Ayodhya Ram Mandir | अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी पिछले 32 सालों से रामलाल की पूजा अर्चना करते आ रहे

Published by indiadekha.com on

Ayodhya Ram Mandir | अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir | अयोध्या राम मंदिर

Ayodhya Ram Mandir | अयोध्या राम मंदिर  भगवान रामलाला की जन्मभूमि और हिंदुओं का सबसे पवित्र स्थल अयोध्या Ayodhya Ram Mandir जहां पर राम मंदिर का उद्घाटन समारोह 22 जनवरी 2024 को होना तय है इसके लेकर उद्घाटन की सभी तैयारी अभी से ही शुरू की जा रही है रामायण के अनुसार भगवान श्री राम की जन्म इसी जगह हुआ था इसलिए इसे श्री राम जन्मभूमि कहते हैं वर्ष 2024 में जनवरी 22 को रामलाला का जन्मदिन मनाया जाएगा

जी हां इसी जगह एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो की 22 जनवरी को इसका शुभारंभ किया जाना है प्राचीनकाल का माने तो इसी जगह राम जी का मंदिर पहले हुआ करता था जिसे तोड़ बाबर के द्वारा तोड़ दिया गया था  और फिर काफी सालों के बाद यहां पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है

कहा यह भी जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म काल 5115 ईसवी पूर्व हुआ था जो कि द्वापर कल युग में माना जाता है रामायण काल के अनुसार जो भी कहानी हम अपने पूर्वजों से सुनते हैं या टीवी सीरियल में देखते हैं इसी द्वापर युग की कहानी के रूप में हमें चलचित्र दिखाया जाता है आज के इस  लेख में हम बात करने वाले हैं अयोध्या नगरी के बारे में भगवान श्रीराम की जन्म भूमि और भव्य मंदिर बारे में

Ayodhya Nagar  | अयोध्या का इतिहास

अयोध्या का इतिहास रामायण में अयोध्या नगरी सरयू तटके किनारे बसे होने के साक्षात प्रमाण मिलते हैं अयोध्या Ayodhya को पहले उत्तरकोशिला नाम से जानते थे  इतिहासकारों का माने तो कई ऐसे प्रमाण मिले हैं जिसे जिससे अयोध्या  समय जो अयोध्या नगरी  समृद्ध होने के साथ-साथ विशाल थी बड़े-बड़े सड़क सड़क की बगीचे  महल आम के बगीचे और चौराहों का एक विशाल स्तंभ हुआ करता था हर व्यक्ति के घर संपन था रामराज्य हुआ करता था  यहां पर सुंदर नगरी और लंबी सड़के जैसे थी

राम मन्दिर का निर्माण विक्रमादित्य ने करवाया था

आज से एक सदी पूर्व अयोध्या के सम्राट विक्रमादित्य ने उज्जैन की चक्रवर्ती ने इस मंदिर का निर्माण कराया था करने का साक्षात प्रमाण मिलते हैं, उनके अनुसार कुछ चमत्कार दिखाई देने पर वहां के संत योगी ने सम्राट से से बनवाने का आग्रह किया और फिर  बाद में  सम्राट ने यहां पर एक  मंदिर कराया एवं श्री राम जन्मभूमि में श्री राम जी का एक भव्य मंदिर के रूप में निर्माण करवाया

प्राचीन काल में अयोध्या Ayodhya को किस नाम से जानते थे इसका पुराना नाम क्या था

प्राचीन काल का माने तो अयोध्या का प्राचीन नाम उत्तरकोशिला था जिसकी राजधानी अयोध्या थी रामायण के माने तो अयोध्या Ayodhya का प्रथम राजा पवन सूर्य के पुत्र और भगवान ब्रह्मा के वंशज ने की थी और इसके प्रथम शासक जो थे इक्शाकु थे जो वैवस्वत मनु के पुत्र थे

राम मंदिर का भूमि का क्षेत्रफल कितना है

लगभग 156 एकड़ में फैला राम मंदिर जन्मभूमि की ऊंचाई 236 फीट लगभग बताईए जाती है जो मंदिर की ऑफिशल वेबसाइट से पता चलता है और अधिक जानकारी के लिए  मुख्य मंदिर – श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से कर सकते हैं |

22 जनवरी 2024 को होगा  मर्यादापुर्सोतम श्रीराम  जी मंदिर का उद्घाटन

अयोध्या राम मंदिर की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और रामलाला की भव्य मंदिर के लिए लोगों की उत्साहित और अधिक लालसा बढ़ गई इसी बीच में श्री राम जन्मभूमि के मंदिर के लिए पुजारी का भी चर्चा हो रही है इसी बीच ABP न्यूज वेब के में लेख के अनुसार मंदिर में रामलाला  की पूजा अर्चना करने के लिए लगभग 3000 आवेदकों में से 50 चयन हुआ है लेकिन बरसों से पूजा पाठ करते आ रहे हैं मंदिर के पुराने पुजारी जिनका नाम पंडित सत्येंद्र दास जी है उनका क्या कहना है

मंदिर के प्रमुख पुजारी सत्येंद्र दास राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी है और पिछले 32 सालों से रामलाल की पूजा अर्चना करते आ रहे है सत्येंद्र दासजी का चयन 1932 ईस्वी में बाबरी विद्व्हन्स  9 माह पहले से हुआ था उसकी उम्र लगभग 80 वर्ष हो चुकी है परंतु आज भी वह रामलाला पूजा अर्चना करते आ रहे हैं सत्येंद्र दास जी ने बताया कि मेरी रामलाला  की सेवा के कार्यकाल लगभग 3 दशक पूर्ण हो चुकी है और मैं आगे भी करता रहूंगा

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *