट – ‘छोटा नागपुर की रानी
नेतरहाट, झारखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो अपने अद्भुत सूर्योदय और सूर्यास्त के नज़ारों के लिए मशहूर है। यह जगह उन लोगों के लिए एकदम सही है जो प्रकृति के करीब रहना चाहते हैं और शांति की तलाश में हैं।

तो इस तरह आपको इस लेख में बताने का प्रयास  किया यदि आप रांची  घूमने के लिए आते हैं तो आप के लिए  अक्टूबर से मार्च तक का समय सबसे अच्छा होता है। क्या आप इनमें से किसी विशेष स्थान के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो jharkahnd tourism  को visit कर सकते हैं और अधिक जानकारी ले सकते हैं |

Kumbh mela 2025 Prayagraj uttarpradesh | kumbh tent city booking information | budget

MahaKumbh mela 2025 prayagraj uttarpradesh

2022 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए करोड़ों लोग तैयार हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस विशाल मेले में रहने का सबसे आसान तरीका क्या है? Kumbh mela 2025 Prayagraj uttarpradesh | kumbh tent city booking information | budget अगर नहीं, तो जल्दी करें क्योंकि टेंट सिटी में आधुनिक सुविधाएं और आरामदायक स्थान हैं।Kumbh mela 2025 संगम की नगरी में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी-बड़ी तैयारियां की गई हैं। 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक, महाकुंभ संगम पर होगा। इस बार महाकुंभ में लगभग 48 लाख लोग आने की उम्मीद है। 2019 में कुम्भ में लगभग 24,000,00,000 लोग आए थे।

इसमें करीब 1600 टेंटों की सबसे बड़ी टेंट सिटी बसाई गई है। साथ ही, जो सी क्षेत्र में लगभग 400 टेंट और परेड ग्राउंड में लगभग 100 टेंट हैं। न केवल प्रयागराज की संस्कृति इस टेंट सिटी में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को लुभाती है।न केवल आपको देखने को मिलेगा, बल्कि एक यज्ञशाला भी होगी जहाँ वैदिक ब्राह्मण यज्ञ करेंगे। साथ ही योग और भाषण के स्थान भी होंगे।

MahaKumbh mela 2025 IRCTC की खास पेशकस मिलेंगे ये सुविधा

आरसीटीसी ने प्रयागराज में महाकुंभ में आने वाले लाखों लोगों के लिए भी कुछ खास व्यवस्था की है. इसमें टेंट सिटी भी बनाई गई है, जहाँ लोगों को अलग-अलग सुविधाओं वाले टेंट में रहने की सुविधा मिलेगी। आप मेन सिटी में सभी सुविधाएं पाएंगे।MahaKumbh mela 2025 prayagraj uttarpradesh

फाइव स्टार होटल की सभी सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए यहाँ खास ऑफर हैं। सिटी प्रयागराज के सेक्टर 25 रोड पर है। सिटी त्रिवेणी संगम से लगभग 3.5  किलोमीटर दूर घाटों तक पहुंचने के लिए विशिष्ट सुविधाएं भी हैं। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाएँगे।आरसीटीसी टुरिज़म.कॉम पर महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी में बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC की आधिकारिक www.irctc.co.in पर इसका अलग से प्रचार किया जाता है। तो अगर आप सुपर डीलक्स टेंट पर रुकते हैं इसलिए आपको एक दिन और रात का किराया १८,००० रुपये देना होगा। अगर आप एक विला में रुकने की योजना बना रहे हैं

