भारत के 08 हिल स्टेशन के बारे में जानकारी
सर्दियों का मौसम आते ही सबके मन में एक ख्याल रहता है की इन नए मौसम में कहाँ जाया जाये वैसे में लोग टूर प्लान करते हैं आज इस लेख में Escape the Heat: 10 Breathtaking Hill Stations in India You Must Visit This year 2024 और Top Hill Station India के बारे में जानेंगे तो चलिए सर्दियों मजा लीजिये हिल स्टेशन का और घुमने फिरने का योजना बनाइये लोग अक्सर पसंदीदा नयी जगह जाना पसंद करते हैं तो कुछ लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते हैं साल के अंतिम महीने में सब अपना प्लान कर लेते हैं की किस जगह अपने परिवार के साथ इस नए साल में जाना है
आज के इस लेख में आपलोगों को भारत के रोमांचित जगहों के बारे में बताने जा रहा हूँ आपको आज भारत के 10 Breathtaking Hill Stations in India बेहतरीन हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहा हूँ
Escape the Heat: 08 Breathtaking Hill Stations in India You Must Visit This year 2024
दार्जिलिंग की हसीन वादियाँ Darjeeling tourist Places 2024
चाय बगान का देश और भारत का पूर्व का स्कौटलैंड कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल राज्य की हिस्से में मौजूद दार्जिलिंग एक खुबसूरत टूरिस्ट प्लेस हैं जहाँ हरे भरे पेड़ पोधे एवं चारो तरफ चाय की बगान देखने को मिलता है खुबसूरत प्राकृतिक नजारा का द्रश्य यहाँ की मनमोहक सुन्दरता पर्यटकों को मन मोह लेता है इस हिल स्टेशन में आपको यहाँ पैराग्लाइडिंग,ट्रेकिंग, हाइकिंग जैसे एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं यहाँ पर सबसे मजेदार आपको टॉय ट्रेन का सफ़र लगेगा जो विशेष कर आकर्षण का केंद्र होता है | दार्जिलिंग से जुडी और अधिक जानकारी के visit कीजिये https://darjeeling.gov.in/ जहाँ आप दार्जिलिंग के और अधिक जानकारी ले सकते हैं |
शिमला Shimla, Himachal Pradesh : best time to visit shimla manali for snowfall
यदि आप सर्दियों में घुमने का प्लान कर चुके हैं तो भारत की सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन शिमला के बारे में आप ज़रूर सुने होंगे शिमला एक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं और यहाँ पर snowfall का मजा ले सकता है बर्फ़बारी में लोग शिमला के स्नो फॉल का मजा खूब लेते हैं साथ ही यहाँ कई स्थान हैं जहा आप साईट visit कर सकते हैं जिसमे से चाडविक फॉल्स,कुलुमनाली जाखू मंदिर, लेक जैसे स्थान प्रसिद्ध हैं वैसे तो आप केवल यहाँ की खुबसूरत वादियों को देख के ही खुश हो जायेगे | उसके साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, हाइकिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं। शिमला में सबसे अच्छा समय दिसम्बर से फ़रवरी तक का होता है best season to visit shimla तो आप इन सीजन में शिमला का शैर कर सकते हैं
उतराखंड की रानी खेत Rani khet uttarakhand
बात जब हिल स्टेशन की हो रही है तो उसमे उतराखंड की रानी खेत भी खुबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है इस जगह पर आप मंदिर झील एवं प्रसिद्ध स्थान साथ ही ट्रेकिंग हाइकिंग और पैराग्लाइडिंग भी कर सकते हैं।
- रानी झील
- गोल्फ ग्राउंड
- भालू बांध
- झुला मंदिर
पंचमढ़ी की सैर Panchmadhi Hill station
खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पंचमढ़ी एक खुबसूरत हिल स्टेशन है वैसे तो पर्यटक सालो भर आते रहते हैं परन्तु नई साल में लोग इस स्थान पर काफी संख्या में आते हैं खुबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य,जलप्रपात एवं वन्यजीवों के लिए प्रसिद्ध है आइये जानते हैं कुछ और पर्यटन स्थल के बारे में
