unique places to visit in kerala | best places to go in december 2024

केरल टूरिस्ट प्लेस हिंदी में Kerala Tourist Place in Hindi

भारत के दक्षिण में स्थित केरल भारत का एक राज्य हैं जहाँ  पर्यटन के अपार संभावनाये  हैं वैसे में यदि आप places to visit in Kerala with family , best places to go in december और  unique places to visit in Kerala केरल में घुमने की सोच रहें हैं तो आज हम इस लेख में केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल के बारे में बताएँगे जिसमे आप अपने परिवार के साथ top places to visit in Kerala with family के बारे में जानेंगे |

वैसे तो भारत में घूमने के लोग अक्सर योजना बनाते हैं परंतु सही जानकारी न होने की वजह से लोग पसंदीदा स्थल नही जा पाते हैं आप  भी कई ऐसे जगहों में  जाना चाहते हैं परंतु आप को भी  उस जगह के बारे में जानकारी नहीं होने की वजह से आप भी नहीं जा पाते हैं यदि बात करें केरल की तो लोग गूगल से सवाल करते हैं कि केरल की राजधानी कहां है तो आपको बता दे कि केरल  की राजधानी तिरुवनंतपुरम जिसे त्रिवेंद्रम भी कहा जाता है है

unique places to visit in Kerala केरल टूरिस्ट स्पॉट

केरल दक्षिण भारत के सबसे खूबसूरत जगह और पर्यटन स्थल में से एक है जहाँ पर खूबसूरत समुद्री बीच , वॉटरफॉल्स, प्राचीन मंदिर ,हिल स्टेशन, चाय बागान ,धार्मिक स्थल ऐतिहासिक जगह भरी  पड़ी है जहाँ आप अपने परिवार के साथ केरल में घूमने का एक अलग रोमांचित एक्सपीरियंस ले सकते हैं केरल जहाँ पर कॉफी, चाय, काजू ,काली मिर्च खाद्य चीजो की खेती बहुत अधिक होती है

वैसे में आप अपने परिवार के साथ दक्षिण भारत की यात्रा का योजना बना रहे हैं तो आपके लिए केरल एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जहाँ पर बहुत अधिक एड्वेंचर सुकून एतिहासिक दर्शन एवं मूर्ति कला की बेहतरीन नक्कासी देख पाएंगे आप अपने परिवार को आनंदित कर सकते हैं ये तो कहा जाता है भारत के दक्षिण में मौसम हमेशा गर्म ही रहता है इस वजह से मानसून के दिनों में केरल घूमने के लिए आप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है अगर आप टूरिज्म गाइड की मदद लेते हैं तो आपको केरल के बेहतरीन जगह पर आपको टूर कराते हैं केरल में से कई जगहें हैं

जैसे मुन्नार वायनाड ,कोवलम बीच ,अलपी, थेक्कड़ी, कोच्चि,नेल्लीयमपैथी,बेकल कोझिकोड जैसे प्रमुख यहाँ के पर्यटन स्थल में से एक है जहाँ पर्यटक बहुत अधिक संख्या में इस जगह पर आते जाते रहते है

 

best places to go in december 2024 केरल में घूमने की प्रसिद्ध जगह कौन-कौन सी हैं

यदि आप केरल में घुमने की योजना बना चुके हैं तो आपको आज केरल में घुमने की जगह बेहतरीन tourist place  of Kerala   एवं  केरल के 07  प्रसिद्ध जगहों के बारे में बताते  हैं

कुमारकोम बीच

1.कुमारकोम बीच

यदि आप समुद्र के बीच में एक शांत वातावरण में बैठकर घंटो बिताना चाहते हैं और एक अनुभव महसूस करना चाहते हैं तो केरल के कुमारकोम बीच पर आपका स्वागत है यहां पर कई स्थान है जहां आप अपने एकांत समय को कुछ लम्हे व्यतीत कर सकते हैं यहां पर कई एक्टिविटीज है जहां पर आप अपने दिनचर्या के तनाव भरी जिंदगी को फ्रेशनेस कर सकते हैं कुमारकाम बीच में आपको तैराकी वाटर पोलो वॉलीबॉल इस कॉलिंग जैसे अन्य गतिविधियां शामिल है जो यहां पर आपको मिल जाएंगे साथ ही समुद्र के किनारे कई ऐसे छोटे-छोटे रिजॉर्ट हैं मसाज पार्लर है छोटे-छोटे कैसे दुकान हैं जहां आप अपने बेहतरीन टाइम पास कर सकते हैं

त्रिशूर

2.त्रिशूर

केरल की त्रिशूर शहर भगवान शिव  के तीन मंदिरों वाला शहर जिसे त्रिशूर के नाम से जाना जाता है इस जगह पर धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों का एक विशेष महत्व है यह एक धार्मिक शहर है और यहां पर कई प्राचीन मंदिर भी हैं त्रिशूर केरल के शास्त्री प्रदर्शन कला धार्मिक और प्रसिद्ध त्योहार के लिए भी प्रसिद्ध है इस जगह पर प्राचीन काल सभ्यता को देखने के लिए लोग विदेश से भी यहां पर आते हैं कहा यह भी जाता है कि त्रिशूल को आधिकारिक तौर पर सांस्कृतिक राजधानी भी कहते हैं त्रिशूर के आसपास कैसे पर्यटन स्थल है

मुन्नार

3.मुन्नार

तिरुवनंतपुरम केरल की राजधानी व सबसे बड़े शहर होने के साथ साथ तिरुवनंतपुरम अपने आकर्षक समुद्र तट को ले जाने जाती है केरल की सबसे बड़ी हिंदू मंदिर भी इसी जगह स्थित है और इस मंदिर में भगवान श्री पद्मनाभस्वामी की मूर्ति स्थापित है तिरुवनंतपुरम अपने बेहतरीन पर्यटन स्थलों के लिए भी जानी जाती है जिसमे वेल्ल्यानी झील त्रिवेन्द्रम का सबसे बड़ा झील है जहाँ पर्यटक दूर दूर से आते हैं  इस शहर में एक बड़े संग्रहालय भी मौजूद है जहाँ केरल राज्य के विभिन जगहों और युगों के संगीत वाद्यात्र रखे गये हैं जो प्रेरणा के श्रोत हैं | यहाँ की खुबसूरत बीच लोगो को केरल आने को मजबूर कर देती हैं

कोवलम बीच केरला

4.कोवलम बीच केरला

नारियल के पेड़ से घिरा हुआ यह कोवलम बीच केरल की  राजधानी तिरुवनंतपुरम से 16 किलोमीटर दूर स्थित एक खूबसूरत सा समुद्र का बीच है जो बेहद आकर्षक का केंद्र है लोग इस बीच पर जाना पसंद करते हैं और भर भर के लोग इस जगह पर जाते हैं इस बीच पर कई एक्टिविटीज आपको देखने को मिलते हैं जिसमें आप इसका फायदा उठा सकते हैं यदि आप मसाज के सौकिंग है तो यहां पर आपको मसाज मालिश धूप सेकने की चेयर में बैठने के लिए छोटे-मोटे रिजॉर्ट जैसे कई आकर्षण के केंद्र है जहां लोग आकर इंजॉय करते हैं लोग अक्सर वीकेंड छुट्टी में ऐसे स्थान पर आते हैं और अपना बहुमूल्य समय अपने आप को देते हैं

कोझीकोड केरल

5.कोझीकोड केरल

कोझिकोड पर्यटक स्थल केरल के सबसे बेहतरीन जगह में से एक मानी जाती है इस जगह पर आपको काली मिर्च रबर कॉफी काजू उत्पादन बहुत अधिक मात्रा में होते हैं आप इसे इसका केंद्र भी कर सकते हैं कोझीकोड में बेहतरीन समुंद्र की बीच है जहाँ पर लोग अपनी दैनिक दिन चर्या की तनाव पूर्ण जीवन को इस जगह जाकर एक शुकून महसूस कर एक काफी समय दिन बिताते हैं आप वहाँ से सूर्योदय और सूर्यास्त का भी नजारा बहुत अच्छा देख सकते हैं कहा ये भी जाता है कि बास्कोडिगामा ने सबसे पहले इसी कोझिकोड कोर्ट के बंदरगाह बीच पर उतरा था और भारत की खोज की थी इसलिए इस जगह का अपना एक महत्त्व है

इसे भी पढ़े -इन 05 मंदिरों में कोई भी पुरुष नही जा सकता है || 05 Prohibited from visiting temples

भारत की सबसे बेहतरीन tourist place में केरल का स्थान अवल है केरल में सबसे ज्यादा पर्यटक मुन्नार शहर में आते हैं आपने अगर google किया होगा तो आपको पता होगा की दक्षिण भारत की सबसे बड़ा चाय बगान भी मुन्नार में स्थित है साथ ही मुन्नार में कई ऐसे adventure एक्टिविटी जैसे वाइल्ड life स्पोटिंग ट्रेकिंग,हाईकिंग,भी इस जगह मौजूद हैं जहाँ पर्यटक काफी अधिक मजे करते हैं

मुख्यत: ये जगह कपल के लिए best option हो सकता है क्योकिं यहाँ पर गगन छूता पहाड़ और टॉप हिल जगह यहाँ की प्राकृतिक अनुभूति आपको अपने जीवन की एक नई अहसास,रोमांचित  कर सकती है  इसलिए इस जगह पर शादी शुदा नए जोड़ी लोग काफी आते हैं  यहाँ ठहरने के कई रिसोर्ट भी हैं जहाँ आप रुक सकते हैं इसके साथ यदि और अधिक जानकारी चाहते हैं तो Kerla टूरिज्म वेबसाइट    https://www.keralatourism.org कर सकते हैं

FAQ-

how many districts in kerala

14 district

what is the language of kerala

malyalam

 

Scroll to Top
Visa free countries for Indians: from Americans to Africa ,here’s the list Jharkhand Tourism -देश का सबसे बड़ा शिवलिंग jharkahnd के रांची में स्थित जानिए इसके बारे में Ratna Bhandar of 12th century Puri Jagannath temple reopens after 46 years-puri odisha लगभग 150 करोड़ वर्ष पुराना जीवाश्म और बहुत कुछ मौजूद है – Tourist Places in Sonbhadra Behrouz Biryani क्या आपने खाया ये ब्रियानी : स्वाद ऐसा की बार बार खाने को दिल करे 07 most Breathtaking Attractions waterfall in India गुमला जिला कर नागपुरी शाधरी आदर बाजार : एतना काले प्रसिद्ध आहे ? मटन जैसा स्वाद है इसमें ,साल में एक बार ही मिलता है masroom बरसात से पहले अपने साथी के साथ यादगार सफ़र का मजा लिए : झारखंड में यह आइसलैंड लोगों को कर रही अपनी और आकर्षित : झारखण्ड