MahaKumbh mela 2025रहने का अलग अलग पैकेज

तो इसके लिए 24  घंटे का किराया 2000 है। शाही स्नान के अलावा अन्य दिनों में बुकिंग करने पर 10 प्रतिशत की बचत मिलेगी। IRCTC से मैं सुपर डीलक्स टेंट हाउस और विला टेंट हाउस भी हूँ। टैंट में रहने वालों को बाथरूम में हर दिन गर्म और ठंडा पानी उपलब्ध है। आपको टेंट को गर्म रखने के लिए भी कमरे के ब्लोअर मिलेंगे। टेंट में बेड, टॉवेल, सौन्दर्य प्रसाधनों और टॉयलेटरी भी होंगे। टेंथ का किराया भी तीनों समय का भोजन देता है। में रहने वाले लोगों को अलग-अलग बैठने की जगह भी मिलती है।

यहीं बैठ गए। टीवी देख सकते हैं और मैं रुकने वालों के लिए शहर में सीसीटीवी, प्राथमिक चिकित्सा और 24 घंटे आपातकालीन सेवा भी उपलब्ध करता हूँ। साथ ही आप किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने लिए कर सकते हैं। यूपी पर्यटन विभाग सिर्फ इन दस कंपनियों को मान्यता देता है। महाकुंभ में टेंट लगाने का टेंडर मिल गया है, इसलिए किसी भी अन्य वेबसाइट से टेंट बुक नहीं करें। टेंट सिटी में टेंट बुकिंग करने पर आपको कई पैकेज मिलेंगे। अगर आपका बजट पर्याप्त है, तो आप कोई भी पैकेज चुन सकते हैं, जिसमें आपको एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से पिक अप मिलता है। ड्रॉप की संभावना

mahakumbh mela 2025 डीलक्स, डीलक्स और लग्ज़री डीलक्स टेंट

लंच डिन्नर भी उपलब्ध है, लेकिन टेंट की कीमतें ₹12,000 से ₹1,50,000 तक हैं, जिनमें सेमी डीलक्स, डीलक्स और लग्ज़री डीलक्स टेंट शामिल हैं, साथ ही पर्सन डोरमेट्री के लिए ₹1500 की लागत है। कुंभ की इस ऑफिसियल वेबसाइट पर अधिक जानकारी प्राप्त करें। अगर कोई पर्यटक समय बुक करना चाहता है, तो वे यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट पर देख सकते हैं कि सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कौन से वेंडर सिटी लगाने का अधिकार रखता है। वह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के साथ है, जैसा कि सोशल मीडिया पर कई वेबसाइटों ने बताया है, लेकिन ऐसा नहीं है।

महाकुम्भ में ONLINE BOOKING PLATFORM जिनसे आप बुक कर सकते हैं |

उत्तर प्रदेश करिज़्म के पास सिर्फ 11 फॉर्म हैं। आगमन इंडिया कुंभ विलेज, कुंभ कैनवास, खीरा कैम्पस, ऋषिकुल दिव्य कुंभ रिट्रीट और प्रयागराज कॉटेज एस आईआरसीटीसी कुंभ कैम्पस इंडिया के माध्यम से टेंट बुकिंग की जा सकती है। आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं अगर आप ऐसा करना चाहते हैं। महाकुंभ 2025 को यादगार बनाने के लिए आने वाले लोगों को धार्मिक उत्सव भी मिलेगा। कुल मिलाकर, देश भर से आने वाले श्रद्धालुओं को स्नान, ध्यान, खैरनी और भ्रमण करने के लिए अच्छी सुविधाएं यहाँ मिलेंगी। Book karte समय सावधान रहने की जरूरत है ताकि आप froud से बच सकें।

Kumbh mela 2025 महाकुम्भ मेला में कई VIP,VVIP,और MAHARAJA TENT

संगम तट पर आठ प्रकार के टेंट लगाए गए हैं, जहां तंबुओं की अस्थाई नगरी बसेगी। 4000 हेक्टेयर में फैली इस नगरी में लगे टैंटों की लंबाई, चौड़ाई और डिजाइन से इनमें रहने वाले लोगों की महत्व को समझ सकते हैं। प्रयागराज मेला प्राधिकरण अखाड़ों और अन्य धार्मिक संस्थाओं को मेला क्षेत्र में जमीन और टेंट सुविधाएं प्रदान करता है। लल्लूजी एंड संस ने कई प्रकार के उत्सवों की आपूर्ति की है, चाहे वह 12 साल के बाद आने वाला कुंभ हो या हर साल आयोजित होने वाला माघ मेला हो।

इस कंपनी का शहर में बहुत बड़ा गोदाम है। जिनमें टेंट रखी जाती है और स्टोर की जाती है। इन टेंटों में प्लाई से बना महाराजा टेंट वीवीआइपी टेंट है। इनके अंदर हवा नहीं जाती। 2020 में बनाए गए लगभग 1,00,000 टेंट प्लास्टिक से बने हैं। कितनी भी बारिश हो, एक बूंद भी नहीं टपकती। ठीक से कवर करें। इसलिए, इनमें रहने वालों को हवा भी नहीं लगती। साथ ही, मीटिंग कालीन की होती है, लेकिन स्विस कॉटेज प्लास्टिक का होता है। 2020 का कॉटेज लगभग ३० हजार है।

इसे भी पढ़े -best places to visit in bangalore :Where can I go for trips near Bangalore

इस तरह के और भी जानाकरी के लिए हमारे blog  पढ़  सकते हैं अगर आप कुंभ मेला और प्रयागराज के सभी पर्यटक स्थानों को देखना चाहते हैं। आप हमें follow भी कर सकते हो आप इस blog पर ट्रैवल्स से संबंधित ऐसी ही articls पढ़ सकते हैं ।  अच्छा लगा है, तो  लाइक करें,  और किसी भी तरह के सुझाव हो तो कमेंट करें |

नोट :-यह एक जानकारी  एवं शिक्षा पद अखबार ,डिजिटल ,के माध्यम से लेख लिखा गया है। इसमें किसी भी। कोई भी वेबसाइट से  किसी का कोई लेना देना नहीं है। इस blog में  महाकुम्भ मेला 2025 जानकारी दी गई है।जिसमे  महाकुंभ मेला 2025 की जानकारी ले सकें और। वहां रहने खाने और घुमने का लाभ उठा सकें। यदि आप महाकुंभ मेला 2025 से संबंधित विस्तृत जानकारी। चाहते हैं तो आप। महाकुंभ मेले के आफिशियल साइट से बिस्तृत जानकारी  ले सकते हैं।

FQA

1.When is the next maha kumbh mela 144 years
ans :-
2. When is the next khumb mela ?
ans :-
3. When is the next maha kumbh mela?

best places to visit in bangalore : ghumne ki jagah near me

best places to visit in bangalore

भारत  के दक्षिण में स्थित बेंगलुरु जिसका पुराना नाम bangalore हुआ करता था जो कर्नाटक राज्य की राजधानी है यहाँ पर कई ऐसे best places to visit in bangalore tourist place हैं आज आपको banglore ghumne ki jagah near me जहाँ आप घूम सकते हैं ऐसे बेहतरीन जगह के बारे में जानेंगे तो यदि आप  भारत केमहानगर की दृष्टिकोण से देखें तो यह पांचवा सबसे बड़ा महानगर है  बैंगलोर दो चीजों के लिए बहुत फेमस है। एक तो वहाँ का वेदर, दूसरा बैंगलोर एक उसके पास सारे प्लेसेस है जहाँ विजिट किया जा सकता है। आज के इस लेख में मैं आपको बैंगलोर के टूरिस्ट places के बारे में  बताने वाला हूँ   तो continue पढ़ते रहिये

बंगलौर में घुमने का जगह 04  best places to visit in bangalore

 

1.Lalbagh botanical garden

best places to visit in bangalore
Lalbagh botanical garden

लालबाग बायोटेक्निकल गार्डन जिसका नाम से ही आपको प्रतीत हो रहा है कि इस भाग में लाल अर्थ लाल रंग वनस्पति जैसे अनेक चीज मौजूद है जो इस गार्डन को योजना व तरीके से बनाया गया है इसका शुरुआत 1760 में मैसूर के शासक हैदर अली ने किया था लेकिन काम उसके बेटे टीपू सुल्तान ने पूरा किया यह अपने आप में एक विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है जो की बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से लगभग 6 से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां आसानी से बस ऑटो टैक्सी के माध्यम से आ सकते हैंइस गार्डन में कई अन्य देशों के पौधे और दुर्लभ प्रजाति लगाए गए हैं और कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि देखने में बहुत और सुंदर दिखाई प्रतीत होता है जो पर्यटक को अपनी ओर आकर्षण का केंद्र बना रहता है

2.ISKCON Temple Bengaluru

ISKCON Temple Bengaluru

पहाड़ों पर भव्य मंदिर एवं प्रकृति का ऐसा नजारा इस्कॉन का हर मंदिर बेंगलुरु एक आध्यात्मिक केंद्र नहीं बल्कि यह भव्यता और वास्तुकला का एक बेहतरीन उदाहरण है जहां पर धार्मिक स्थल के साथ-साथ लोग इस जगह हर एक साल देश-विदेश से इस मंदिर को दर्शन के लिए आते हैं इस मंदिर का स्थापना 1947 में की गई थी इसका उद्देश्य एक ही था कि वैदिक संस्कृति को बढ़ावा देना और सभी के हृदय में प्रेम भाव जागृत करना इस दृष्टि कौन सी अगर आप देखे तो भक्तों को इस्कॉन टेंपल माध्यमिक मार्गदर्शन का एक प्रमुख केंद्र होता है जहां भगवत गीता पाठ होता है ह्रदय भाव प्रेम एवं भक्ति में जीवन का सारांश निकालकर उभरता है

3.Gabban Park
हर बड़े पेड़ पौधे एवं 300 एकड़ के क्षेत्र में फैले गबन पाक शहर का सबसे ग्रीन क्षेत्र माना जाता है यहां पर कई ऐसे आने को वनस्पति पौधे लगाए गए हैं जहां से इस पार्क में देखने पर आपको एक दैनिक दिनचर्या से थकानों दूर होती है इस बड़े से भूकंप में फैले हुए पार्क में कैसे आपको कार्यक्रम या एक्टिविटीज देखने को मिलते हैं जैसे की साथ यहां कई बाजार भी लगते हैं सुबह-सुबह आप इस पार्क में कसरत करने व्यायाम करने के लिए आप इस पार्क से ऊपर घूम सकते हैं कैसे कटरा तरीके से पेड़ों को संचारित करके लगाया गया परिवार के साथ इस पाठ में आप अपने बहुमूल्य समय व्यतीत कर सकते हैं यदि आप बेंगलुरु आते हैं तो इस बार में आप अपने परिवार या स्वयं घंटे इस पार्क में समय व्यतीत कर सकते हैं और एक यादगार पल का निर्माण कर सकते हैं

बेंगलुरु शहर के बीचो-बीच स्थित इतिहास के विरासत में से एक बेंगलुरु पेरिस रेलवे स्टेशन से मार्च 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यह आकर्षण का केंद्र बना रहता है यह हमारे इतिहास के बारे में जानने का उत्सुकता प्रदान करता है तो जब कभी भी आप बैंगलोर घूमने आते हैं तो इस बेंगलुरु पैलेस को अपने पर्यटन में जरूर शामिल करें और इस जगह को विकसित करें इस बेंगलुरु प्लेस को ब्रिटिश इंजीनियरों के द्वारा आर्किटेक्चर के द्वारा बेहतरीन ढंग से बनाया गया है जो की देखने में आकर्षण एवं आकर्षित करता है

जिस तरह बेंगलुरु पैलेस इसका नाम दिया गया है ठीक उसी तरह यहां इसे देखने पर लगता भी है पैलेस के बाहर में आपको गार्डन फुलवारी हरा भरा आपको देखने को मिलता है एवं पैलेस में आपको इतिहास और करीब जानने का मौका देता है इस पैलेस में राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग मिर्ज़ा इस्माइल की डाइनिंग टेबल जिसे अन्य कीमती चीज को आप देख सकते हैं तो इस तरह जब आप कभी बेंगलुरु की यात्रा पर आते हैं तो इस जगह जरूर आए बेंगलुरु पैलेस बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन से वहां 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और स्थान सदाशिव नगर के पास पैलेस ग्राउंड मौजूद है आप बस ऑटो टैक्सी के माध्यम से यहां आसानी से आ सकते हैं

4.जवाहरलाल नेहरू तारामंडल
विज्ञान में शौकीन रखने वाले या उत्सुक दिमाग वाले व्यक्ति या बच्चों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है जहां पर आकर वह वैज्ञानिक गतिविधियों के बारे में जान सकता है यदि आप अंतरिक्ष के बारे में तारामंडल के बारे में ज्यादा जिज्ञासा रखते हैं तो इस जगह पर आप आकर यहां इस तरह की जानकारी को आप ले सकते हैं खगोल वैज्ञानिक भूगोल शास्त्र का एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र है थिएटर है जहां कई मजेदार अनुभवी और प्रदेश कार्यों जैसे कि यहां पर आपको देखने को मिलता है दिलचस्प आती है कि यहां पर हर उम्र के लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं और इस तारामंडल में घंटा समय व्यतीत करते हैं और विज्ञान को करीब से जानने की कोशिश करते हैं

बेंगलुरु के आसपास घूमने के पर्यटन स्थल Top sites in Bengaluru

1.बिग बिलियन ट्री ये बैंगलोर से 30 किलोमीटर के आसपास है। पहुंचने में आपको ऑलमोस्ट एक घंटा लग जाएगा यहाँ पे 400 साल पुराना बरगद का पेड़ है तो देखने में बहुत ही सुन्दर है। हालांकि अभी थोड़ा सा टूट गया है क्योंकि कमजोर हो गया था पानी तूफान आते रहते है, बट वो बहुत सुन्दर है देखने के लिए, अब वहाँ जा सकते हो आस पास आपको खाने के ऑप्शंस भी मिल जाएंगे और रास्ते में बहुत सारी बड़ी बड़ी होलसेल नर्सरी इसके वेयर हाउसेस हैं तो आप अगर प्लांट परचेस करना चाहते हो सस्ते में चीप रेट में बैंगलोर से तो आप उन नर्सरी में भी विजिट कर सकते हो आप? कैसे प्लैन कर सकते हो? क्या आप विजिट करे और रिटन में नर्सरी से होते हुए प्लांट परचेस करते हुए वापस आपका जर्नी कंप्लीट कर सकता हूँ?

2.नंदी हिल्स Best Tourist Spots in Bangalore

ये बैंगलोर से 60 किलोमीटर है। डिपेंड करता है बैंगलोर में कहाँ से स्टार्ट करूँ? मैच हार के प्रॉस्पेक्टिव से बता रहा हूँ। आपको 60 किलोमीटर पड़ता है। बेसिकली यहाँ का सनराइज और सनसेट फेमस है। नंदील पहुंचने के लिए आपको बैंगलोर से कम से कम 3:30 बजे निकलना पड़ेगा। मैं तो बोल रहा हूँ कि और जल्दी निकल सकू तो ज्यादा अच्छा है क्योंकि आपको डेढ़ से दो घंटा लगेगा।

वहाँ पहुंचने में 10 वहाँ सुबह सुबह बहुत क्राउड होजाता है। बहुत भीड़ हो जाती है। इसके अलावा नंदी हिल  के आसपास नीचे बहुत सारे कैंपेन ग्राउंड्स भी है। वहाँ पे आप नॉमिनल पैसा देके और नाइट स्पेंड कर सकते हो और सुबह से ट्रैकिंग वगैरह भी कर सकते हो। वो लोग वो सारी डिटेल्स प्रोवाइड करते है तो मुझे जो भी पता है,  इस बारे में आप उन कैंपस में रुककर सुबह से साइकल से भी जा सकते हो या फिर कर सकते हो। नंदी हिल्स  के खुद के भी ऊपर रूम्स है या स्टेज है? तो आप वहाँ पे भी रुक सकते हो और वो भी ऑप्शन अवेलेबल है।

3.मंदागिरी हिल्स Top Attractions and Landmarks मंदागिरी हिल्स के बीच में दोनों में बस 15 किलोमीटर डिफरेंस है। मंदागिरी हिल्स 100 किलोमीटर दूर है बैंगलोर से सो आपको दो घंटा लगेगा पहुँचने में। जैन टेम्पल है। मोर पंख के शेप में मंदिर बना हुआ है। इसकी हाइट है इसके पास में ही है तो आप वो भी देख सकते हो वहाँ पे भी बहुत अच्छा टाइम स्पेंड कर सकते हो जाने के लिए आपको 450 स्टेप्स चढ़ना पड़ेगा। साइड से भी एक रास्ता जाता है, लेकिन हम जब गए थे तो वो अंडर कॉन्स्ट्रक्शन था, आई डोंट नो की वो भी चालू हुआ नहीं हुआ है इसलिए वहां

इसे भी पढ़े | Coimbatore travel guide || Places to visit in coimbatore 

आपको यह बंदरगाह से 15 किलोमीटर दूर पड़ेगा यहाँ पे साढ़े सात 100 आपको चढ़नी पड़ेगी बहुत लंबी चढ़ाई है 4000 फिट की ऊँचाई इसकी यहाँ पे ऊपर चढ़ने के बाद आपको और लक्ष्मी नरसिम्हा टेम्पल मिलेंगे। 5:00 बजे एग्ज़ैक्ट पे क्लोज़ होजाते है। गेट्स तो आपको उसके पहले ऊपर पहुंचना पड़ेगा और आपको ऊपर पहुंचने में एक घंटा भी लग सकता है। तो उस टाइम के हिसाब से आप मैनेज करना है।

unique places to visit in bangalore

4.निकल फॉल्स यहाँ पे आपको पहुंचने में 3.5 घंटा लगेगा और ये यहाँ की Best Tourist Places in Bangalore में से एक हैं ये लगभग 130 किलोमीटर बैंगलोर से दूर हैं। बेस्ट टाइम यहाँ पे अक्टूबर से फरवरी के बीच में होता है। अगर आप रैनी सीज़न में जाते हो तो आपको फोग  देखने को मिलते हैं। वह एक अच्छा exprieance  देता है। अगर आप नॉर्मल सीज़न में जाते हैं जो आपको अक्टूबर से फरवरी के बीच में तो आपको को ऑरेकल राइट्स फॉल्स के बीच में से भी करने को मिलेंगी और ज्यादा टाइम आप वहाँ पे स्पेंड कर सकते हो।

130 किलोमीटर बैंगलोर से तो बिल्कुल आप जा सकते हैं वहाँ पे होके निकल फॉल्स इस आमस टु गो निशाना सो पांचवें नंबर पर हमारी लिस्ट में है चेन्नई केशवा टेम्पल ये सोमनाथपुर में है, सोमनाथ और मैसूर से 40 किलोमीटर पड़ता है और बैंगलोर से 135 किलोमीटर पड़ता है। अगर आप मैसूर की ट्रिप बना रहे हो तो इस जगह को जरूर कंसिडर करें। एक विष्णु टेम्पल है, हिस्टोरिकल साइट है और हौसला आर्किटेक्चर आपको यहाँ पे देखने को मिलेगा। ये लॉजिकल डिपार्ट्मेन्ट ऑफ इंडिया के अंदर प्रिज़र्व जगह है तो यहाँ पे बहुत अच्छी कार वगैरह आपको देखने को मिले गी तो आप फैमिली के साथ यहाँ पे जरूर जाएं।