राजधानी रांची से खूंटी चाईबासा रोड में राष्ट्रीय राजमार्ग NH-20 में स्थित Hirni falls || Hidden Place Hirni Watarfalls | हिरनी जलप्रपात है जो चारों और छोटे बड़े पहाड़ों से घिरे होने के साथ पहाड़ों से गुजरते हुए पत्सुथरों के बीच से पानी गिरता है और हिरनी जलप्रपात का निर्माण करता है हिरनी फॉल hirni falls के पास में एक रेस्ट हाउस का भी निर्माण कराया गया है जहाँ लोग रुक भी सकते हैं
साथ ही वहां पर पार्क का भी निर्माण कराया गया है प्रकृति के साथ-साथ आप पार्क का भी मजा ले सकते हैं यहां सैलानियों का आने के लिए एक बड़े रेस्ट हाउस की भी सुविधा की है जहां पर वह रात रुक सकते हैं यदि आप रोलर या ग्रामीण लाइफ को थोड़ा इंजॉय करना चाहते हैं तो वहां के स्थानीय लोग के द्वारा रुकने का भी व्यवस्था की गई है जो अपने हिसाब से वह लोग चार्ज लेते हैं साथ ही वहां का स्थानीय लोग छोटे-मोटे स्टोर दुकान लगाते हैं जिससे कि टूरिस्ट या पर्यटकों को जरूरी फूड सामान मिल सके इस तरह से हिरनी वॉटरफॉल्स के आसपास आपको कई सारी सुविधाएं मिल जाती है
Hirni falls Jharkhand || Hidden Place Hirni Watarfalls | हिरनी जलप्रपात
hirni falls हिरनी जलप्रपात हिरनी झरना राजधानी रांची से 60 किलोमीटर का दूरी पर स्थित एक खूबसूरत से जलप्रपात हिरनी फॉल्स hirni falls जो रांची खूंटी चाइबासा राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर स्थित है आजकल के डिजिटल समय में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे गुमनाम जगह को भी उजागर कर दे रहे हैं जिसे लोग नहीं जानते थे
वैसे में हिरनी जलप्रपात Hirni falls भी एक हिडन प्लेस है जिसे सोशल मीडिया जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम यूट्यूब गूगल के माध्यम से लोग ऐसे जगह का वीडियो फोटो स्टोरी पब्लिश करते हैं और लोगों में एक जन की उत्साहिता बढ़ाते हैं वैसे में हिरनी जलप्रपात पीएफ हिडन प्लेस है जिसे लोग अब जाने लगे हैं और लोग बढ़-चढ़कर पिकनिक मनाने ऐसी जगह पर जाते हैं इस नए साल में लोग ऐसे वॉटरफॉल में जाना पसंद करते हैं
और एक यादगार पल कैप्चर करना चाहते हैं वैसे में यदि आप झारखंड के ऐसे बेहतरीन प्राकृतिक प्लेस वॉटर फॉल्स में जाना चाहते हैं तो आपके लिए हिरनी जलप्रपात भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जहां आप अपने परिवार के साथ कुछ समय नए साल में व्यक्तित्व कर एक यादगार लम्हा इंजॉय कर सकते हैं हिरनी जलप्रपात hirni falls के चारों तरफ छोटी बड़ी कई पहाड़ियां हैं जहां से रामगढ़ नदी होते हुए यह पानी चट्टानों से चीरते हुए नीचे गिरती है और हिरनी जलप्रपात का निर्माण करती है
इसे भी पढ़े -Baghmunda Waterfalls Jharkhand | best picnic spot
पार्किंग की भी है सुविधा
जब पर्यटक स्थल की बात होती है तो वैसे में जब लोग दूरदराज से लोग आते हैं तो अपने साथ व्यक्तिगत गाड़ी बाइक बस जैसे बड़े गाड़ी लेकर आते हैं ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी बात आती है पार्किंग की तो इस वॉटरफॉल में पर्यटकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था है जिसमें से आप ₹20 खर्च कर उसे पार्किंग पर अपने गाड़ी को खड़ी कर सकते हैं जिसे जलप्रपात समिति के द्वारा संचालित किया जाता है और उसकी साफ सफाई जलप्रपात समिति के द्वारा किया जाता है
हिरनी जलप्रपात Hirni falls आने के रास्ते
यदि आप राजधानी रांची से आते हैं तो आपको खूंटी चाईबासा रोड से होते हुए आप सीधे हिरनी फॉल्स आ सकते हैं आप वेयक्तिगत गाड़ी बाइक या बस से Hirni falls हिरनी वॉटर फॉल्स तक पहुंच सकते हैं साथ ही यदि आप रेल की मदद से आते हैं तो आपको रांची टाटा होते हुए चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन आना होगा वहां से आपको 45 किलोमीटर दूरी पर यह हिरनी वॉटरफॉल्स मिल जाएगा परंतु मेरा मानना है
कि यदि आप अपने व्यक्तिगत गाड़ी या फिर बस से आते हैं तो आपके लिए एक सम एडवेंचर एक अनुभव होगा क्योंकि यह एनएच 20 के रास्ते में ही पड़ता है तो इसलिए स्टेशन से दूर है और रोड से नजदीक है तो आप अपने व्यक्तिगत गाड़ी या फिर बाइक से रोड के माध्यम से आई और इस ब्यूटीफुल वॉटरफॉल का मजा लीजिए
हिरनी झरना Hirni falls के आसपास घूमने की जगह
- पंचघाघ झरना– पांच नदियों के संगम से बना एक खूबसूरत प्राकृतिक झरना जिसे हम लोग पांच का के नाम से जानते हैं राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर का दूरी पर स्थित चाईबासा रोड पर खूंटी जिले में स्थित पांच गांव झरना पर्यटकों को अपने पांच नदियों के नाम साथी एक पारिवारिक पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी और हर वर्ष या विकेट छुट्टी में आकर्षित करती रहती है और लोग यहां पर जाते रहते हैं नदी का निर्माण बने नामक प्रसिद्ध नदी के टूटने के कारण हुआ है यह एक ऐसा झरना है जहां पर पानी समतल है कोई ऊंचाई से पानी नहीं गिरता है
- इसलिए यहां पर खतरे की संभावना कम है फिर भी बच्चे बूढ़े पारिवारिक के साथ किसी भी जलप्रपात में जाते हैं तो सावधानी बरतना बहुत जरूरी होता है पानी की बहन शांत है क्योंकि पानी का जो लेयर है वह नीचे नीचे बहती है ऊपर से नहीं गिरती इस वजह से यह पानी का आवाज जो है ज्यादा शोर नहीं करती है इसलिए ऐसे स्थान स्कूली बच्चों को पर्यटन के लिए अच्छा है इसके साथ-साथ यदि आप खूंटी जिला के आसपास अन्य और पर्यटन स्थल देखना चाहते हैं तो उनमें से बिरसा मृग विहार आंगनवाड़ी शिव मंदिर जैसे अन्य पर्यटक स्थल है जहां आप लोग घूमने जा सकते हैं
- पेरवाघाघ जलप्रपात। रांची खूंटी सिमडेगा मार्ग पर तोरपा के मटका पंचायत पर स्थित एक सुंदर सी झरना जिसे बेरवा घाट कहा जाता है यह एक अच्छा वॉटरफॉल है जहां पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं पेरवा का अर्थ होता है कबूतर यदि शाब्दिक अर्थ देखा जाए तो पेरवा का मतलब कबूतर और घाघ का मतलब घर तो “कबूतरों का घर” इस तरह से इस अर्थ का मतलब निकलता है
- रानी जलप्रपात रानी जलप्रपात खूंटी तमर रोड पर स्थित जिसकी दूरी लगभग 20 किलोमीटर है धीमी प्रवास से बहने के कारण इस नदी में पिकनिक के लिए अच्छा माना जाता है यहां पर अपने परिवार के साथ छोटे बच्चों के साथ लोग जाते हैं और इंजॉय करके आते हैं
-
हिरनी फॉल का कुछ बेहतरीन फोटो