Baghmunda Waterfalls Jharkhand : नए साल के आगमन के साथी पर्यटकों में एक नई ऊर्जा और नए संचार देखने को मिलता है पर्यटक नई-नई जगह जाने और घूमने को अपनी योजना बनाते हैं गुमला जिला से लगभग 48 किलोमीटर की दूरी बाघमुंडा वॉटरफॉल दर्शकों को अपनी और हर साल इसी तरह आकर्षित करती है वैसे तो वीकेंड छुट्टी या अन्य ऐसे त्योहारों में पिकनिक के लिए इस जगह पर लोग जाया करते हैं परंतु नया साल आने वाला है
और नये वर्ष में लोगों का ऐसे जलप्रपात में जाना भी बहुत ज्यादा अनुमान है आपको बता दे की गुमला से महज 48 किलोमीटर की दूरी पर सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग स्थित बाघमुंडा वॉटरफॉल अपने मनोरंजन दृश्य और प्रकृति सुंदर के लिए जानी जाती है काफी सुकून और खुशी देने वाली ऐसी जगह है जहां पर आप लोग जाना पसंद करते हैं ऊंचाई से गिरने के कारण यह जलप्रपात कल कल धाराओं से बहते हुए ऊंचे पहाड़ों से गिरती है और शांत वातावरण और की अनुभूति प्रदान करती है लोग अभी से ही बागमुंडा वॉटरफॉल में सैलानियों का आना-जाना भीड़ शुरू हो गया है
Baghmunda Waterfalls क्या है इस वॉटरफॉल की विशेषता
आपको बता दे की बाघमुंडा वॉटरफॉल कोयल नदी पर स्थित है और यह सिमडेगा रांची मुख्य मार्ग पर कोयल नदी में स्थित है और यह अलग-अलग ऊंचाई से एक जगह तीन धाराओं से होकर गिरने के वाले संगम पर एक बाघ का किसी आकार का धारण करती है जिस वजह से बाघमुंडा जलप्रपात भी कह सकते हैं अगर बात करें कि यहां पर जाने का तो जब इसके आप मुख्य द्वार से अंदर के प्रवेश करते हैं तो वहीं पर एक बड़ा सा प्राचीन शिव मंदिर भी है जहां भी लोग जाना पसंद करते हैं और वहां दर्शन करते हैं
नव वर्ष पर लगता है बहुत बड़ा मेला Baghmunda Waterfalls
वैसे तो बाघमुंडा वॉटरफॉल पर लोग छुट्टियां पर आते हैं लेकिन नए वर्ष के आगमन से लोगों में काफी उत्साह रहता है और लोग भर भर कर इस जगह नए साल में आने के लिए उत्साहित रहते हैं आपको बता दे कि इस जगह पर नए वर्ष में एक बहुत बड़ा मेला लगता है जिसकी सुरक्षा की जिमेवारी के लिए स्थानीय पुलिस को सोपा जाता है गुमला के साथ-साथ सिमडेगा रांची खूंटी तोरपा,राउरकेला तरफ से काफी अधिक संख्या में पर्यटक इस स्थान पर नए वर्ष में घूमने फिरने के लिए आते हैं
कैसे पहुच सकते हैं बाघमुंडा जलप्रपात Baghmunda waterfall aane ke raste
जी हां दोस्तों यदि आप बाघमुंडा जलप्रपात आने की सोच रहे हैं तो आप राजधानी रांची से सिमडेगा मार्ग वाले रास्ते से बस से या पर्सनल व्यक्तिगत गाड़ी से भी आप सीधा बाघमुंडा वॉटरफॉल आ सकते हैं
इसी बीच रास्ते में ही एक बमिबयारी गांव मिलेगी वहीं से कोयल नदी का दृश्य आपको देखने को मिलता है पास में हेमता टोली गांव के समीप में इसका फ्रंट द्वारा रखा गया है जिसके माध्यम से आप सीधे वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हैं यदि बात करें गुमला से इसकी दूरी की तो लगभग 50 किलोमीटर और रांची से इसके दूरी की तो 100 किलोमीटर पड़ता है आप सीधे बस या अपने निजी वाहन के साथ इस जगह पर आसानी से पहुंच सकते हैं
इसे भी पढ़े | झरनों के शहर रांची jharkahnd
बाघमुंडा वॉटरफॉल Baghmunda Waterfalls पर रखें खास ध्यान
यदि आप किसी भी वॉटरफॉल पर जाते हैं तो सबसे पहले बात आती है अपने आप और अपने परिवार की सुरक्षा का जिम्मेवारी जी हां जब आप अपने परिवार के साथ ऐसे किसी वॉटरफॉल्स पर जाते हैं जिसमें बच्चे जवान बूढ़े शामिल हो सकते हैं वैसे में आपको सबसे बड़ी सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है क्योंकि जलप्रपात एक ऐसे स्थान होता है जहां पर ऊंचे ऊंचे जगह से पानी गिरते हैं
और न जाने कितने समय से वहां पर पानी इकट्ठा होते हैं गड्ढा होते हैं पत्थर चिकनी होती है जगह अनजान होती है वैसे मैं यदि आपके साथ बच्चे साथ गए हैं तो हो सकता है शरारत करते-करते इन गड्ढे पत्थर ऊंचा नीचा जैसे जगह पर जाएं और वैसे में अगर नजर हटी तो दुर्घटना घटी इसलिए ऐसे में आप अपने परिवार के सुरक्षा का स्वयं जिमेवार है इस लिए आप अपने बच्चों का खास ख्याल रखें और इधर-उधर जाने ना दे जिस किसी भी अनहोनी होने से बचा जा सके
क्योंकि आप देखते होंगे कि नए साल में अक्सर ऐसा घटना हो जाता है और इसका जिम्मेदारी खुद पर्यटक होता है इसलिए अपने बच्चों की जिम्मेदारी खुद देखनी होती है इसलिए यदि आप बाघमुंडा वॉटरफॉल्स या फिर झारखंड के कोई अन्य वॉटरफॉल्स में इस नए साल घूमने जा रहे हैं तो आप अपने परिवार का सुरक्षा खुद करें चलिए पांच ऐसे उपाय जिससे आप अपने बच्चों को ख्याल रख सकते हैं
- बच्चों को अपने नजर से दूर जाने मत दे
- चटानो वाले जगह से दूर रखे
- गहरे पानी या फिसलन वाले जगह के आस पास पिकनिक न जाये
- प्राथिमक उपचार साथ रखे
- यदि भीड़ भाड़ वाले जगह में गये हैं तो उसके हाथ मोबाइल नंबर जरूर लिख दे