- मधुमखी झरना
- पंचमढ़ी हिल्स स्टेशन
- हांड़ी खोह
- पंचमढ़ी झील
- पांच पांडव गुफावों
मसूरी की सैर – Mussoorie Tour
यदि पहाड़ों की रानी और भारत का स्विट्जरलैंड कहने वाले उतराखंड की धरती पर स्थित मसूरी अपने खुबसूरत पहाड़ हरी भरी घाटियाँ और आसपास के अनेक धार्मिक स्थलों की सैर के लिए प्रसिद्ध जगह है यदि आप ट्रेकिंग, हाइकिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचर गतिविधियां के शौक रखते हैं तो आप मसूरी की सैर कर सकते हैं मसूरी में घुमने की कुछ बेहतरीन जगह के नाम जिसे भी आप जान सकते हैं
- मसूरी लेक
- दलाई हिल्स
- झिरीपानी फॉल
- कंपनी गार्डन
Munnar, Kerala:
दक्षिण भारत के पश्चिमी घाट में स्थित मुन्नार भारत के खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है अपने प्राकृतिक सौन्नेदर्य और बड़े भू भाग में फैले चाय के हरी-भरी बागन और वहां की मनमोहक घाटियों और पहाड़ों में ढके बादल पर्हैयटकों को अपनी और खूब लुभाता है । मुनार एक ऐसा tourist places है जो एकदम शांत व्औ वातावरण और मनमोहक प्राकृतिक दृश्य काफी मन को सुकून देता हैं ऐसे में मुन्नार एक अच्छा खुबसुरत पर्यटन है घुमने के लिए उसके साथ मुन्नार में एराविकुलम नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं,
Ooty, Tamil Nadu
तमिलनाडु भारत के उन चुनिन्दा स्थान में से एक है जहा भारत के लम्बे इतिहास मंदिरों, त्योहारों और कला के उत्सव के लिए प्रसिद्ध है। तमिल नाडू के ooty जिसे उधगमंडलम के नाम से भी जानते है | तमिलनाडु के प्रसिद्ध पहाड़ी इलाके जैसे निलगिरी पहाड़ जो की वहां की हिल स्टेशन है | प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक ooty घुमने के लिए आते है , यह अपने खूबसूरत बगीचों, सुंदर परिदृश्यों और नीलगिरी माउंटेन रेलवे, जो कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है, के लिए जाना जाता है। आगंतुक बॉटनिकल गार्डन का पता लगा सकते हैं, ऊटी झील में नाव की सवारी कर सकते हैं या आसपास की पहाड़ियों के लुभावने दृश्य का आनंद ले सकते हैं। अगर बात करें ऊटी में घूमने की जगह ooty me ghumne ki jagah एमराल्ड झील,ऊटी झील,हिरण पार्क,डोड्डाबेट्टा पीक,कलहट्टी झरने जैसे मुख्य जगह जहां आप जा सकते हैं और अधिक OOTY TOURISTM से जुडी जानकारी के लिए तमिलनाडु पर्यटन की आधिकरिक वेबसाइट https://www.tamilnadutourism.tn.gov.in/ जा सकते हैं |
Gangtok, Sikkim
पूर्वी हिमालय में बसा गंगटोक सिक्किम की राजधानी और एक मनमोहक हिल स्टेशन है। भाआप यहाँ से तशी से व्रयू पॉइंट को भी देखने जा सकते हैं साथ ही त के बेहद सबसे उचे स्थान में स्थित एक ऐसा हिल स्टेशन जिसे पूर्वी भारत का हिमालय कहा जाता है जी हाँ बात कर रहे गंगटोक की राजधानी सिक्किम की जो एक खुबसूरत पर्यटन स्थल है गंगटोक आने पर वेदेशो की तरह फिल होता है यहाँ की पारंपरिक स्वादिस्ट वय्जन ह्स्त्शिप के सामान आपको इस हिल स्टेशन में मिल जाती है साथ ही सुरम्य त्सोमो झील के बारे में भी जान सकते हैं
इसे भी पढ़े –ओडिशा में घुमने की जगह Odisha me Ghumne ki Jagah
इस तरह दोस्तों आज के इस लेख में आपलोगों को भारत के 05 हिल स्टेशन के बारे में बताने का प्रयास किया आशा करता हूँ की इस पोस्ट से आप लोगों को कुछ idea लगा हो की इस नए वर्ष आप हिल स्टेशन का चुनाव कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं |